5000 रुपए मजदूर लाभ योजना दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई,मजदूर सहायता 5000 रुपये का शुरू हुआ आवेदन -बड़ी खबर ,ऑनलाइन अप्लाई दिल्ली मजदूर सहायता 5000 रुपए वाला आवेदन
प्रवाशी मजदूर (Pravaashi Majdur)
जब भी मजदूर का नाम आता है एक मासूम चेहरा सामने नजर आ जाता है जैसे चाहे वो
कोई निर्माण श्रमिक हो क्यो न तो या कोई खान मे काम करने वाला श्रमिक जो बिना धूप छाव को देखे तपस्वी की तरह चुपचाप लगा रहता है।दुनिया के घरो को बनाने के लिए जिसमे लोग अपना जीवन सुकून से गुजारा सके आजकल इयान भवन निर्माण श्रमीको को contruction worker नाम दिया है जो हमको अपने सपनों के घर को बनाकर देते है।
जब से देश मे लोक डाउन हुआ है तब से खुले दिहाड़ी मजदूरो का रोजगार छिन गया है साथ ही उनके गुजारा करने के लिए खाने और रहने के लिए परेशानी हो रही है ।
पीएम गरीब कल्याण योजना
ऐसी योजना जिसके जरिये गरीबो को आपातकाल जैसे की महामारी या प्रकृतिक आपदा मे
मदद दी जाए पीएम गरीब कल्याण योजनाओ मे आती है इस योजना मे समस्त वर्ग को सहायता पहुचाई जाती है।जैसे की मजदूर हो या किसान या हो बुजुर्ग व्यक्ति या फिर महिला जैसा की अबकी बार भी किया गया
पीएम गरीब कल्याण योजना से किसानो को 2000 रुपए की किस्त सीधे खातो मे भेज दी गयी
इस योजना से ही गरीब परिवारों को गेंहू /चावल और दाल आदि दिया गया ।
विकलांग और पेन्सन धारको को भी 1000-1000 रुपए की सहायता दी गयी
महिलाओ को भी 500-500 रुपए की तीन किस्त दी जा रही है ।
इसके अलावा फ्री उज्जवला गैस वालों को भी तीन गैस सिलेन्डर दिये गए
मजदूरो को भी 1000 -1000 रुपए की सहायता गयी है।
दिल्ली मजदूर सहायता 5000 रुपए योजना
जैसा की देश की राजधानी जो अपने देश का दिल कही जाती है यहा पर मजदूरो को विशेष
सहायता देने का मन सीएम केजरीवाल ने बनाया है जिसके लिए श्रम विभाग मे पंजीकृत श्रमिक या जिस्न निर्माण कार्यो से जुड़े श्रमिकों के पास पंजीकरण है जिनके खाते अपने रजिस्टेशन फोरम से जुड़े है उनको 5000 रुपए की लोक डाउन मे सहायता देने की घोषणा की है।
इस योजना लाभ को श्रमिक अब भी पंजीकरण करके ले सकते है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 15 मई को कर दिये है लेकीन इस आवेदनो को 25 मई 2020 तक करना अनिवार्य है।
इस आवेदन को करने के लिए मजदूर के पास मजदूरी करने का प्रूफ होना चाहिए साथ ही अन्य दस्तावेज़ जो की इस प्रकार है।
आवेदन के साथ लगाने वाले दस्तावेज़
नियोक्ता प्रमाण पत्र यानि मजदूर ने जिस मालिक के पास काम किया उसके जरिये काम करने का घोषणा पत्र
मजदूर का आधारकार्ड , फोटो पहचान पत्र या कोई पास पोर्ट जैसे फोटो पहचान पत्र
आयु को प्रमाणित करने के लिए पेनकार्ड या जन्म प्रमान पत्र या दस्वी की अंक तालिका
मजदूर का खुद का मजदूरी करने का घोषणा पत्र
निवास प्रमाण पत्र
बैंक पास बूक या पोस्ट ऑफिस का बचत खाता
समस्त डोकोमेन्ट मे नाम आदि साफ सुथरा अंकित होना चाहिए ताकि अपलोडिंग करने पर कोई भी
जानकारी छिपी न रह पाये जिसके कारण मजदूर का फोरम रिजेक्ट हो जाए
ऑनलाइन आवेदन मजदूर सहायता 5000 रुपए योजना दिल्ली
सबसे पहले मजदूर को अपने फोरम को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा जिसके लिए
दिल्ली सरकार की E -District delhi पर जाएगे जिसका लिंक क्लिक करेगे
इसमे होम पेज पर New User नामक ऑप्शन खुल जाएगा जिसमे अपने आधार कार्ड के नमबर से अपनी यूजर आईडी बन जाएगी
इस तरह इसमे जैसे जैसे प्रोसेस करेगे मजदूर को अपना नाम पता जन्म तिथि आदि भरना होगा ।
इसके बाद मजदूरो को अपने मांगे गए डोकोमेंट को एक एक करके
pdf या jpg के रूप मे upload करना है।
चुकी डोकोमेंट के अपलोड होने मे कई बार फ़ाइल खुलती नहीं है।
तो उनको अपलोड कर खोल कर भी देख लेना है ।
साथ ही फोरम के बैंक अकाउंट नमबर और ifsc code को भरना है।जिससे की मिलने वाली लाभ राशि मजदूर के खाते मे जा सके ।
इस तरह से दिल्ली मजदूर सहायता योजना 5000 रुपए के आवेदन को सबमिट करके पंजीकरण नमबर ले लेना है और कार्ड का प्रिंट आ जाए तो उसको भी ले लेना है ।
चुकी सभी फोरम के मांगे गए सभी तथ्य महत्वपूर्ण है इसलिए एक जानकारी युक्त व्यक्ति से ही अपना आवेदन को ऑनलाइन करवाए ताकि गलती होने की संभावना न रहे ।