5 लाख का लोन किसानो को -अगर किसान है तो देखे -Breaking News ,किसान लोन योजना ,जमीन खरीद किसान लोन योजना

लोन
किसानो को समाया समय पर सरकार लोन योजनाओ के जरिये लाभ देती सहती है जैसा
की किसानो को आय का कम भाग मिल पाता है कभी कभी मोसम के कारण भी किसानो की फसल बेकार होने से नुकसान हो जाता है तो कभी कम भूमि के कारण अधिक पैदावार नहीं हो पति है जिसके कारण किसान की इनकम कम रहती है जिसको बढ़ाने के लिए ही सरकार ने किसानो को जमाईं की खरीद करने पर लोन देने की योजना बनाई है । जिसके जरिये किसान आसानी से बैंक से लोन ले कर खेती के लिए लोन ले सके ।
सरकार का खेती का दायरा बड़ाने के लिए किसानो को जमीन खरीदने के लिए लोन देने की योजना बनाई है जिसको जमीन लोन के नाम से जाना जाता है ।
क्या क्या नियम है किसानो को जमीन के लिए ऋण लेने के लिए ।
- किसानो के पास जमीन है या नहीं इसकी जरूरत नहीं है केवल किसान का पंजीकरण ग्राम पंचायत मे होना चाहिए
- किसान अगर सीमांत किसान है उसके पास शिचित या असीचित भूमि है तो भी खेती की जमीन को खरीदने के लिए
- किसान जमीन लोन उन किसान किसानो को भी मिल जाएगा जिनके पास असीचित भूमि पाँच एकड़ से कम है ।
- जिन किसान के पास सिचित भूमि 2.5 एकड़ है उनको भी भूमि लोन मिल जाएगा ।
- पीएम किसान सम्मान निधि का लोन लिंक क्लिक here
किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना
जैसा की आजकल किसानो को मात्र 14 दिन मे किसान क्रेडिट कार्ड बैंक बबनाकर दे रही है जिसमे सबसे पहली बात है की किसान का किसान सम्मान निधि मे पंजीकरण होना चाहिये ।
- किसान सीमांत किसान होना चाहिये ।
- साधारणतया किसान जिसका पहले से कोई लोन बकाया न हो उसको जमीन लोन मिल जाता है ।
- किसान को पीएम किसान योजना के अनुसार बिनाब्याज के तीन लाख की राशि मिलती है
- पीएम किसान सम्मान निधि 3 लाख लोन योजना -PM KISAN 3 LAKAH SCHEM 2020
किसान जमीन लोम योजना
इस योजन का लोन मुख्यतया स्टेट बैंक के जरिये दिया जाता है किसान को लोन योजना के अनुसार बताना होता है
- किसान है जो एक सीमांत किसान है ।
- उसके पास शिचित भूमि 2.5 एकड़ से कम है या सिचित भूमि है जो 5 एकड़ है ।
- किसान पर किशि भी लोन का बकाया नहीं होना चाहिये ।
- बैंकदस साल के लिए लोन देती है । जिसको किसान को किस्त देनी होती है ।
- किसान एक साल मे शिचित भूमि की किस्त देना शुरू करता है ।
- दो साल मे अशिचित भूमि की किस्त देनी होती है ।
- भूमि लोन की राशि केवल 85 % तक ही मिल पाती है ।
- एसबीआई टोल फ्री 1800 11 22 11
किसानो को लोन पर सबसिडी योजना
जो किसान अपना लोन समय समय पर चुका देते है उनको सरकारी बैंक सबसिडी योजना के अनुसार 3% तक की छुट भी देते है । किसान अपनी फसल का बीमा कराते है उनका फसल खराब होने पर लोन भी माफ कर दिया
जाता है जिसके कारण किसान अपनी भूमि पर दुबारा फसल बोने का प्रयास कर पाता है ।