विधवा पेन्सन खाते मे आ गयी कैसे जाने Mobile से

विधवा पेन्सन खाते मे आ गयी कैसे जाने Mobile से,विधवा पेन्सन लिस्ट मे अपना नाम देखे ,Vidhva Pensan check account

पेन्सन योजना

कैसे मिलती है पेन्सन क्या है पेन्सन योजना इस सबकी जानकारी हमने अपने समाजिक सुरक्षा पेन्सन योजना के आर्टिकल

मे जानकारी दे दी है जैसा की सबको पता है की कोरोना वाइरस की महामारी के चलते हुये सारे देश मे 21 दिन का लोकडाउन कर दिया गया है जिसमे सबसे पहले ये बात सामने आई की गरीब लोगो का खर्चा कैसे चलेगा जिससे की वो आसानी से अपना अपना घर रहते हुये लोकडाउन का पालन कर सके साथ ही उसके सामने दाना पानी की समस्या न रहे विधवा पेन्सन खाते मे आ गयी कैसे जाने Mobile से

इसके लिए पीएम गरीब कल्याण योजना मे गेंहू चावल के साथ पेन्सन वालों को भी अतिरिक्त 1000-1000 रुपए की पेन्सन देने की बात कही अगले तीन महीन।

  • पीएम गरीब कल्याण योजना मे पेन्सन डालना चालू हो गया
  • अब कैसे जाने की हमारे बैंक मे पेन्सन आ गयी है की नहीं
  • इसके लिए सबसे पहले हमको PFMS की सरकारी वैबसाइट लिंक HERE पर
विधवा पेन्सन खाते मे आ गयी कैसे जाने Mobile से
विधवा पेन्सन खाते मे आ गयी कैसे जाने Mobile से
  • क्लिक करेगे तो हमारे पास know your payment आ जायेगा
विधवा पेन्सन खाते मे आ गयी कैसे जाने Mobile से
विधवा पेन्सन खाते मे आ गयी कैसे जाने Mobile से
  • इस पर क्लिक करने पर हमारे सामने जो पन्ना खुलेगा उसमे बैंक का नाम के शुरू के अक्षर् लिखने पर
  • बैंक का पूरा नाम आ जाएगा उसके नीचे account नंबर दो बार डालने होगे
  • अब catch के ऑप्शन मे जो abcd और गणित के अक्षर भर देगे
  • अंत मे search करेगे तो सामने नो record आयेगा तो समझ ले की
  • अभी भी बैंक खाते मे कोई भी पेन्सन नहीं आयो है।

जाने बैंक खाते मे पेन्सन आने का

जैसा की SEARCH क्लिक करने पर NO RECORD FOUND आया तो हमारी कोई पेन्सन नहीं डाली है । जानकारी मे आ जाएगा

इस तरह से पेंसन के बारे में हम बैठे जानकारी ले सकते है और दुसरो की पेंसन जानकारी बता सकते है।

अन्य योजनाए जाने क्लिक करके

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये आसानी से जान सकते है की किस तरह से विधवा पेन्सन आने या नहीं आने की जानकारी आसानी से कर सकते है

जिससे घर पर ही सारी की सारी जानकारी पायी जा सकती है इस प्रोसेस को फॉलो करके आम आदमी भी इस तरह से लाभ ले सकता है बताए गए तरीके को जानकर ।

इस आर्टिकल के कारन पेंसन पाने वाला आसानी से अपने मोबाइल में ही जान सकता है की किस जानकारी मिल पाएगी।

पेंसन नहीं आयी है इसका पता भी समय रहते चल जाने से आसानी से पेंसन लेने वाला सम्बंधित विभाग में अपनी समस्या को पता कर सकता है।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *