Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|,चेक करे अपना नाम बिहार राशन कार्ड मे ,जाने कितने महीनो का रासन जारी ही चुका है अपने नाम से |APL/BPL RASHAN CARD SUCHI BIHAR ,
राशन कार्ड
राशन कार्ड यहा है राशन का अर्थ लिया है खाने मे काम आने वाला राशन जो गेंहू, चावल ,तेल मसाले आदि सामान उचित मूल्य की दुकान से दिया जाता है इसके साथ राशन कार्ड को आम आदमी के सपरिवार पहचान का आधार माना जाता है साथ ही गरीबी रेखा के नीचे और ऊपर जीवनयापन करने वाले लोगो की पहचान भी रासनकार्ड के आधार पर होती है जैसा की राशनकार्ड धारक के जीवन स्तर को देखते हुये ही अलग अलग रंग का राशनकार्ड बनाया जाता है।Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|
लाल राशनकार्ड BPL परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करते है।
हरे राशनकार्ड APL परिवार जो गरीबी रेखा के ऊपर या लगभग जीवन यापन करते है।
पीले राशनकार्ड अनतोदया परिवार जिनकी कमाई नहीं होती है।
राशनकार्ड के उपयोग क्या है ?
राशन कार्ड के उपयोग की बात करे तो हम जान पाएगे की हमारे जन्म से लेकर हर काम मे राशन कार्ड काम मे आता है जैसे
जब हमे अपने देश के निवाशी होने की प्रामाणिकता देनी होतो राशनकार्ड मांगा जाता है।
जब कोई नल बिजली का कनेक्शन लेना होतो फ़ाइल मे मांगा जाता है।
यहा तक की हॉस्पिटल मे फ्री इलाज लेना है तो भी रासन कार्ड लिया जाता है ।
छात्रवृति पेंशन स्कूल admision मे भी इसका उपयोग होता है।
साथ ही जब हमको पेंट भरने के लिए अन्न की जरूरत हो तो भी इसके जरिये ही अनाज मिलता है।
पासपोर्ट बनवाना हो या निवास प्रमाण पत्र सब मे राशनकार्ड को प्राथमिकता से मांगा जाता है।
बैंक मे खाता खोलने मे।
राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप मे भी काम मे लेते है।
रासनकार्ड बनाने के लिए दस्तावेज़
Rashan Card Banwane मे प्रयोग मे आने वाले अहम दस्तावेज़ इस प्रकार है
आधारकार्ड परिवार के सब सदस्यो का
सब सदस्यो की कलर फोटो
पहचान पत्र
अपने निवाशी होने के जमीन के दस्तोवेज
शिक्षा प्रमाण पत्र
शादी प्रमाण पत्र
वॉटर लिस्ट मे नाम
जॉब कार्ड
बैंक खाता पास बूक
आय प्रमाण पत्र
वार्ड पार्षद का हल्फनामा
Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|
बिहार मे राशनकार्ड की जो लिस्ट है हमारा नाम है नहीं इसको देखने के लिए दिये गयी लिंक पर क्लिक करना है।
इस पर क्लिक होने पर बिहार की राशन कार्ड वाली वैबसाइट पर हम पहुच जाएगे
जब rashan card detail पर क्लिक करेगे तो बिहार राज्य के सभी जिले की लिस्ट हमारे सामने आ जाएगी
इस लिस्ट मे अपने रहने वाले जिले जिसमे हमको अपना नाम देखना है क्लिक कर आगे बढ़ेगे
जिले पर क्लिक करेंगे
जिले की खुलते ही तहसील का चैन करेंगे फिर दुकानदार के नाम आइंगे जिसमे हम अपने पास वाले दुकानदार का नाम select कर लेंगे ।
जैसे ही दुकानदार के नाम पर click करेंगे तो अपने वार्ड के राशन कार्ड धारको के नाम सामने आ जाएंगे
अब हम अपना नाम ढूंढ कर राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे
click के साथ ही हमारे परिवार का राशन कार्ड पूरी तरह नाम सहित सदस्यो वाला दीख जायेगा
इस तरह हम अपने नाम का राशन कार्ड download कर प्रिंट कर सकते है ।
Bihar Rashan Card List Download |नाम देखे|की बात हमारी पूरी हो जाएगी
इस वैबसाइट पर हम अपने राशन कार्ड पर दिये जाने वाले राशन की डिटेल भी देख सकते है