Advertisement

1.60 लाख का लोन एक फोरम भरकर -अगर आप किसान है जाने बड़ी खबर

Advertisement

1.60 लाख का लोन एक फोरम भरकर -अगर आप किसान है जाने बड़ी खबर,किस योजना से मिलेगा लोन 3 %की ब्याज पर

1.60 लाख का लोन एक फोरम भरकर -अगर आप किसान है जाने बड़ी खबर

लोन योजना

लोक डाउन के चलते न जाने कितने ही उधोग बर्बाद हो गए कितने श्रमिकों को अपने रोजगार से हाथ धोना

Advertisement

पड गया है अब आगे का काम धंधे का या खेती बाड़ी का गणित कैसे सम्हाले जैसे की अब तक जो विचार विमर्श कर बात सामने आई वो है की सबको एक लोन की जरूरत है जो की उनको रुकी हुई चाल को एक ताल दे सके

इसके लिए हमको बैंक या साहूकार का मुंह देखना पड़ता है अब बात करे लोन लेने की तो किशी न किशी तरह की गारंटी लेकर ही बैंक या साहूकार उधार देते है।

  • अब चुकी मजदूर और किसान तो फसल के खराब हो जाने के कारण
  • लोक डाउन मे पूरी तरह पटरी पर आ चुका है।
  • अब किसान कैसे बैंक को अपने लिए पैसा लोटने की गारंटी दे।

किसान लोन योजना

जैसा की भारत देश किसानो का देश कहा जाता है जिसमे बड़ा छोटा कारोबार भी इससे हु जुड़ा है जैसा की कृषि की उपज से ही उनको कच्चा माल मिलता है।

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकृत किसानो को एक बड़ी सहायता दी जा रही है जैसा की लगभग 9 करोड़ लघु किसान पंजीकृत हो चुके है इस योजना मे औए लगभग 18000 करोड़ रुपए किसानो को उनके खातो मे दिये जा चुके है 2000-2000 रुपए के रूप मे ।

  • पीएम किसान योजना मे पंजीकृत किसानो को अब किसान क्रेडिट कार्ड का भी लाभ दिया जा रहा है।
  • जैसा की किसानो को केवल 14 दिन मे केसीसी का कार्ड बनाकर दे दिया जाएगा
  • अब इस किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन भी 1.60 लाख का दिया जाएगा किसान को
  • जिसमे ब्याज देर 9 % है लेकिन 2 % की सबसिडी किसान को मिलेगी
  • साथ ही किसान अगर तय समय सीमा मे अपनी किस्त अदा कर देता है तो 4% छूट भी मिल जाएगी
  • इस तरह से किसान जो की पीएम किसान योजना मे रजिस्टर्ड है
  • मात्र 3 % की दर से ही ब्याज देना पड़ेगा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

इस योजना को किसानो के लिए चलाया गया है जिसके लिए हर किसान को pmkisan.gov.in पर ही अपने लघु किसान होने का फोरम भर्ना है पंजीकरण करना है।

  • जब किसान पीएम किसान सम्मान निधि मे रजिस्टर्ड हो जाता है तो
  • पोर्टल पर दिये केसीसी का फोरम download कर सकता है।
  • केसीसी का फोरम इस लिंक पर क्लिक कर ले सकता है ।
  • जिसमे किसान को अपने आधार कार्ड ,बैंक खाता , जमीन के डोकोमेंट को लगाकर
  • फोरम को भर कर बैंक मे जमा करना होता है।
  • साथ अपने जरिये बोने वाली फसल का ब्योरा भी देना होता है।
  • जिसका सर्वे बैंक कर्मी करते है लेखपाल पटवारी भी इस सर्वे का हिस्सा है।
  • सर्वे को सही आपये जाने पर किसान को किसान लोन सरकारी बैंक दे देता है।
  • इस लोन के लिए किसान अपने गाँव के किशी भी सरकारी बैंक मे संपर्क कर सकता है।

1.60 लाख का लोन एक फोरम भरकर -अगर आप किसान है जाने बड़ी खबर

Advertisement

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये बताया गया है की किस तरह से किसान को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये लोन मिल सकता है कैसे ले सकता है

किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जिसके जरिए उसका कैसे केसीसी बन सकता है

की जानकारी देने का प्रयास किया है

  • किसान को सरकार के जरिये दिये जाने वाले लोन के बारे मे बताना
  • किसान क्रेडिट कार्ड से किसान 1.60 लाख तक का लोन
  • कैसे ले सकता है की जानकारी देना ।
  • इस योजना का लाभ लघु किसान कैसे ले की भी जानकारी दी गयी है ।

loan जानकारी के लिए सबसे बड़ी खबर है जिससे आसनी से लोन मिल सकता है किसानो ,किसान किसी भी फसल को बड़ा लोन मिलने पर लगा सकते है जिससे बड़ा लाभ ले सकते है जिससे उनकी आय भी बढ़ेगी और उनकी आर्थिक दशा का स्तर भी बढेगा l

सरकार की इस पहल से किसानो को बड़ा लोन मिल पायेगा और उनका बड़ा लाभ भी अर्जित हो पायेगा जिससे किसानो बड़ा जोखिम भी ले पायेगा देश के लगभग 70 % किसान अभी भी कम से कम कीमत की फसल ही बो रहे है जिससे उनका लाभ भी अब तक कम ही मिल पा रहे है l

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *