Advertisement

सरकारी लोन कैसे ले -Sarkaari Loan Kaise Le

Advertisement

लोन कैसे ले -Loan Kaise Le,loan ,सरकारी लोन कैसे ले -Sarkaari Loan Kaise Le

लोन कैसे ले -Loan Kaise Le
लोन कैसे ले -Loan Kaise Le

हर कोई यही सोचता है जैसा की लोन लेने के लिए हर कोई किसी न किसी बैंक मे चक्कर लगता है चाहे वो सरकारी बैंक हो या

Advertisement

कोई भी प्राइवेट बैंक हो या कोई भी फाइनेंस कंपनी हो जैसा की सब के अपने अपने नियम होते है कोई क्या ब्याज दर देता है ।

कोई सब्सिडी के रूप मे जो आदमी जल्दी लोन चुका देता है उनको राहत देता है जैसा की हर कोई को किसी न किसी रूप मे पैसो की जरूरत रहती है सरकारी लोन कैसे ले -Sarkaari Loan Kaise Le

  • मकान बनाने के लिए ।
  • किशी भी गाड़ी को लेने के लिए ।
  • अन्य काम के लिए ।
  • iti Online App Provider

सब के सब लोन लेने की जरूरत को बताते है जिसको हमने अलग अलग लोन का नाम दे दिया है ।

Advertisement

लोन कोन दिलाते है ?

जैसा की हर काम के लिए कोई न की सर्विस प्रोवाइडर रहता है जिसको लोन दिलाने वाला कहा जाता है जैसा की लोन अजेंट एक साधारण सा नाम दे दिया जाता है । सरकारी लोन कैसे ले -Sarkaari Loan Kaise Le

जिससे आसानी से लोन समझ जाते है की ये व्यक्ति लोन दिलाने का काम करता है ।

  • जिसको फाइनेंस एजेंट के नाम से भी जानते है ।
  • जो विभन्न तरह के लोन दिलाते है ।
  • लोन मिलने के तरीके की जानकारी देते है ।
  • कैसे किसको कितना लोन मिल सकता है । जानकारी देते है ।
  • सरकारी लोन कैसे ले -Sarkaari Loan Kaise Le

ये सब जनकरी के बाद ही हम किशि भी तरह के लोन के बारे मे लेने की सोचते है जैसा की हर कोई पहले ये जानकारी चाहता है की लोन लेने के बाद कितने दिनो मे लोन भरना होगा ।

Advertisement

लोन के लिए क्या जरूरी है ?

लोन लेने के लिए सबसे अधिक महत्व पूर्ण है ये बात जानना जरूरी है । इसके लिए सबसे पहले जरूरी है की उसको चुकाने मे कितना समय लगेगा ।

क्या उसकी आने वाली क़िस्त को आसानी से भर सकेंगे किसी तरह की कोई आर्थिक परेशानी का समाना न करना पद जाये जैसा की आम बोलचाल में सबसे पहले यह जानना होता है की जो लोन लेने जा रहा है उसकी महीने की इनकम क्या है।

ऐसे में व्यक्ति लेने वाले लोन की आने वाली क़िस्त को अदा कर पायेगा या नहीं। जैसा की आम जानकारी है की उसने अपनी सालाना आयकर की रिटर्न भरी है या नहीं जिसमे उसको क्या क्या इनकम हुई है।

लोन मिलने के कारण

जब भी हम अपने लिए लोन लेने के लिए बैंक मे जाते है तो हम आसानी से देख सकते है की लोन हमको मिल पाएगा या नहीं जैसा की सबसे पहले ये कारन है जो लोन मिलने का कारण बता सकते है ।

  • पहले की सबसे पहले कोई भी लोन लेने वाला व्यक्ति सरकारी नोकरी वाला है की नहीं ।
  • उसकी आय महिना कितनी होती है ।
  • सालाना आय कितनी होती है ।
  • अधिकतम कितनी किस्त उसकी बनेगी जो कितने साल मे समाप्त हो सकती है ।
  • किशि भी लोन मिलने की प्राथमिकता है की उस व्यक्ति ने पहले लोन लिया है की नहीं लिया है ।
  • साथ ही लिए गए लोन को कैसे कैसे समय चुकाया है या नहीं ।
  • उसका लेंन देन का साधारण रिकॉर्ड कैसा है ।
  • आधार कार्ड कैसे बनवाए

इस बात को ही लोन मिलने का आधार बनाया जाता है । जिससे आसानी से लोन दिया जाता है इसमे से किशि भीं तरह का कोई फाल्ट मिलने पर लोन का मिलना मुश्किल हो जाता है ।

स्टेट बैंक की सरकारी वैबसाइट

Advertisement

इसके लिए इस लिंक से स्टेट बैंक से कोई भी जानकारी ले सकते है । इसके साथ हिअ अगर हमने अपने काम के बारे में प्रोजेक्ट रिपोर्ट दे रखी हैतो लोन भी आसानी से मिल सकता है सरकारी बैंक के जरिये।

महिला लोन योजना

महिला लोन योजना जैसा की भारत देश एक ऐसा देश है जहा पर स्त्री पुरुष को सविधान के अनुसार सामान माना गया है दोनों को अपना काम करने रहने आदि का स्वतंत्र अधिकार दिया है l

जैसा की महिला को अबला नाम से भी जाना जाता था इस अबला नामक शब्दों को दूर करने के लिए ही अब सरकारी लोन योजना को चलाया गया है l जिसमे हर महिला को अब सरकार लोन योजना का लाभ मिलना तय किया गया है जिससे की महिला किसी भी तरह से पुरुष पर निर्भर नहीं रहे l

  • सरकारी महिला लोन योजना में महिलाओ के ग्रुप को भी बड़ा लोन देने की लोन योजना चलाई गयी है l
  • जिससे की सरकारी लोन लेकर महिलाओ का समूह भी आसानी से कोई भी काम को शुरू कर सकते है l
  • Free School Yojana-फ्री स्कूल सबको योजना -2020

जैसा की पापड़ उधोग भी महिलाओ की ही देंन है जिससे महिला सरकार से लोन लेकर अपने बल पर ही अपना बड़ा कारोबार शुरू कर सकती है l

अब महिलाओ को ही सरकारी लोन में बड़ी सब्सिडी भी दी जाने लगी है जिससे महिलाओं को भी लोन को अदा करने में आने वाली परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ता है l

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *