Advertisement

फ्री गैस सिलेन्डर योजना -Pm Uajjawala Yojana

Advertisement

फ्री गैस सिलेन्डर योजना -Pm Uajjawala Yojana, तीन फ्री गैस सिलेन्डर योजना ,ujjwala yojana

गैस योजना

भारत मे स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन का नारा देश मे दिया गया है जिसके तहत सभी को एलपीजी गैस

Advertisement

का प्रयोग करना अनिवार्य करने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है जिसको नाम दिया गया है फ्री गैस सिलेन्डर योजना -Pm Uajjawala Yojana जिसको 1 मई 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने योजना को शुरू किया यह योजना को धुआ रहित ग्रामीण भारत की योजना माना गया है।

  • साल 2019 तक 5 करोड़ गरीब परिवारों को इस योजना मे शामिल करने का उद्देशय बनाया है।
  • जिसमे महिलाओ को जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे है आसानी से फ्री गेस योजना मे जोड़ा गया है।
  • इस योजना से प्रदूषण को रोकने और पेड़ो को कटाई होने से रोकने की भावना को बल मिलेगा

पीएम उज्ज्वला योजना की विशेषता

इस योजना की बड़ी विशेषता है जो की इस प्रकार है।

  • आर्थिक मामलो की मंत्री मंडलीय समिति (cce) ने अगले तीन साल के लिए 8000 करोड़ की मंजूरी दी है।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना बीपीएल परिवारों के लिए 5 करोड़ एलपीजी कनेकसन ,1600 रुपए की वितीय सहायता के साथ प्रदान करेगा ।
  • ये कनेकेशन महिलाओ के नाम से ही जारी किया जाता है।
  • साल 2016 मे इसको जारी किया गया
  • पीएम उज्जवला योजना का फोरम download करने के लिए क्लिक करे

पीएम उज्जवला योजना का फोरम कैसे भरे

कोई भी योजना हो उसका फोरम भरना होता है उसके बाद डिपार्टमेन्ट विशेष के जरिये भरे गए फोरम का सत्यापन किया जाता है जिससे की पता चल सके की जो भी आवेदन करने वाला व्यक्ति है उस योजना के लाभ लेने वालों की श्रेणी मे आता है की नहीं ।

Advertisement
  • इस योजना मे आवेदन करने के लिए महिला का राशन कार्ड होना चाहिए
  • साथ मे उसका आधार कार्ड भी होना चाहिए
  • महीला का बैंक खाता मोबाइल नंबर से और आधार से जुड़ा होना चाहिए
  • महिला का एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो भी होना चाहिए
  • इस फोरम को हिन्दी मे download करने के लिए क्लिक करे
  • इस फोरम को भर कर पास की गेस एजेंशी मे जमा करना होता है।
  • गैस एजेंशी फोरम मे महिला की योग्य होने की जांच कर फ्री गैस योजना के तहत उपलब्ध करा दिया जाता है।

कोई भी गैस अजेंसी पर उज्ज्वला गैस योजना का आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है लेकिन गैस अजेंसी के स्त्यापन करने के बाद आवेदन करने वाले को फ्री गैस का कनैक्शन दिया जाता है ।

इसके लिए आवेदन करने वाले को सीधा सीधा गैस अजेंसी के ऑफिस अपने ओरिजनल दस्तावेज़ (डोकोमेंट्स ) लेकर जाना होता है ।

पीएम फ्री गैस योजना

जैसा की देश मे कोरोना के संकट के चलते हुये 21 दिन का लोक डाउन कर दिया गया है जैसा की आम आदमी के सामने अपने घर को चलाने का संकट पैदा हो गया है जिसके कारण पीएम गरीब कल्याण योजना मे आम लोगो को तीन महीने का फ्री रासन देने और तीन माह तक फ्री गैस सिलेन्डर देने की घोषणा की गयी है।

Advertisement

इस फ्री गैस योजना मे केवल उन महिलाओ को ही शामिल किया गया है जिन्होने पहले से ही पीएम उज्जवला योजना मे अपना रजिस्टेसन किया हुआ है।

  • क्या है तीन सिलेंडरों की पूरी योजना
  • इस योजना मे महिला को हर महीने एक एलपीजी सिलेन्डर यानि 14.2 किलो का दिया जाना है।

फ्री सिलेन्डर कैसे मिलेगा

महिला को हर महीने एक 14.2 किलो का या पाँच किलो का गैस सिलेन्डर दिया जाना है जिसके लिए राहत कोश के जरिये महिला के बैंक खाते मे प्रति माह एक गैस सिलेन्डर की रीफ़ील करने की राशि डाली जाएगी

  • इस राशि को बैंक खाते से निकाल कर अपनी गैस एजेंशी मे जमा कर देना है।
  • जिनके जरिये एलपीजी का गैस सिलेन्डर लाभार्थी को दे दिया जाता है।
  • इस योजना मे महीने का 14.2 kg का केवल एक ही cylendar दिया जाएगा
  • इशी तरह से लगातार तीन महीने तक उज्जवला योजना मे मिलेगे
  • जो महिला गरीब रेखा या न्यूनतम आय की श्रेणी मे नहीं है उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • मुफ्त गेंहू ,चावल ,गैस योजना की पूरी जानकारी
  • फ्री गैस सिलेडर डिलिवरी टोल फ्री न 1800 26666 96

फ्री उज्जवला ऑनलाइन फोरम क्लिक HERE

इस पर क्लिक करके हमारे सामने फोरम आ जाएगा जिसमे मोबाइल नंबर और ईमेल को डालकर जेनरेट ओटीपी करने पर मोबाइल पर OTP आयेगा जिसको डालकर भी ऑनलाइन चेक कर सकते है की आप पीएम उज्जवला योजना मे रजिस्टर्ड है की नहीं

फ्री गैस योजना मे प्रति महीने एक सिलेन्डर के पैसे महिला के बैंक खाते मे आएगे अत महिला के आए हुये गैस रीफ़ील के पैसो को गैस एजेंशी मे देने पर ही सिलेन्डर मिलेगा ।

योजना जिनको जाने क्लिक करके

उज्जवला योजना 2.0 ऑनलाइन रजिस्टेशन

http://64.227.176.89/%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a5%88%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-pm-uajjawala-yo/

जैसा की भारतीय महिलाओ को पहले भी फ्री गैस सिलेन्डर दिये गए जिसको लक्ष्य पूरा होने के बाद बंद कर दिया गया अब उज्ज्वला योजना 2.0 को फिर से चलाया गया है ।

जिसकी जानकारी हम अपने आर्टिकल से देने जा रहे है जैसा की हम जानते है की हमारा देश गांवो का देश है जिसमे महिलाए साधारणतया लकड़ी से जलने वाले रसोई के चूल्हे पर परिवार का खाना बनाती है । जिससे वनो का तेजी से विनाश किया जा रहा था जिसके कारण जो महिला खाना बनाती उसका स्वास्थय भी खराब हो रहा था साथ मे प्रदूषण चूल्हे के धुवा के कारण बढ़ता जा रहा है ।

Advertisement

घर की महिलाओ को बड़ा लाभ देते हुये अबकी बार गैस कनैक्शन के साथ मे गैस चूल्हा भी फ्री दिया जा रहा है जिससे की कोई भी महिला बाजार से चूल्हा लेने मे असमर्थ रहती उनको भी अब उज्ज्वला गैस कनैक्शन मिलने से कोई भी परेशानी नहीं आ पाएगी ।

उज्जवला योजना 2021 की शर्ते

अब तक पहली उज्जवला योजना से गरीब महिलाओ को 8 करोड़ गैस कनैक्शन दिये जा चुके है अब उज्ज्वला कनैक्शन 2.0 के जरिये महिलाओ को गैस कनैक्शन के साथ सिलेन्डर के साथ चूल्हा भी दिया जा रहा है ।

इस योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला को जिन शर्तो का पालन किया जाना है वो इस प्रकार है ।

  • गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओ को उज्जवला योजना 2.0 का लाभ मिल पाएगा ।
  • महिला की आयु 18 साल से अधिक होना जरूरी है ।
  • महिला ही खाना बनाती है इसलिए महिला विशेष के नाम से ही गैस कनैक्शन जारी किया जाता है ।
  • महिलाओ के स्वास्थय को सही बनाए रखने के लिए बड़ी पहल की गयी है ।
  • महिला का आधार कार्ड लेकर pmujjwalayojana.com पर रजिस्टेशन किया जा सकता है ।
  • योजना मे आवेदन करने के लिए आस पास की किसी भी एजेंसी के ऑफिस जाकर निः शुल्क आवेदन किया जा सकता है ।
  • उज्जवला योजना 2.0 मे आवेदन करने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है ।
  • किस किस एजेंसी मे आवेदन करना की जानकारी भी pmujjwalayojana.com पर उपलब्ध है ।
  • इस योजना को twiter पर भी बताया गया है ।

अप्लाई ऑनलाइन गैस कनैक्शन

अभी तक हम बात कर रहे थे की गैस कनैक्शन के लिए एजेंसी के ऑफिस जाना पड़ता है लेकिन ऑनलाइन अप्लाई हम अपने घर से ही कर सकते है ।

इसके लिए दिये गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टेशन के लिए आगे बढ़ा जाता है । जिसके बाद हमारे सामने ऑप्शन आता है की आपके पास रेगुलर conection है या उज्ज्वला कनैक्शन के लिए अप्लाई करना है ।

  • लिंक खुलने पर उज्ज्वला योजना की शर्ते हमारे सामने आ जाती है जो इस प्रकार है show
  • इसमे सबसे पहले ये बताया जाता है की आप आवेदन कर्ता महिला 18 साल की है ।
  • जंगल के एरिये के निवासी है जो एससी ,एसटी या विशेष बीपीएल श्रेणी मे आती है ।
  • मुझे पहले से कोई भी गैस का कनैक्शन जारी नहीं किया गया है ।
  • सभी की सभी शर्तो पर राइट क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलता है ।
  • इसके बाद हमारे पास डिस्ट्रीबूतर का नाम या लोकेशन के अनुसार एजेंसी का नाम search करना होता है ।
  • जब हम लोकेशन को ओके कर देता है तो हमारे सामने state ,district ,ditributar का नाम डालने का ऑप्शन आ जाता है ।

जिसमे अपनी सारी जानकारी भरकर ओके करनी होती है यानि की अपनी आधार कार्ड व राशन कार्ड जैसा सभी अनिवार्य डोकोमेंट को लगाना होता है ।

जिसके बाद संबन्धित एजेंसी आवेदन कर्ता के डोकोमेंट की जांच करके उज्ज्वला योजना मे मिल रहे फ्री गैस कनैक्शन को जारी कर देती है और चुकी अब इस योजना मे गैस सिलेन्डर के साथ साथ फ्री गैस चूल्हा भी दिया जा रहा है ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *