500 रुपये दूसरी किस्त जन धन खातो मे जमा की जानकारी, जनधन खातो मे 4 मई को आएगी 500 रुपये की दूसरी किस्त किन खातो मे जानकारी
Pm जन धन खाता योजना
500 रुपये दूसरी किस्त जन धन खातो मे जमा की जानकारी : जैसा की पीएम जनधन खातो मे कोरोना लोकडाउन समय मे पीएम गरीब कल्याण योजना
के जरिये महिला जनधन खातो मे 500-500 रुपए तीन महीने तक भेजने की घोषना की गयी जिसकी पहली किस्त 500 रुपए अप्रैल महीने मे जमा करा दी गयी इसके साथ ही बीपीएल महिलाओ को फ्री उज्जवला योजना मे भी तीन सिलेन्डर देने की घोषण की गयी है इसके साथ ही किसानो को भी पीएम किसान सम्मान निधि की 2000 रुपए की किस्त दी गयी है बैंक के खातो मे डाइरैक्ट ट्रान्सफर ऑर्डर के जरिये
- पीएम जन धन खाता योजना क उद्देश्य ही आम जन को
- सरकारी सहायता को शिधे आम जन के हाथ मे देना है।
- इशीलिए पीएम जनधन योजना को साल 2014 मे शुरू किया गया जिसमे बिना पैसे के भी खाता खोला गया।
- ये कहे की पीएम जनधन बैंक बचत खाता ऐसे गरीब लोगो का भी
- मात्र आधार कार्ड और फोटो के जरिये ही खोला गया।
- जिसमे एक गवाह के जरिये ही आमजन का बिना कोई आनाकानी के खाता खोला जाता है।
योजना जैसा की केंद्र सरकार के जरिये चलाई जा रही है जिससे हर राज्य के निवासी को लाभ होना तय हो गया है। सबको बैंक में आसानी से खाता खोले जाने से आमजन भी अपना खुद का पैसा भी बैंक में सुरक्षित रखने लगे है।
पीएम जनधन योजना
बैंक मे बचत खाता खोलेने की इस योजना मे आमजन सरकारी वैबसाइट के लिंक पर क्लिक करके पीएम जनधन खाता खोलने का हिन्दी फोरम को download कर सकते है।
इसके साथ ही अगर हम चाहते है की पीएम जाना धन योजना का फोरम इंग्लिश मे मिल जाए तो इसके लिए क्लिक करे दोनों फोरम एक जैसे ही है।
- इस फोरम मे बचत खाता खोलने वाले का एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो को चिपकाना है।
- योजना मे सभी सरकारी बैंक खाता खोल सकते है इसलिए फोरम पर बैंक का नाम नहीं लिखा होता है।
- इस फोरम मे आवेदक को अपना नाम पता भरना होता है।
- साथ ही एक नॉमिनी (उत्तराधिकारी ) का नाम भी देना होता है।
- शादी होने न होने की जानकारी व परिवार मे आश्रितों की जानकारी भी देनी होती है।
- साथ अपना मोबाइल नंबर देना है अगर नरेगा जॉब कार्ड के नमबर है तो वो भी भरना होता है।
- अपने आधार कार्ड के नमबर को भी साफ साफ भरना होता है।
- साथ ही अपने व्यवसाय की जानकारी भी देनी होती है ।
- चुकी ये बचत खाता योजाना सभी सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाती है।
- इसमे सालाना होने वाली आय का ब्योरा भी देना होता है।
- इस योजना मे बचत खाता खोलने के लिए फोरम मे एक शपथ भी लेनी होती है।
- जो जानकारी फोरम भर दे रहे है वो सब सही है।
- किसी भी बैंक से ओवरड्राफ्ट या ऋण नहीं लिया है की जानकारी भी देनी होती है।
- दो स्थान पर आवेदक को हस्ताक्षर या अगुंठा लगाना होता है।
इस तरह के खाता खुलने से अब सीधा सीधा आमआदमी के बैंक खाते में सरकारी योजना की राशि आने लगी है जिसके कारण आम आदमी को भी योजना का लाभ होने लगा है।
पीएम जनधन खाता योजाना मे अगुंठा कोनसा लगेगा
पीएम जनधन खाता फोरम मे हस्ताक्षर /बाए /दाये अगूठे का निशान अब हम जानेगे
जिसका उपयोग भी किसी भी एटीम मशीन से पैसा निकालने में कर सकते है। जैसे जैसे आमआदमी को इस योजना की जानकारी हो रही है सभी अपना बैंक में निः शुल्क खाता खुलवा रहे है।
मेसेज के मोबाइल में जाने से अब आसानी से जानकारी भी हो जाती है की हमारे बैंक खाते में पैसा जमा हो रहा है या नहीं।
इस तरह पीएम जन धन खातो मे 500 रुपए की किस्त आएगी जो की सरकारी डाइरैक्ट फ़ंड ट्रान्सफर ऑर्डर के जरिये किया जाना है। बैंक मे जो पैसा डाला जाएगा बताए गए नियम के अनुसार ही डाला जाएगा।
इस आर्टिकल के जरिये पीएम जन धन खातो मे डालने वाली पीएम गरीब कल्याण योजना की दुसरी किस्त 500 रुपए की जानकारी दी गयी जिसमे बताने और समझने का प्रयास किया गया है की सरकारी अजेंशी खातो मे पैसे किस तरह से डालेगी और वो पैसा वापस नहीं लिया जाएगा
जिससे की लोग लोक डाउन मे बिना वजह घर से बाहर ना निकले अगर आपको इस आर्टिकल की जानकारी अच्छी लगे तो इसको शेयर करे ताकि आम आदमी आसानी से लोकडाउन का पालन कर सके।