सभी को मिले 2500 रुपए देखे लिस्ट मे नाम जानकारी,covid-19 अनुग्रह राशि
कोरोना राहत योजना
देश हो या विदेश सब जगह अब केवल कोरोना महामारी ने हाहाकार मचाया है जिसके कारण अब मजदूर हो या मालिक वर्ग सबकी जेब खाली हो चुकी है जिसके कारण सब को किशि न किशि रूप मे सरकार सह्यता दे रही है जैसा की covid-19 वाइरस की वेकसींन भी बनाने का प्रयास जारी है जिसके कारण वाइरस का अंत हो पाएगा सरकार क्या क्या राहत दे रही है ।सभी को मिले 2500 रुपए देखे लिस्ट मे नाम जानकारी
- 2500 रुपए का मजदूरो के खातो मे भेजा जाना
- ये मजदूर वर्ग कोनसा है जिनको 2500 रुपए की सहायता दी गयी जानकारी दी जाएगी
- साथ ही कैसे जान पाएगा मजदूर वर्ग की उनके खाते मे राशि आ गई है या नहीं ।
- मजदूरो के अलावा भी किनको 2500 रुपए की राशि भेजी जाएगी खातो मे जानेगे ।
2500 रुपए पाने वाले लाभार्थी लिस्ट
कोरोना का जो सबसे अधिक असर हुआ है वो है दिहाड़ी मजदूर वर्ग जीनका काम धंधा बंद हो गया लोक डाउन के कारण जिनके सामने रोजी और रोटी का बड़ा संकट आ गया कोरोना की महामारी के कारण लगाने वाले लोक डाउन से इसलिए केंद्र और राज्य सरकारो ने बड़े ही सार्थक कदम उठाए और हमारे आम जान को कभी गेंहू चावल दाल दी गयी सभी को मिले 2500 रुपए देखे लिस्ट मे नाम जानकारी
तो कभी उनको उज्जवला योजना मे गैस भरने के लिए जन धन खातो मे पैसा भेजा गया
- अब जैसा की राजस्थान सरकार ने मजदूरो को 2500 रुपए भेजे है ।
- बीपीएल परिवार जो गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन का रहा है ।
- श्रमिक जो श्रम विभाग मे पंजीकृत है उनको लाभ मिलेगा ।
- अंतयोदया योजना के लाभार्थी साथ मे विधवा महिला जिनको भी लाभ दिया जाएगा ।
- गरीब असहाय रिक्शा चालक को भी सहायता दी जायेगी
- निरीश्रित वर्ग को भी सरकार 2500 रुपए का लाभ दिया जाएगा ।
योजना से कैसे मिलेगा लाभ
योजना का लाभ राजस्थान सरकार के जरिये लाभार्थी के खातो मे भेजा जाता है ।
ये लाभ राशि 2500 रुपए की लाभार्थी के खातो मे डीबीटी के जरिये भेजा जाता है । यानि की योजना से जुड़े लाभार्थी के खातो मे लाभ राशि डाइरैक्ट फ़ंड ट्रान्सफर तकनीक के जरिये भेजी जाती है ।
- योजना के लाभ की जानकारी मोबाइल पर आए हुये
- मेसेज से पता लग जाती है ।
- राजस्थान सरकार ही इस योजना का लाभ देती है इसलिए यहा के निवाशी लाभ ले सकते है
- योजना लाभ को दो किस्तों मे भेजा जा रहा है ।
- पहली किस्त मे 1000 रुपए का लाभ मिलता है ।
- दूसरी किस्त के रूप मे 1500 रुपए का लाभ मिलता है ।
कैसे जानेगे की लिस्ट मे लाभार्थी कोण है तो इसके लिए हमको जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा ।
कोविड -19 अनुग्रह लिस्ट कैसे निकाले
कोविड -19 वाइरस के कारण आमजन परेशा है इसलिए चुने हुये गरीब लोग जैसा की बीपीएल और मजदूर जो की पंजीकृत है को लाभ योजना मे शामिल किया गया है ।
- लाभ योजना की लिस्ट को जन सूचना पोर्टल से निकालेगे
- जिसमे हम दिये गए लिंक पर क्लिक करेगे
- जिसमे जैसे ही क्लिक करेगे तो हमारे सामने एक नया विंडो ओपेन होगा

अब दिखाये अनुसार जिला चुनेगे इसके बाद मे हम जैसा की शहर मे रहते है तो शहरी क्षेत्र चुनेगे यदि गाँव मे रह रहे है तो ग्रामीण को चुन लेगे इसके बाद नगर निकाय और केच्प कोड को भर खोजे पर क्लिक करेगे ।

इसके बाद मे अगला पन्ना सामने आएगा जिसमे सारे शहर की लिस्ट सामने आ जाएगा
- जिसमे वार्ड के अनुसार लोगो का नाम आ जाएगा
- जैसा की वार्ड लिस्ट जिसमे हम रह रहे है को निकालनी है ।
- इसके लिए अधिक जानकारी पर क्लिक करेगे जिसके बाद हमारे सामने लाभार्थी की नाम की लिस्ट आ जाएगी ।
कोविड -19 लाभ लिस्ट मे अपना नाम चेक करे
कोविड -19 अनुग्रह के नाम की लिस्ट निकाल लेने के बाद जब हम अपने वार्ड की लिस्ट देखेगे तो हमारे सामने आने वाली लिस्ट मे नाम इस तरह से होगा जिससे हमको लाभ की जानकारी मिल जाएगी

- जिसका नाम लाभार्थी मे है तो लिस्ट मे उसके मुखिया का नाम पिता का नाम ,पत्नी का नाम सामने आ जाएगा
- अब आगे लिस्ट मे देखने पर सामने लाभार्थी के बैंक खाता संखाया के तीन अंतिम अक्षर भी मिल जाएगा
- इस लिस्ट मे लाभ राशि 2500 रुपए सामने लिखी आ जाएगी ।
- 6 th Kist Pm Kisan Samman Nidhi Jari News
इस तरह से हम जान जाएगे की लाभार्थी का क्या नाम है जिसको कोविड -19 अनुग्रह की राशि 2500 रुपए उसके खाते मे भेज दी गयी है साथ ही लाभार्थी के खाते मे पैसा भेजे जाने का मेसेज भी मोबाइल पर भेज दिया जाता है ।
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट राजस्थान -Pmay List 2019-20
- Salary of Civil Officers and How much do IAS, IPS, and IFS Officers Earn?
- FC Barcelona Faces UEFA Disciplinary Action: Possible Champions League Suspension, Report Suggest
- Sustainable Fashion The Redefining Styles With Eco-Friendly Choices
- दो किलो गैस चोरी सिलेंडर से बड़ी खबर
सभी को मिले 2500 रुपए देखे लिस्ट मे नाम जानकारी
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये आम जान को जानकारी मिल पायेगी की की किस तरह से आमजन अपने मिलने वाले पैसो की जानकारी देख पाएंगे साथ ही लाभ ले पाएंगे सरकार जरिये चलाई गयी योजना का
लिस्ट देखकर भी उनको जानकारी हो जाएगी की उनको लाभ मिलने की लिस्ट में नाम है की नहीं जिससे आसानी से मिलने वाली राशि उनको पता पढ़ जायेगा। समय रहते वे इस राशि का भी उपयोग कर पाएंगे।