Advertisement

वजीफा योजना 2021 -Scholarship 2021

Advertisement

वजीफा योजना 2021 -Scholarship 2021,स्कॉलर शिप योजना ,छात्रवृति योजना ,सरकारी स्कालरशिप योजना ,सरकारी वजीफा ,sc,st,obc scholarship 2021

वजीफा

http://64.227.176.89/बुढ़ापा-पेन्सन-कैसे-ले-2020-old-age-pensan-gethow/

देश में अनेको तरह की भौगोलिक परिस्थितिया होने के कारण अनेको समुदाय के लोग रहने के कारन अनेको तरह किओ बोली भाषा का उपयोग किया जाने लगा।

Advertisement

देश के स्वतंत्र होने के बाद सबका समान रूप से विकास हो और सबको सामान शिक्षा का अवसर मिले इसके लिए सविधान निर्माताओं ने एक गरीब से गरीब छात्र को भी बड़ी से बड़ी शिक्षा मिल पाये। इस भावना को देखते हुए आमजन के बालको को आर्थिक सहयता देने का मन बनाया और इस योजना को नाम दिया गया वजीफा योजना। जिसका लाभ देश के सभी जाती धर्म और समुदाय को ामय समय पर जो उस योजना के दायरे में आते है।

वजीफा देने के कारण

वजीफा देने का सबसे बड़ा कारण है जैसा की हमारे सविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर भी एक दलित वर्ग से ही निकल कर आये उन्होंने देखा की आम समाज में असख्य प्रतिभावान बालक है जो आसानी से थोड़ी सी आर्थिक मदद मिलने पर देश और समाज को बड़ी बड़ी उपलब्धि दिला सकते है साथ ही खुद भी अपने वर्ग विशेष को समाज की मुख्य धारा में जोड़ सकते है।

आवश्यकता है उनको एक वजीफा देने की जिसकी मदद से वे आसानी से बड़े से बड़ा डिग्री ले सकते है। जो उनको अपने गरीब परिवार में नहीं मिल पाती है।

Advertisement

स्कॉलरशिप के प्रकार

  • सामाजिक न्याय व् अधिकारिता से मिलने वाली
  • अल्पसख्यक विभाग से मिलने वाली
  • श्रम विभाग से मिलने वाली
  • मुख्य मंत्री योजना
  • भारतीय जीवन बिमा से मिलने वाली
  • विभिन्न संस्थाओ से मिलने वाली

सामाजिक न्याय व्अधिकारीता विभाग

http://www.sje.rajasthan.gov.in/ http:///

प्रत्येक राज्य में सरकार ने दलित पिछड़े लोगो के बच्चो को मदद देने के लिए एक विभाग की स्थापना की गयी है।

जिसको एक निश्चित प्रकिया के तहत गरीब छात्रो की सहायता के लिए बजट दिया जाता है जो sc,st ,ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग ) sbc ( विशेष पिछड़ा वर्ग )

के छात्रो की पहचान कर की वो किस क्लास में और कितने खर्चे पर पढ़ रहे है के अनुसार आर्थिक सहायता के रूप

Advertisement

में मदद उपलब्ध करायी जाती है जिसमे एक वजीफा योग्य छात्रो तक ही पहुचे इश्के लिए सबसे पहले शिक्षा देने

वाली संस्थाओ का पंजीकरन विभाग के जरिये किया जाता है जो इश बात को स्पष्ट करती है की छात्र विशेष उनकी

संस्था में क्लास में पढ़ रहा है ।

शिक्षा की प्रमाणिकता करने के बाद छात्र को अपना आवेदन पहले ऑफ लाइन करना होता है जिश्मे उशको कुछ

डोकोमेंट बनवाने होते थे जैसे की जो docoment

छात्र को जरुरत के अनुसार लगाने या बनवाने होते वो इस प्रकार है ।

जाति प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र -जो जिले के तहशीलदार के जरिये बनया जाता है जो इश बात को प्रमाण करता है की
  • लाभ लेने वाला छात्र सम्बंधित जाति विशेष का है और सरकार के जरिये मिलने वाला लाभ सही जाति या
  • संबधित दलित को ही मिल रहा है ।

निवास प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र -जो जिले के नगर परिषद् के जरिये बनाया जाता है जिसके जरिये छात्र विशेष के
  • उस क्षेत्र में निवास करने का प्रमाणीकरण करता है जिशके जरिये वो विभाग विशेष को अपने वहा निवास
  • करने का प्रमाण देता है।

आय प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र -जो गाँव या शहर के सरकारी पदों या पद विशेष पर निर्वाचित होते है के जरिये यह
  • प्रमाण
  • किया जाता है की आवेदक की आय समस्त श्रोतो से इतनी है जिशके अंतर्गत वह सरकार से आर्थिक मदद लेने
  • का अधिकार रखता है
  • पहचान पत्र -जो फोटो सहित होता है जिश्मे छात्र की सही सही नाम ,पिता ,निवाश की जानकरी दी होती है
  • बैंक बचत खाता -बैंक में छात्र का बचत खाता होता है जो इश बात को प्रमाणित करता है की मिलने
  • वाला लाभ उस आवेदन करने वाले छात्र को ही मिल रहा है।

समाज कल्याण के टोल फ्री नंबर 1800 -180-6127

वजीफा  योजना 2021 -Scholarship 2021
वजीफा योजना 2021 -Scholarship 2021

विभाग ने अपने टोल फ्री नंबर जारी कर रक्खे है ताकि छात्र विशेष को कोई भी समस्या का निवारण यानि जानकारी से संबन्धित किया जा सके ताकि वो आसानी से योजना का लाभ ले सके और अपनी पढ़ाई जारी रख सके ये नंबर जयपुर के मुख्यालया के है जिस पर एक custumer care का अधिकारी बैठता है जो सभी समस्या यानि ऑनलाइन फोरम मे क्या क्या दिक्कत आ रही है उसका निवारण किया जा रहा है ।

Advertisement

ताकि गरीब और कम जानकार छात्र भी वजीफा योजना का पूरा पूरा फायदा उठा सके ।

समाज कल्याण की online form प्रक्रिया

जब लगा की दूरस्थ संस्था और छात्र ईश योजना का लाभ लेने मे तथा आवेदन की पूर्ति मे काफी परेशानी होती है तो विभाग ने स्कॉलर्शिप के आवेदन ऑनलाइन लेना शुरू कर दिया और जल्द से जल्द छात्रों को वजीफा मिल जाए ईश प्रक्रिया को और अधिक से अधिक शुधार किया जा रहा है जैसे की

भामाशाह का चलन

जैसे की छात्र का जल्द से जल्द सत्यापन हो जाए की छात्र विशेष फला समुदाय या जाती से संबद्ध रखता है के लिए परिवार का एक योजना के जरिये समुदाय या जाति का व योग्य होने या न होने का प्रमाणीकरण कर दिया जाता है । जिशसे छात्रो को वजीफा देने या जांच करने मे कोई दिक्कत नहीं आती है ।

ONLINE FORM

स्कॉलर शिप का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक बाते

जो छात्र फॉर्म भर रहा है उसके DOCOMENT होने चाहिए

  • सबसे पहले उशकी माता का भामाशाह कार्ड बना हो जिशमे उसका नाम आधार्कार्ड के नम्बर ,मोबाइल नंबर और बैक खाता नंबर के साथ में जुड़ा होना चाहिए नाम के अक्षर की स्पेलिंग आधार्कार्ड और भामाशाह और भरे जाने वाले scholarship फॉर्म में एक समान होना चाहिए जिशशे की मिसमेच जैसी समस्या ना आये और फार्म तुरन्त पास हो जाये।

जाति प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र जो की नया और साफ सुथरा होना चाहिए ताकि स्केनिग के समय कोई गलती ना हो अधिकारी को आसानी से जाति दिख जाये।

निवास प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र जो छात्र के उस राज्य में निवासी होने का प्रमाणित करता है भी होना चाहिए

