मिलेगा पैसा मुख्य मंत्री को पत्र,मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे
आमजन से जुडी कोई समस्या का निदान करने के लिए हम लिख सकते है अपने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र। इसके लिए हमको क्या क्या बाते लिखनी होगी कैसे लिख पाएंगे अपनी समस्या के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया गया
सेवा में ,
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय ,
पंकज सिंघवी मार्ग ,सत्याविहार ,ज्योतिनगर ,लाल कोठी ,विधान सभा भवन,जयपुर ,राजस्थान -302005
विषय – क्रेडिट सोसाइटी या चिट्फंड कंपनी में जमा पैसा दिलाने के क्रम में।
महोदय ,
निवेदन है की मेरा नाम में उसका नाम जिसने क्रेडिट सोसाइटी में पैसा जमा किया उसके पिता का नाम और पूरा पत्राचार का पता लिखना है। जिससे की विभाग विशेष का जवाब आपके पास पहुंच सके।
कैसे कैसे आपने धन को कोनसे बांड में जमा किया यानि की कोनसी योजना में दिया है या कब पैसो को वापस लेने का समय पूरा हो गया है वर्त्तमान में कंपनी या सोसाइटी बंद है चल रही है जानकारी देनी है साथ ही बताना है की उसका मुख्यालय कहा पर है उसका मालिक कोन है वह जीवित है या नहीं यदि जानकरी हो तो। …
इसके साथ ही अपने सरकारी बचत बैंक कहते की कॉपी और बांड जितने पैसो का है उसकी पास बुक की फोटो कॉपी साथ में अपना आधार कार्ड और फोटो आदि भी पत्र के साथ भेजना होता है।
किसी न्यूज़ पेपर की सूचना जिसमे कंपनी की धोखाधड़ी बात उजागर होती हो साथ में सलग्न करना है।
सलग्न दस्तावेजों की जानकरी प्रार्थीगण
1 हस्ताक्षर
2 नाम पता
3 मोबाइल नम्बर
आदि नमबर देते हुए।
फ़ेल होने पर छात्रवृति रिजेक्ट -छात्र है तो जरूर देखे -Breaking News 2020

इस तरह से लिखे पत्र को आप कर सकते है पोस्ट अपने पास के डाकघर से जिससे की आपका समय रहते माननीय मुख्यमंत्री कर दे कारवाही और मिल जाये आपका पैसा
मुख्यमंत्री पत्र विषय
जैसा की आमजन से जुडी सभी नल बिजली खेती रोजगार लोन
जैसी समस्या के हम अपने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिख सकते है।
- पानी की समस्या
- बिजली नहीं समस्या
- हॉस्पिटल डॉक्टर नहीं होने के बारे में।
- स्कूल से जुडी समस्या के बारे में।
जैसा की सबसे पहले हमको अपने साथ रह रहे लोगो की समस्या का स्पष्टीकरण देने के लिए जानकारी भी देनी होती है। जैसे जैसे न्यूज़ पेपर में आयी खबर आदि।