मूंग खेती दोहरा लाभ योजना -MUNG KHETI YOJANA -2020,इंडिया मूंग खेती योजना ,खेत उर्वरा शक्ति ग्रोथ योजना 2020
किसान योजना
भारत जैसे बड़े देश मे मूंग खेती दोहरा लाभ योजना को अपना कर किसान अपने खेत की
उर्वरकता तो बड़ा ही सकते है साथ ही मात्र 65 दिन की फसल से दोहरा लाभ भी पा सकते है जैसा की अभी हाल ही कुछ फसल की कटाई होने वाली है एसे समय मे किसान को कोई भी फसल बोने का मोका नहीं मिल पाता है जिससे की उसकी आमदनी को बढ़ाया जा सके एसे मे मूंग की खेती उसके लिए आम के आम और गुठलियो के दाम वाली कहावत वाली शिध्ध होगी ।

- किसान की गेहु या सरसो आदि की फसल को काट लिया जाता है ।
- किसान को कम समय मे अछे दाम की फसल है मूंग की खेती ।
- कम लागत मे बोयी जा सकती है ।
- खेत की उर्वरकता को बढ़ाने का अच्छा साधन है मूंग खेती ।
- क्योकि मूंग की जड़ो मे राइजोबियम नामक जीवाणु रहता है ।
मूंग मे राइजोबियम की भूमिका क्या है ?
जैसा की मूंग एक मटर कुल का पौधा है जिसके जड़ो मे राइजोबियम नामक जीवाणु अपना निवास करता है । जिसमे जीवाणु जड़ो मेअपना घर बना कर रहता है।
- राइजोबियम वायु मण्डल की नाइट्रोजन को नाइट्रेट मे बदलता है ।
- जिससे किसान को अलग से नाइट्रेट देने की जरूरत नहीं रहती है ।
- बिना पैसो के भूमि उर्वरकता बढ़ जाती है ।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
जैसा की किसान पीएम सम्मान निधि योजना मे पंजीकृत है तो अभी हाल ही मे आदित्यनाथ योगी सरकार ने किसानो को 20 से 80 % छुट की योजना चलायी है जिसके कारण किसान मूंग की खेती कर दोहरा लाभ भी ले सकते है जैसा की पीएम किसान योजना के किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड से 3 लाख तक का लोन भी मिल जाएगा और उस पर कोई ब्याज भी नहीं लगेगा
क्योकि मूंग की खेती दोहरा लाभ योजना के अनुसार मूंग की फसल मात्र 60-65 दिनो मे ही तैयार हो जाती है जिसके कारण किसान लिया हुआ लोन भी कमा कर कम समय मे वापस कर सकता है । जो एक मूंग की खेती दोहरा लाभ वाली साबित होगी क्योकि मूंग की खेती लगभग दो माह मे ही पूरी हो जाती है जिसके कारण किसान अन्य साल के दिनो मे दूसरी फसल भी लगा सकता है ।
कैसे करे मूंग की खेती की बुवाई
- मूंग की अधिक उपज देने वाली फसल को लगाने है ।
- मूंग की फसल के बीज है एसएमएल -668 ,के -851 ,आरएमजी -463 ,मम -2
- बुवाई से पहले दो तीन बार जुतायी करे ।
- फ्री स्कूल योजना 2020- RTE SCHEM 2020
मूंग फसल को बोने का तरीका
सही सही तरीका अपना कर फसल बोने से पैदावार भी बढ़ेगी साथ ही समय के साथ लाभ भी बढ़ेगा मूंग
फसल को बोने के तरीके है ।
- खेत की 3-4 बार अच्छी तरह से जुतायी की जाये । अच्छे उरवर्क कल्चर का प्रयोग करे ।
- खरपतवार को नष्ट करने को शिचाई का प्रयोग करे । एक हेक्टर मे 15-20 kg बीज का प्रयोगा करे ।
- एक कतार मे पौधे की दूरी 10 -15 cm और कतार की दूरी 25-30 cm की
- दूरी बनाकर बीज डाले ।
- बीज बुवाई से पहले कुनोल्फ़ोस 1.5 %पाउडर 25 किलो प्रति हेक्टर की दर से भूमि मे मिलाये ।
- साथ मे तीन ग्राम फफुदीनाशक केप्टोन और 2 ग्राम थाइरम से बीजो को उपचरित किया जाना चाहिए
मूंग फसल दोहरा लाभ योजना
इस तरह किसान अगर फसल बोने की बातो को अपनाकर फसल लगाता है तो किसान अपनी पैदावार
डबल कर सकता है। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि की योजना मे 3 लाख लोन को भी लेकर चुका सकता है ।
चुकी उत्तरप्रदेश मे गेंहू की सबसे ज्यादा पैदावार होती है तो उत्तरप्रदेश के किसान ही सबसे ज्यादा पंजीकृय है पीएम किसान योजना मे तो इस तरह मूंग की खेती दोहरा लाभ योजना को अपना सकते है ।
PM KISAN SARKARI WEBSITE LINK CLICK HERE
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये किसानो को मूंग की फसल के बारे मे बताया गया है जिससे किसान आसानी से फसल उगा सकते है मिलने वाले फायदा भी ले सकते है
किसान आसानी से इस फसल की खेती को कर सकते है अपने लिए हुये लोन को भी आसानी से चुकता कर सकते है । जिससे किसान को दोहरा लाभ मिल पायेगा उसकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।
Nice information for all farmer.