बैंक खाता

  • बैंक खाता नेशनल यानि सरकारी बैंक मे खाता होना चाहिए जो भी आधार से लिंक किया हुआ और चालू हालात में होना चाहिए।
  • नहीं तो उसकी आने वाली वजीफा राशि वापस चली जाती है।

पिता मृत्यु प्रमाण पत्र

आयकर प्रमाण पत्र

  • आयकर प्रमाण पत्र अपने पिता नहीं होने की स्थिति में आयकर माँ की फोटो सहित नोटेरी किया और दो सरकारी पद के डॉक्टर या मान्य अध्यापक से गवाही प्रमाणित होना चाहिए की आप न्यूनतम आय वाले व्यक्ति है जो छात्रवृति लेने के हक़दार है साथ में अपने गाँव या परिचित के हस्ताक्षर भी उस पर पहचान कर्ता की मोहर के निचे पुरे नाम पते सहित होने चाहिए जो ये प्रमाणित करेगे की आप उस गाँव के निवासी हो।
  • पिता के जीवित होने की दशा में पिता का ही फोटो लगवाकर नोटेरी सहित आय प्रमाण पत्र बनवाए।
  • आय प्रमाण पत्र फॉर्मेट 2021 क्लीक

गैप प्रमाण पत्र

  • गैप प्रमाण पत्र जैसा की आप ने पढाई के बीच कोई गैप यानि दो क्लासों के बीच पढाई छोड़ी होतो स्टाम्प पर नोटेरी प्रमाणित गैप प्रमाण पत्र तहशील से छात्र को अपने नाम का बनवाना होता है जिश्मे उसको बीच में पढाई न करने के दोरान किये गए कार्य का उल्लेख करना होता है साथ ही अपने चरित्र यानी कोई केश आदि न लगे होने का भी बताना होता है।

फीस रशीद

  • फीश रशीद जिश क्लास में छात्र पढ़ रहा है वहा के शिक्षा शुल्क की रशीद जो संस्था देती है लगानी होती है जो आप की दी जाने वाली फ़ीस का सत्यापन करता है।

BPL प्रमाण पत्र

समाज कलयाण की योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी है की आपने ऑनलाइन आवेदन समय सीमा में किया हो जैसा की हाल ही में समाज कलायन विभाग में आवेदन ऑनलाइन किये जा रहे है l

जनाधार कार्ड योजना

इस साल होने वाले आवेदन में सबसे बड़ा मुद्दा है की सभी आवेदन करने वाले छात्र जो की sc,st ,obc bpl श्रेणी से है उनको अपने जन आधार कार्ड में अब कुछ अपडेट करना होगा l

जैसा की सबसे पहले उनको अपने परिवार की होने वाली आय को भी अपडेट करना होगा जैसा की परिवार जिसके बच्चे स्कालरशिप का आवेदन कर रहे है l

  • वे सभी आय प्रमाण पत्र के अनुसार छात्रवृति के हकदार है या नहीं l
  • क्योकि जो लोग आय के अनुसार योजना का लाभ नहीं ले सकते है l
  • वे अब योग्य छात्र का हिस्सा छात्रवृति के रूप में नहीं ले पायेगे l

जिससे जो भी बालक वजीफा योजना 2021 -Scholarship 2021 में आते है उनको भी समय रहते आसानी से लाभ मिओल पायेगा उनको फर्जी छात्रो के कारण अब किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा l

किसान हो या मजदुर जिनके भी बालक वजीफा योजना 2021 -Scholarship 2021 में आते है जल्द से जल्द लाभ ले पायेगे l

POST METRIC SCHOLARSHIP LAST DATE – छात्रवृति की अंतिम दिनांक

जैसा की हम जानते है की हर साल पढाई के शुरू होने के साथ साथ में वजीफा योजना -Scholarship के ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो जाते है l

जिससे आसानी स्कालरशिप योजना का आवेदन सभी छात्र समय रहते कर सके l जैसा की अब साल 2021-22 के आवेदन होने जा रहे है जिसके लिए सभी नए सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्रो का ऑनलाइन आवेदन किया जावेगा l

  • पोस्ट मेट्रिक आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022
  • जिससे की बार सी में आईटीआई में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र जो की योजना में आवेदन कर सके l

योजना का लाभ पाने के लिए अब सबसे अहम बात ये की जन आधार कार्ड जैसा की राजस्थान सरकार ने जारी किया हैl

आवेदन करने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है l इसके बिना अब ऑनलाइन स्कालरशिप का आवेदन नहीं कर पाते है l

POST OFFICE SCHOLARSHIP

जैसा की हमने देखा है की पोस्ट ऑफिस कोई भी स्कालरशिप नहीं देता है उसके बाद भी हमने पढ़ा की पोस्ट ऑफिस स्कालरशिप योजना

इस योजना का अर्थ हम दीन दयाल स्पर्श योजना से लगा सकते है जिसके आवेदन हमको अपने आस पास के डाकघर यानि की पोस्ट ऑफिस से मिलेगे जिसको भरकर जमा करने के बाद ही दीन दयाल स्पर्श स्कालरशिप योजना में भाग ले सकेगे जिसके अनुसार छटी क्लास से नवी क्लास तक के छात्र इस योजना में भाग ले सकते है l

  • इस योजना में भाग लेने वाले छात्र छात्रा को दो सो रूपये का पोस्ट ऑफिस में खाता भी खुलवाना होगा l
  • इस योजना में शामिल होने के लिए छात्र के 60 % या इससे अधिक अंक होने चाहिए l
  • आवेदन करने वालो को 2 सितम्बर को होने वाली प्रश्नोतरी में शामिल किया जायेगा l
  • उसके बाद में 28 ओक्टुबर को सर्किल स्तर पर प्रतियोगिता होगी l

इसमें चयनित होने वाले छात्रो को छ हजार रूपये की स्कालरशिप मिल पायेगी इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है जिससे की कोई भी छात्र आसानी से इस स्कालरशिप योजना में भाग ले सके l

अंगूठा सत्यापन

अभी तक सुना है की आमजन कोई भी तरह की सरकारी योजना का लाभ लेना चाहे तो आसानी से ले सकता है जैसा की आजकल सब लोगो ने अपना आधार कार्ड बना रखा है जिसमे सबका बायोमेट्रिक जानकारी फीड की हुईं है

जिसके कारण हम माने किसी भी जगह हो अंगूठा बायोमेट्रिक मशीन पर लगाकर सत्यापन कर सकते है अपनी पहचान का जैसा की सबसे पहले इसका उपयोग पेंसन पाने वालो के लिए किया गया था लेकिन आजकल बड़े अपराधी को पकड़ने में भी अंगूठा सत्यापन का काम किया जा रहा है l

  • विशेष रूप से पढने वाले छात्र जो की स्कालरशिप का फॉर्म भर रहे है उनका भी संस्था में बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रहा है l
  • जिसमे सबसे पहले सभी सामाजिक न्याय व् अधिकारिता विभाग में आवेदन का सत्यापन भी शुरू किया गया l
  • जैसा की सबसे पहले छात्र जिस भी कॉलेज में पढ़ रहा है उस स्कूल या कोलेज के जरिये छात्रो की बयोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाने लगी l
  • जिसमे छात्र की अंगूठा मशीन पर लगने के बाद उसके नाम से भरे गए फॉर्म में छात्र उपस्थिति भी दर्ज की जाने लगी है l
  • जितनी बार कोई भी छात्र उपस्थिति संस्था में बायोमेट्रिक पर लगाता है उतनी बार छात्र की उपस्थिति उसके फॉर्म में दर्ज होती रहती है l
  • जिसके कारण जो भी पढने वाले छात्र है उनको समय रहते स्कालरशिप मिल जाती है l
  • इसके आलावा जो भी बालक या संस्था बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं लगाती है उनको छात्रवृति नहीं मिल पाती है l
  • क्योकि उनका भोतिक सत्यापन नहीं हो पाता है l

Advertisement

2 thoughts on “वजीफा योजना 2021 -Scholarship 2021”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *