मिलेगा पैसा सोसाइटी का बड़ी खबर -Milega Paisa Society Ka Badi Khabar

मिलेगा पैसा सोसाइटी का बड़ी खबर -Milega Paisa Society Ka Badi Khabar,क्रेडिट सोसाइटी से पैसा कैसे मिलेगा जानकारी

देश मे किसानो की मदद के नाम पर खुलने वाली क्रेडिट सोसाइटी को अमीर लोगो ने अपने लाभ का मसाला बना डाला

जिससे की आसनी किसी भी राज्य मे पंजीकरण लेकर बड़े स्तर पर आम आदमी से पैसा लिया जा सके।

जैसे जैसे एक राज्य मे इनके ऑफिस बढ़ते गए तो दूसरे राज्यो मे भी भोली भली जनता को उनका पैसा कम समय मे दुगुना तिगुना करने का झाँसा दिया और कुछ दिनो मे ही आम जनता के करोड़ो रुपए जमा कर लिए जिससे की क्रेडिट कोपरेटिव खोलने वाले मालिको की पहुँच भी बड़े बड़े अधिकारियों व नेताओ से होने लगी जिसका फायदा भी उन्होने खूब उठाया जैसा की

सबमे जमकर्ता को एजेंट बनाकर मोटा लाभ का लालच दिया जाता था ।

आदर्श क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी घोटाला

देश मे कोपरेटिव सोसाइटी मे डिजिटल क्रान्ति का संदेश देने के नाम से सुरू किया

कारोबार जो राजस्थान के सिरोही जिले से शुरू हुआ देश के कई राज्यो मे फ़ेल गया कुछ दिनो मे ही मुकेश मोदी नामक संस्थापक ने हर जिले गाँव मे बेरोजगार युवाओ को अपना निशाना बनाया और पैसा बटोरना शुरू कर दिया

सोसाइटी ने अपने जाल मे आमजन को फँसाने के लिए कम पढे लिखे लोगो को भी एजेंट बनाना शुरू कर दिया जिससे लोगो को रोजगार का भी लालच आ गया दिन भर मे कुछ खाते खोलने पर ही उनको अच्छा खासा वेतन बनने लगा जिससे एजेंट ने अपने सभी परिचितों के पैसे जमा कराना शुरू कर दिया । कुछ दिनो मे 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर दिया गया जिससे सोसाइटी ने 43 फर्जी कंपनी को लोन देना दिखाकर पैसा ब्याज पर देना बताया गया

रजिस्टार ऑफिस के कर्मचारी भी लाभ कमाने के चक्कर मे अपना धन भी जमा कराने लग गए थे ।

सहकारिता पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना

जैसा की आमजन की शिकायत को लेकर सरकार ने एक ऐसा पोर्टल बनाया है जिससे की सभी के सभी जमाकर्ता जिनके साथ क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी ने पैसा तो जमा कर लिया है लेकिन वापस नहीं दिया

राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं – Rajasthan Shramik Card Online Registration

सभी जमाकर्ता अपनी शिकायत बता सके और सरकार उन सभी क्रेडिट सोसाइटी पर अपनी समय रहते कारवाही कर सके इसके लिए जमाकर्ता किस तरह से अपनी अपनी शिकायत को लिख सकते है इसकी जानकारी यहा दी जा रही है ।

मिलेगा पैसा सोसाइटी का बड़ी खबर -Milega Paisa Society Ka Badi Khabar
मिलेगा पैसा सोसाइटी का बड़ी खबर -Milega Paisa Society Ka Badi Khabar

शिकायत फोरम को भरना

जिसके बाद मे शिकायत को दर्ज करने वाले यानि की धन जमा करने वाले का नाम पता आदि जानकारी को फोरम मे भरा जाएगा अंत मे उस सोसाइटी का नाम पता और जमा किए धन के डोकोमेंट की जानकारी देते हुये उनको स्कैन करके अपलोड भी करना होगा ।

जिसमे जमाकर्ता को अपने सरकारी बैंक की बचत खाता की पासबूक की जानकारी भी देनी होती है जिसमे अकाउंट नमबर के साथ साथ ifsc code भी भरना होता है । जिसके बाद मे फोरम को सबमिट कर दिया जाता है । अंत मे एक शिकायत दर्ज करने का रजिस्टेशन नमबर हमको मिल जाता है जिसके जरिये हम अपनी शिकायत पर होने वाली कारवाही की जानकारी को समय समय पर चेक कर सकते है ।

कैसे मिलेगा पैसा जानकारी

जब भी जमाकर्ता अपने जमा किए गए पैसो की जानकारी को सहकारिता पोर्टल पर दर्ज कर देते है जिसके बाद सारी जिम्मेदारी सहकारिता विभाग की हो जाती है ।

जैसा की जमा करने वाली क्रेडिट सोसाइटी का नाम पता सब कुछ धन जमा करने वाले के जरिये बता दिया जाता है जिसके बाद सहकारिता मे रजिस्टर्ड की गयी समिति पर बड़ी कारवाही की जाती है ।

जिसमे क्रेडिट सोसाइटी की सम्पत्ति को भी जब्त किया जाता है साथ ही उसकी नीलामी की जाती है जब धन सहकारिता विभाग के पास क्रेडिट सोसाइटी का पैसा आ जाता है तो शिकायत करने वालों की सही सही पहचान की जाती है ।

इस तरह अब तक कई छोटी छोटी क्रेडिट कोपरेटिव सोसाइटी पर कारवाही की जा चुकी है और जमाकर्ताओ को उनका जमा किया गया धन लोटाया जा रहा है ।

इसके लिए राजस्थान की सरकार ने अन रेगुलेटेड डिपॉजिट बिल नामक कानून भी बनाया है जिससे भी अब धोखा धड़ी करने वाली क्रेडिट सोसाइटी पर लगाम लगाई जा रही है ।

मिलेगा पैसा सोसाइटी का

जैसा हम जानते है की सोसाइटी का पैसा जो हमने जमा किया है या कोई भी चिट फ़ंड कंपनी जिसमे हमने पैसा जमा किया है कैसे मिलेगा जानकारी कैसे मिले इसके लिए हम सूचना के अधिकार 2005 के आधार पर भी निवेदन भेज सकते है जैसा की अपने राज्य के मुख्य मंत्री को भी पत्र लिख सकते है जैसा की

सेवा मे ,

श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय ,

राजस्थान सरकार,जयपुर -302001 ,

विषय — क्रेडिट सोसाइटी से कैसे मिलेगा जमा पैसा के लिए राज्य सरकार ने क्या पहल की है की जानकारी सूचना के अधिकार 2005 के तहत देने का कष्ट करे ।

महोदय ,

निवेदन है की मेरा नाम धर्मेंद्र कुमार सैनी है मैंने राज्य मे चल रही मल्टी स्टेट क्रेडिट सोसाइटी मे आरडी व एफ़डी के रूप मे धन जमा कराया था जिनका खाता संख्या पत्र के साथ पास बूक व एफ़डी बॉन्ड मे अंकित है को सलगन कर रहा हु ।

जैसा की जानकारी मे आया है की मैंने न्यूज़ पेपर मे पढ़ा की राजस्थान सरकार ने आम जमाकर्ता को जल्द से पैसा बंद सोसाइटी से मिलने के लिए अंरेगुलेटेड डिपॉजिट ऑफ बिल नाम का कानून बनया है जिसमे अब तक क्या क्या कारवाही की गयी है ।

जिससे की आम जमाकर्ता को जल्द से जल्द जमा किया गया पैसा मिल पाएगा सूचना के अधिकार 2005 के अनुसार की गयी आदर्श क्रेडिट पर कारवाही की सत्यापित प्रतिलिप उपलब्ध कराने का कष्ट करे ।

भवदीय

धर्मेंद्र कुमार सैनी

प्रेम नगर ,वार्ड न 08 ,अलवर -301001

राजस्थान

सलगन पत्र -आरडी व एफ़डी के पासबूक व बॉन्ड की सत्यापित प्रतिलिपि ।

बड़ी खबर सोसाइटी का पैसा मिलेगा

जैसा की अब हाल ही में भी बड़ी बड़ी मल्टी स्टेट सोसाइटी के ऊपर दिल्ली की सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है की पहले से जमा धन को जमाकर्ता को बाँट दे

उसके बाद ही आगे से निवेश ले पायेगे जैसा की सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में जो कहा है वो देखने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है l

सूचना का अधिकार पत्र | RTI 2005 LETTER |

लिखा गया पत्र कोई भी राज्य का निवासी लिख सकता है अपने जमा पैसो की जानकारी के लिए जैसा की पत्र मे भी बताया गया है की कब मिलेगा सोसाइटी का पैसा की जानकारी हम सूचना के अधिकार 2005 के अनुसार कर रहे है ।

जैसा की हम जानते है की सूचना का अधिकार 2005 का कानून पूरे देश मे समान रूप से लागू है इसलिए किसी भी सरकारी विभाग से हम चिट्ट फ़ंड या क्रेडिट सोसाइटी पर चल रही कानूनी कारवाही के बारे मे सूचना प्राप्त कर सकते है ।

अगर आप चाहते है अपनी rti लिखवाना तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर भेजे अपनी जानकारी जिससे की आपकी मदद की जा सके सूचना के अधिकार के तहत जानकारी दिलवाने में l

इस आर्टिकल से आप क्या क्या मदद ले पाए है जानकारी देने का कष्ट करे |

Share this:

10 thoughts on “मिलेगा पैसा सोसाइटी का बड़ी खबर -Milega Paisa Society Ka Badi Khabar”

    1. आप सोसाइटी से पैसा वापस लेने के लिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है dkhindinews youtube channel dekhkar

  1. SIR MERI SISTER KI FD HAI ISME 2020 ME HI MATURE HO GYI THI PR SIR SOCIATY BND HO GYI 50 THOUSAND AMOUNT HAI PLZ HELP ME

  2. Narayan singh

    Sir mene bhi apni wife ke naam ki FD adarsh co operative society beawar branch se 50000rs ki karwai thi jo ki march 2019 me mature bhi ho gari or ye society band ho gayi ab paisa milega ya nahi is asamnj me 3 saal ho gaye hai hame kya kare ki hamara paisa wapas mil jaye

  3. Narayan singh

    kul milakar meri famali ka 550000rs cash adarsh me fas rakha hai jo ki mul dhan he ye hamare liye kabhi badi rakam hai pls help me my mother in low FD 250000rs raipur branch in pali rajasthan my brother in low 250000rs raipur branch in pali rajasthan my wife 50000rs beawar branch in ajmer rajasthan

  4. Rajendra kumar jain

    Namaskar mere father late shri chaitanya kumar jain ki 2017 se 15 lacs aprox dhanrashi Adarsh cr.co.op.so.ltd me fdr bond ke Roop me atki hui hei.pl suggest me accordingly. Dhanayvaad

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *