Advertisement

31000 रुपए मिलेगे किसानो को -करे ऑनलाइन अप्लाई -Pm Kisan

Advertisement

31000 रुपए मिलेगे किसानो को -करे ऑनलाइन अप्लाई -Pm Kisan,किसान योजना 31000 रुपए -अगर किसान है तो जाने बड़ी खबर

किसानो को राहत

31000 रुपए मिलेगे किसानो को -करे ऑनलाइन अप्लाई -Pm Kisan :किसान देश की

Advertisement

अहम कड़ी है क्योकि किसान ही अन्न उगाकर सबका पेट भरता है किसान की लोक डाउन होने से फसल भी खराब हो गयी अब किसानो की मदद करने का अच्छा अवसर था इसलिए पीएम गरीब कल्याण योजाना से जहा आम जन को राशन ,पेन्सन ,गैस सिलेन्डर दिया

  • वही किसानो को भी पीएम किसान सम्मान निधि मे मिलने वाली 2000 रुपए की किस्त दी है ।
  • जिससे की किसान को राहत मिल सके अब हमारे सरकारे चाहती है ।
  • की किसानो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले जिससे उनके जीवन मे खुशहाली आ सके
  • और किसानो का जीवन स्तर भी
  • 31000 रुपए मिलेगे किसानो को -करे ऑनलाइन अप्लाई -Pm Kisan
  • Narega Job Card List 2020-नरेगा जॉब कार्ड सूची

ऊपर उठाया जा सके। इसलिए पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के जरिये किसानो को 31000 रुपए मिलेगे

इस योजना का लाभ किसान को कैसे मिलेगा और कैसे फोरम को अप्लाई करना है जानेगे सारी बाते

Advertisement

12000 रुपए मिलते है किसानो को जाने बडी योजना -Pm Kisan Yojana

वजीफा योजना 2021 -Scholarship 2021

मुख्य मंत्रीकृषि आशीर्वाद योजना

इस योजना को किसानो के हिट के लिए चलाया गया है इसके जरिये किसानो को 25000 रुपए की बड़ी सहायता मिलती है कैसे मिलती है ये सहायता जानकारी लेते है

Advertisement
  • लघु सीमांत किसानो के लिए ही इस योजना को चलाया गया है ।
  • इस योजना का लाभ किसान को 2019 से 2022 तक चार साल के लिए ही दिया जाएगा
  • किसान को इस योजना के जरिये प्रति एकड़ के हिसाब से 5000 रुपए तक का अनुदान सरकार देती है।
  • अधिकतम पाँच एकड़ भूमि धारक ही इस योजना का लाभ ले सकते है यानि की 25000 रुपए पा सकते है।
  • अब तक इस योजना के जरिये 13.60 लाख किसानो को 442 करोड़ रुपए खातो मे भेजे जा चुके है।
  • योजना का लाभ किसान के पंजीकृत होते ही डाइरैक्ट फ़ंड ट्रांफर के जरिये सीधा खाते मे जमा कर दिया जाता है।

योजना मे किन दस्तावेज़ की जरूरत है

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना मे शामिल होने के लिए सबसे पहले तो झारखंड का निवाशी होना अवशयक है।

  • किसान के पास आधारकार्ड होना चाहिए
  • खुद का बैंक बचत खाता भी होना चाहिए
  • खेती वाली भूमि के दस्तावेज़ किसान के नाम होने चाहिए
  • किसान का निवास प्रमाण पत्र भी उस गाँव का होना चाहिए

ऑनलाइन कृषि आशीर्वाद कैसे करे

31000 रुपए मिलेगे किसानो को -करे ऑनलाइन अप्लाई -Pm Kisan
  • इस योजाना मे आवेदन करने के लिए झारखंड की वैबसाइट जिसका लिंक HERE
  • जिससे आप मुख्य वैबसाइट पर पहुच जाएगे
  • अब Search पर क्लिक करके किसान अपनी जानकारी भरकर योजना मे पंजीकृत हो सकता है
  • यदि किसान ने आधारकार्ड या बैंक खाते से पंजीकरण सफलता पूर्वक कर लिया है।
  • इस बात की जानकारी भी वैबसाइट पर आवेदन की स्तिथि से कर सकते है।
  • इस योजाना का आवेदन वैबसाइट पर मोबाइल App से भी किया जा सकता है।

6th किस्त Pm Kisan jari

किसान को 31000 रुपए कैसे मिल पाएगे

किसान के लिए साल 2018 के दिसंबर महीने मे देश के सभी राज्यो के किसानो को 2000-2000 रुपए की किस्त योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि नाम से जारी किया था

यानि की साल मे किसान को 6000 रुपए देने वाली पीएम किसान योजना सभी लघु किसानो के लिए चलायी गयी थी

  • इस योजना मे सभी लघु और सीमांत किसानो को जोड़ने का उद्देश्य लिया गया है
  • जैसा की देश मे 14 करोड़ किसान है जो लघु किसान है जोड़ना है जिनमे से लगभग 9 करोड़ किसान जुड़ चुके है ।
  • जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि मे कोई भी किसान आय कर दाता नहीं होना चाहिए
  • साथ ही सरकारी नोकरी से दस हजार पेन्सन पाने वाला किसान भी इस योजना के योग्य नहीं है।
  • न कोई सरकारी नोकरी वाला किसान जैसे वकील , टीचर , डॉक्टर बाबू इसमे अप्लाई कर सकता है।
  • किसान अपने आधार कार्ड ,भूमि डोकोमेंट ,बैंक खाते से ही किसान मोबाइल App से इसमे पंजीकृत हो सकता है।
  • जिसके बाद किसान को सालाना 6000 रुपए जो की प्रति चार महीने मे 2000 रुपए के रूप मे मिल जाते है।

किसान को कुल लाभ

चुकी किसान को 6000 रुपए पीएम किसान सम्मान निधि से मिल जाते है और अगर किसान झारखंड का निवासी है तो 5000 रुपए एकड के हिसाब से मिलते है

  • जब किसब के पास पाँच एकड़ भूमि है तो 25000 रुपए साल का मिल जाएगा
  • इस तरह छ हजार और 25000 रुपए को जोड़ने पर कुल 31000 रुपए हो जाएगे
  • जिससे किसान को इन योजनाओ से कुल लाभ राशि जो उसके खाते मे साल मे आएगी 31000 रुपए हो जाएगी ।

लाभ मिलने से न चुके किसान

किसान जैसा की भोला भाला होता है जिसको ज्यादा जानकारी नहीं होती है इसलिए किसान को अपना बैंक खाता आधार कार्ड और पेन कार्ड से लिंक कर लेना जरूरी है इसके लिंक हुये बिना पीएम किसान सम्मान निधि के 6000 रुपए और मुख्य मंत्री आशीर्वाद योजना के 25000 रुपए नहीं आएगे

Advertisement

अत किसान को जरूरी है की वो अपने बैंक खाते को आधार कार्ड और पेन कार्ड से लिंक करने के लिए बैंक मे अपने आधार कार्ड और पेन कार्ड की फोटो कॉपी को खुद के दस्तखत करके बैंक मे जमकर दे और बैंक अधिकारी से खाता लिंक करने की भी जानकारी ले ले

31000 रुपए मिलेगे किसानो को -करे ऑनलाइन अप्लाई -Pm Kisan

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल से किसानो को जानकारी देने का एक प्रयास किया गया है की किसान किस तरह से अपना 31000 रुपए पाने का आवेदन को ऑनलाइन कर सकते है किस तरह ऑनलाइन डोकोमेंट लगेगे

क्या क्या कारवाही होगी नहीं होगी की जानकारी देने का प्रयास किया है जिससे की समय रहते किसान आवेदन कर सके और इस योजना का लाभ ले सके ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *