6 महीने फ्री मिलेगा गेंहू चावल -Free Rasan Yojana ,मुफ्त रसन योजना आमजन है तो जाने कोरोना का असर
फ्री भोजन योजना
जैसा की हम देखते है की कोई भी जीव हो चाहे वो मानव हो या मवेशी सबको अपनी भूख को शांत करने के लिए भोजन की जरूरत होती है । इसके लिए समय समय पर भोजन को खाना होता है । इसके लिए मानव जाति अपने भोजन को लेने के लिए पैसो का आदान प्रदान करती है । इसके अलावा भोजन सबको मिल पाये इसके लिए सरकार भी समय समय पर योजनाओ को चलाकर आमजन तक भोजन को पहुचाती है जिसके सरकारी भोजन वितरण कहते है । 6 महीने फ्री मिलेगा गेंहू चावल -Free Rasan Yojana
फ्री भोजन योजना का नाम हमने सुना है जब कोई भी योजना के जरिये भोजन को बाटा जाता है ।
जब चाहे कोई श्रेणी विशेष को रियायत के रूप मे भोजन को बाटा जाता है या फिर आपातकाल मे सबको
कोई भी समूहिक आपदा के समय मे देश की सरकारे अपने नागरिकों को फ्री भोजन देती है
जैसा की आम आदमी को समय समय पर खाना उपलब्ध करने नेतिक जिम्मेवारी स्थानीय प्रसासन की
हो जाती है जैसा की जब आमजन को बाढ जैसे हालत होने पर भोजन के पेकेट पहुचाये जाते है तो सेना की मदद से हर आम खास को सुरक्षित स्थानो पर भी पहुचाया जाता है । 6 महीने फ्री मिलेगा गेंहू चावल -Free Rasan Yojana
इसके अलावा कोई भी नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर होता है .
उसको कम दामो मे अन्न और अन्य वस्तुए देते है
जैसा की हमने सुना होगा की बीपीएल परिवारों को 2 रुपए किलो चावल ,
गेंहू जैसे ,मिट्टी तेल जैसा समान भी मिल जाता है ।
ममता मुफ्त गेंहू चावल योजना
अब जैसा की देश मे बड़ी महामारी फ़ेल रही है जिसको हम कोरोना वाइरस के नाम से जानने लगे है की
किस तरह से देश के सभी हिस्सो मे सभी जिलो मे ये फ़ेल चुकी है । जिसके कारण देश मे रेल सेवा को भी बंद कर दिया गया है साथ ही युद्ध स्तर पर सरकार ने तैयारी कर ली है । 6 महीने फ्री मिलेगा गेंहू चावल -Free Rasan Yojana
जैसा की ममता सरकार ने आम आदमी की कमाई नहीं होने के कारण
छ महीने तक गेंहू और चावल मुफ्त मे देने की घोषणा की है ।
इसका मतलब है की कोरोना बीमारी के चलते आम आदमी को रोजगार नहीं मिल रहा है ।
इस कारण उसके सामने अपने परिवार का जीवनयापन करना मुश्किल होता जा रहा है
उसका रसन भी समाप्त हो रहा है ।
एसे मे पश्चमी बंगाल की सरकार ने हर आम आदमी को
नि शुल्क राशन देने की घोषणा कर दी है ।
ताकि लोकडाउन के कारण जिन परिवारों का रोजगार छिन गया है ।
उनको अपना भोजन लेने मे कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
इस योजना का लाभ आमजन को मिल है जिससे उसको आसानी से भोजन मिलने लगा है। अब जैसा की लगभग एक साल बाद कोरोना की दूसरी लहर आ गयी है जिसके कारण अब सरकार ने फिर से फ्री गेंहू हर महिने देने की घोषणा की है।
जिससे की खाद्य सुरक्षा से जुड़े हुए लोग आसानी से घर पर मजदूरी न मिलने पर भी खाना बना कर खा सके।
आर्टिकल का उद्देश्य
इस आर्टिकल के जरिये बताया गया है की आमजन को कैसे कैसे मिलेगा गेंहू और चावल इसके साथ ही किन लोगो को मिल पाएगा ये सुविधा का लाभ की जानकारी देने और समझने का प्रयास किया है ।
जिससे की सरकार के जरिये दिलाई जा रही मद्द आमजन के पास आसानी से पहुच सके और इस संकटकाल मे आमजन की मद्द हो सके ।