शुभ शक्ति योजना लाभ कैसे मिलेगा -SHUBH SHKTI YOJANA HOW ?

शुभ शक्ति योजना लाभ कैसे मिलेगा -SHUBH SHKTI YOJANA HOW ?,शुभ शक्ति योजना ,बेटी 55 हजार योजना ,श्रमिक बेटी योजना ,श्रमिक बेटी शादी योजना ,श्रमिक कन्या योजना ,

भारत देश मजदूरो के रूप मे जाना जाता है प्राचीन काल से ही भारत मे बड़े बड़े कारखाने और लघु उधोग चल रहे थे यहा तक की शाह जहा ने आगरा का ताजमहल बनवाकर देश की कला जिसको स्थापत्य कहते है सारी दुनिया के आगे युगो युगो की मिशाल कायम कर दी जिसके कारण भारत के कारीगर दुनिया मे जाने पहचाने लगे जैसा की ये श्रमिक भवन का निर्माण करते है इसलिए इनको

एक नाम दिया गया श्रमिक श्रमिक कहा जाने वाला सामान्य मजदूर आजीवन जी तोड़ मेहनत करता है अपने जीवन का सारा समय दूसरों के मकानो यानी घरो को निर्माण करते करते ही पूरा कर देता है क्योकि सुबह से शाम तक मेहनत के बाद भी वह मात्र दो वक्त की रोटी ही कमा पाता है ।

उसके परिवार का पालन पोषण अच्छी तरहसे हो नहीं पाता है यहा तक की उनके असंगठित रहने के कारण उनका कोई प्रोवाइडेड फ़ंड (पीएफ़एफ़)भी नहीं जुट पाता है ऐसे मे मजदूरो को अपने बच्चो को पढ़ाना और उनकी शादी करना सम्भ्व नहीं हो पाता है इसलिए सरकारो ने समय समय पर काफी योजनाए चलायी है ।

शुभ शक्ति योजना

http://64.227.176.89/मानव-अधिकार-आयोग-शिकायत-क/

जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो जाता है की शुभ =अच्छा ,शक्ति = नारी जिनको सयुक्त कर बनाया गयी ये योजना विशेष रूप से श्रमिक की कन्याओ को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से बनाई गयी है जिसके अनुसार भवन व अन्य सनिरमाण श्रमिकों की दो बेटियो के लिये चलायी गयी है जिसमे उनकी शिक्षा ,व्यावसायिक या कोशल विकास प्रशिक्षण ,शादी मे सहयोग के लिये चलायी गयी है ।

जिसमे दो बेटियो तक को 55-55 हजार की सहायता राशि दी जाती है । ये योजना 1 जनवरी 2016 को सरकार ने चालू की है । इस योजना का लाभ लेने के लिये क्या योग्यता होनी चाहिये उशी की बात हम बिन्दुवार करते है ।

शुभ शक्ति योजना लाभ कैसे मिलेगा -SHUBH SHKTI YOJANA HOW ?
शुभ शक्ति योजना लाभ कैसे मिलेगा -SHUBH SHKTI YOJANA HOW ?

ONLINE FORM LINK श्रम

शुभ शक्ति योजना के फार्म भरने के लिये आवश्यक डोकोमेंट्स लिस्ट

इस योजना का लाभ केवल श्रमिक ही ले सकते है इसलिए श्रमिकों को एक अलग से कार्ड श्रम विभाग के जरिये बनवाया जाता है।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *