CORONA VIRUS STOP MODEL -जानकारी ही बचाव

CORONA VIRUS STOP MODEL -जानकारी ही बचाव ,covid -19 के infection से बचाने के तरीके

CORONA VIRUS STOP MODEL -जानकारी ही बचाव

कोरोना वाइरस

चीनी शहरो मे जन्म लिया कोरोना वाइरस आज दुनिया भर के देशो के लिए मूशीबत का कारण बना है जिसका विकराल रूप सारे के सारे दुनिया को मिटाने को आतुर हो रहा है क्योकि इनके infection का कारण है जहा भी कोई सतह संपर्क मे आती है वहा पर इनके अवशेष रह जाते है जो जीव विशेष के शरीर मे पहुच कर दो का चार और चार का सोलह बनाते देर नहीं लगती है जो की इसकी इन्फ़ैकशन की विकरालता को दरसाता है ।

  • ये वाइरस आँख ,नाक ,मुंह से सरीर मे प्रवेश कर जाता है जिसका माध्यम बनता है हमारे हाथ
  • जब मुंह मे जाता है तो हमको गले मे खराश खाँशी की शिकायत शुरू हो जाती है ।
  • नाक मे जाने पर जुकाम की शिकायत शुरू हो जाती है ।
  • जैसा की जानकारी मे आया है की शुरू के चार पाँच दिन तक इन्फ़ैकशन मे रोगी को कुछ भी असर नहीं दिखता है ।
  • अगले इन्फ़ैकशन की स्टेज मे रोगी को बुखार आने लग जाता है उसकी प्रतिरिकता भी समाप्त होने लगती है ।
  • अगले पल मरीज के फेफड़े मे काँच चुभन महाशुश होना और शांश लेना भी मुशकील हो जाता है ।
  • मरीज लगभग 35 सेकेंड सांस लेने मे भी तकलीफ मशशुश करने लग जाता है ।
  • इस दशा तक पहुचते पहुचते मरीज जिन सामानो को छु लेता है जैसा की घर के दरवाजे बेड ,खाने पीने के बर्तन आदि भी वाइरस जनित हो जाते है ।
  • जब घर का बाहर का कोई सदस्य इनको छूता है ।
  • तो वो भी कोरोना वाइरस के इन्फ़ैकशन का शिकार हो जाता है ।

कोरोना के इन्फ़ैकशन के स्टेज

जिस तरह से हमारे मानव जीवन मे भी स्टेज होती है जैसे मानव जनम लेता है तो वो बालक होता है फिर कॉलेज जाने वाला युवा फिर काम करने वाला गृहस्थी अंत मे बूढ़ा हो जाता है इशी तरह से कोरोना भी तीन स्टेज के जरिये जनमानस को अपने इन्फ़ैकशन का शिकार बना रहा है जैसे इसको हम एक उदाहरण से समझ सकते है ।

  • पहली स्टेज :जब कोई विदेश से यात्रा करके देश मे कोरोना वाइरस से infected होकर आ गया है ।
  • जब infected रोगी को हवाई अड्डे पर हिदायत दी जाती है की आप हमको अपना फोन नमबर दे
  • आप लगभग दस दिनो तक अपने घर मे ही सबसे अलग थलग रहेगे
  • लेकिन वो घर मे सबसे घुल मिल जाता है । लापरवाही रखता है । इसको कोरोना की दूसरी स्टेज कहते है ।
  • इसमे पता लग जाता है की रोगी के सम्पर्क मे कितने लोग आए
  • जिनको हॉस्पिटल ले जा इलाज किया जा सकता है ।

कोरोना वाइरस की तीसरी स्टेज

अब बारी आती है की कोरोना की तीसरी स्टेज क्या है जिसको हल्ला सारे जहा मे हो रहा है की अगर देश मे मरीज कोरोना की तीसरी स्टेज मे चला जाएगा तो उसको रोक पाना या पहचान पाना नामुमकिन है ।

कोरना वाइरस का अंत का तरीका

इन सभी बातो को अगर पूरी तरह से अपना लिया जाये तो कोरोना महामारी को एक दूसरे में फैलने से रोका जा सकता है थोड़ी सी समझदारी से हम अपनी और अपने आस पास के लोगो की जान माल की रक्षा कर सकते है किसी ने सही कहा है की जान है तो जहाँ है।

दक्षिणी कोरिया ने कोरोना का अंत किया

कोरिया जैसे देश ने अपने यहा पर इन्फ़ैकशन की जांच के ज्यादा और एक घंटे मे रिपोर्ट देने वाले लेब खोले

पोस्ट ओफिस जमा योजना

साथ ही बाए हाथ का अपने कामो मे प्रयोग का संदेश अपने नागरिकों को दिया जिसके कारण उनको न कोई लोक डाउन करना पड़ा है और लगभग कोरोना का infection भी समाप्त कर दिया है ।

कोरोना वाइरस से संबन्धित सरकारी मदद पाने के लिए क्लिक करे

Pm Awas Yojana suchi

CORONA HELPLINE HERE CLICK

CORONA VIRUS STOP MODEL -जानकारी ही बचाव

कोरोना की लहर

जैसा की जाइनेटिक जानकारी से दुनिया के वैज्ञानिको ने बताया है की कोविड वाइरस -19 के कई रूप सामने आए है ।

जैसा की यूरोप मे जो रूप सामने आया है उसके जरिये लाखो लोगो को कुछ ही डीनो मे अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा है जिससे दुनिया कोरोना के इस रूप से डर गयी है । कोरोना के बचाव को भारत ने कर दिखाया है जैसा की दुनिया भर मे चर्चा हो रही थी की वेक्सीन के बिना किशी भी देश को कोरोना से बचना मुमकिन नहीं है लेकिन हमारे भारत देश के उच्च प्रशासनिक प्रबंधन से ही कोरोना की दर देश मे लगातार घट रही है ।

कोरोना की अब CORONA VIRUS STOP MODEL -जानकारी ही बचाव को अपना कर जैसा देश के सभी लोगो ने कर दिखाया है की किशि भी रोग की दावा न होने के बाद भी सही उपाय से रोका जा सकता है ।

ब्रिटेन मे CORONA VIRUS STOP MODEL -जानकारी ही बचाव

बड़े विकसित देश होने के बाद भी ब्रिटेन मे अब कोरोना की दूसरी लहर आ गयी है वह भी बड़ी ही भयानक बताई जा रही है ।

जिसके कारण ब्रिटेन से आने जाने वाले सभी हवाई जहाजो पर रोक लगा दी गयी है । भारत ने विमान सेवा को अब बंद कर दिया है ।

कोरोना ऑक्सीजन समस्या

जैसा की भारत देश में अब अधिकतर मोते भी कोरोना इन्फ़ेक्सन के कारण हो रही है जैसा की जानकारी में आया है की मौतों का कारण आजकल ऑक्सीजन कमी बन रही है जिससे आमजन को हॉस्पिटल में परेशानी आ रही है।

सरकार भी अपने स्तर पर अधिक से अधिक प्रयास कर रही है जैसा की देखने में आ रहा है की ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री के पास अभी अधिक मात्रा ऑक्सीजन बनाने की सुविधा देने का काम भी किया जा रहा है। साथ- साथ अधिक जल्दी से ऑक्सीजन हॉस्पिटल तक पहुंच सके उसके लिए वायुसेना के विमान का उपयोग किया जा रहा है। प्रत्येक राज्य को आवशयकता के अनुसार ऑक्सीजन के सिलेंडर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

आमजन अधिक से अधिक 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पेड़ जैसा की तुलसी और पीपल है को लगाकर कर भी कोरोना के इन्फ़ेक्सन को रोकने की पहल कर सकते है।

जिससे कोई भी व्यक्ति अधिक ऑक्सीजन मिलने के कारण कोरोना से संघर्ष कर सकेगा। कम ऑक्सीजन मिलने से कोरोना इन्फ़ेक्सन जो बढ़ रहा है वो भी घटेगा।

कोरोना वेक्सीन

देश के वैज्ञानिको ने एक बड़ी पहल की है की अब कोरोना वायरस के इन्फेक्शन को रोकने के लिए कोरोना वेक्सीन बना ली गयी है जिसको देश के सभी नागरिको को लगाया जा रहा है।

सबसे पहले वृद्ध लोगो को लगाया जा रहा है इसके बाद युवाओ को लगाया जा रहा है। जिसके कारण अब covid -19 के कारण होने वाले इन्फेक्शन को रोकने में मदद मिल रही है रेमेडीवेयर नमक इंजेक्शन को देश ही नहीं विदेशो में भेज कर जनमानस की महामारी से बचने में मदद की जा रही है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर के आ जाने के बाद भी बड़े स्तर पर अब उधोगो में ऑक्सीजन गैस बनायीं जा रही है।

जिससे की हॉस्पिटलों में अधिक से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर की पूर्ति की जा सके।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *