मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2019-20

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2019-20,मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखे

मनरेगा

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम : एक रोजगार योजना जो रे देश रोजगार देने संकल्प को

लेकर चलाई गयी जिसको पहले राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम जाना गया जिसकी सुरुवात 7 सितंबर 2005 को की गई थी जिसको एक 100 दिन का रोजगार देने वाले योजना के रूप मिली जो की ग्रामीण नोजवान को उसकी क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए चलाई गयी इसलिए नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA ) जाना जाता था इसको पुन नामकरण किया गया अक्तूबर 2009न मे इसका नाम बदल कर मनरेगा जिसको MNREGA नाम से जाना गया है।

योजना मे पंजीकरण की क्रिया

  • सबसे पहले गाँव के युवको को काम करने के लिए अपना नाम ,पता ,और उम्र भी
  • फोटो के साथ लिखना होता है।
  • जिसके बाद पंचायत उस व्यक्ति को काम के लिए बुलाती है इस योजना मे
  • स्त्री पुरुष को बराबर माना गया है
  • दोनों को समान अवसर देने का प्रावधान दिया गया है।

मनरेगा मे किया जाने वाला काम

पंचायत समिति के जरिये किए जाने वाले काम मनरेगा के श्रमिकों के जरिये कराया जाता है।विधवा

पेन्सन खाते मे आ गयी कैसे जाने Mobile से

कैसे निकले अपने नाम का मनरेगा जॉब कार्ड

जैसा की अब कोरोना की महामारी के चलते सभी श्रमिकों को पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये एक

एक हजार रुपए का लाभ दिया जा रहा है।

मनरेगा सभी स्टेट लिस्ट
मनरेगा जॉब कार्ड

जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश,लखनऊ

मनरेगा जॉब कार्ड नम्बर

मनरेगा जॉब कार्ड का नम्बर

इस तरह अब हमारे सामने अपने ग्राम पंचायत के सभी पंजीकृत मनरेगा श्रमिकों की लिस्ट साल 2019-20 की आ जाएगी जिसमे हम अपना नाम ढूंढ लेगे दिये गए चित्र की तरह से सिलैक्ट कर लेगे

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2019-20

मनरेगा श्रमिक जॉब कार्ड Dowload सभी state की

जैसा की हम इस आर्टिकल मेन जब क्लिक मनरेगा की सरकारी वैबसाइट के लिंक पर क्लिक करगे तो

हमारे सामने सभी राज्यो का नाम आ जाएगा

जिस स्टेट की मनरेगा की श्रमिक लिस्ट को download करना है उस स्टेट पर क्लिक करके हम अपने राज्य और जिले ,ग्राम पंचायत की लिस्ट को निकाल सकते है।

सभी राज्यो का मनरेगा श्रमिक जॉब कार्ड निकालने का लिंक CLICK करे

दोस्तो जैसा की उत्तर प्रदेश मे सीएम आदित्य नाथ ने अब ही 11 लाख श्रमिकों को कोरोना लोक डाउन के चलते हुये 1000-1000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी है।

इसलिए अब उत्तर प्रदेश के मनरेगा श्रमिकों के खातो मे भी 1000-1000 रुपए डलेगे तो मनरेगा श्रमिक जॉब कार्ड लिस्ट 2019-20 को आसानी से Download कर सकते है।

उत्तरप्रदेश की लाभ योजना

जैसा की देश में उत्तर प्रदेश राज्य सबसे बड़ा है क्षेत्रफल की दॄष्टि से जिसमे रहने वाले लोग भी अधिकतर श्रमिक है जो आसपास राज्य में नौकरी करने जाते है।

अब मनरेगा योजना से एक बड़ा फायदा हुआ है की लोगो को अपने गांव में ही रोजगार मिलने लगा है जिससे वे अपने घर पर रहकर आसानी से रोजगार पा सकते है इसलिए इस योजना को उत्तरप्रदेश की लाभ योजना भी कहा जाता है।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *