किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने वाले किसानो की सूचि ,Kcc लाभार्थियो की सूचि ,Kcc लोन के लिए पंजीकरण
अगर आप भी रखते है किसान क्रेडिट कार्ड और आप भी जानना चाहते है किसान क्रेडिट कार्ड धारको की लाभार्थी सूचि तो इस आर्टिकल यानि की लेख को पूरा अन्त तक पढे
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kcc)
किसान को अगर अपनी भूमि पर लोन लेना होता है तो किसानो के लिए पीएम किसान मे
भी आसान लोन योजना चलाई है क्या है सारी की सारी योजना जिसकी बात हम आपको बताने वाले है एक क्लिक से देखे KCC लाभार्थियो की सूची :किसान क्रेडिट कार्ड योजना
साधारण सी बात बता देते है की किसान को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम समय समय पर सरकार करती है।
पीएम किसान योजना इस बात का जीता जागता उदाहरण है।
इस योजना के जरिये किसान को बड़ा लोन दिया जाता है।
जिससे वह बड़ी फसल को बोने की हिम्मत जूटा सके ।
Kcc को बनाए जाने के कारण
किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जने के पीछे बहुत ही बड़ा कारण है जैसा की भारत देश मे सभी तरह की मिट्टी पायी जाती है। एक क्लिक से देखे KCC लाभार्थियो की सूची :किसान क्रेडिट कार्ड योजना
इस योजना मे किसानो को जोड़ने का असल उद्देश्य साहूकारों की पकड़ को कम करना है ।
जैसा की किसानो को अपनी फसल को बोने और काटने के लिए समय समय पर
बड़े ब्याज पर कर्ज लेना पड़ता है।इस बात को बया करते है किसानो के आत्मदाह करने के आकडे
क्योकि फसल का भाव न मिल पाने से किसान साहूकारों को पैसा नहीं लोटा पाता है ।
कभी मोसम की मर भी किसान को काल का ग्रास बना देती है।
ऐसे मे अन्न दाता के जीवन की रक्षा करना ही हमारा पहला उद्देश्य है सरकार ने माना
जिसके बदोलत किसानो को उनकी भूमि के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड बना कर कर्ज देने की पहल की गयी है।
जिससे किसान को आसानी से सरकारी बैंक से पैसा मिलने लग गया है अब उसको किसी भी अधिकारी चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ती है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर किसान को कितना ब्याज भरना पड़ता है –
किसान को बैंक किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन देता है जो उसने अपनी भूमि पर बनवाया है।
यानि की अपने नाम की भूमि के डोकमेंट के साथ यह प्रमाणित किया है ।
की वो किसान है और दिये गए डोकोमेंट वाली भूमि पर वो बरशो से खेती कर रहा है ।
किसान को Kcc पर सात फीसदी ब्याज देना होता है लेकिन अगर समय पर किसान लोन चुकाता है।
जिस कारण से सुबसिडी व छुट का फाइदा किसान को मिल जाता है तो ब्याज केवल 4 फीसदी ही रह जाता है।
इस तरह नाम मात्र का ब्याज किसान को लोन पर अदा करना होता है।
यह भरा जाने वाला ब्याज साहूकार के ब्याज से काफी कम होता है जिसे किसान आसानी से चुकता कर देता है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या है
पीएम किसान योजना के अनुसार किसान भारतीय होना चाहिए
किसान का अपना भूमि डोकोमेंट्स
आधार कार्ड
मोबाइल नमबर
पैन कार्ड
पास पोर्ट साइज़ के 5 रंगीन फोटो बिना चश्मे या पगड़ी वाला
सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट सही और साफ साफ नाम पता दिखाई देने वाले होने चाहिए।
Kcc पर लोन कोनसी बैंक देती है
किसान क्रेडिट कार्ड जैसा की भारत सरकार के जरिये मान्य कार्ड है अत पास की कोई भी ग्रामीण सरकारी बैंक केसीसी पर लोन देती है।
कोई भी सरकारी बैंक किसान को लोन देने से मना नहीं कर सकती है बाशर्त वो उसके आस पास हो
सभी बैंको मे ब्याज दर और लोन देने की एक ही प्रक्रिया है ।
किसान को किशि बहकावे मे नहीं आना चाहिए
ब्याज दर सब मे समान लगती है kcc लोन पर
इस कारण से kcc कार्ड लोन के नियम शर्ते सभी के लिए सामान बनाये है।
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन कैसे किया जाता है
पीएम किसान योजना यान पीएम किसान सम्मान निधि योजना ने अब सभी लघु किसानो को kcc का आवेदन करना सीखा दिया है एक क्लिक से देखे KCC लाभार्थियो की सूची :किसान क्रेडिट कार्ड योजना
क्योकि पीएम किसान की वैबसाइट जिसका लिंक क्लिक कर देख सकते है केसीसी बनाने के आदेश बैंको को
इस पर केसीसी बनाने का पूरा फोरम है जिसको किसान जो पीएम किसान योजना मे पंजीकृत है।
अपनी फोटो और डोकोमेंट को लगाकर बैंक मे जमा कर सकता है ।
फोरम को बैंक अधिकारी से चेक कराकर एक रशीद ले लेता है फोरम जमा करने की
इसके 14 दिन के अंदर बैंक को किसान को kcc बनाकर देना होता है ।
किसान से कोई अधिकारी आना कानी न करे इसके लिए बैंको के प्रबन्धको के पास भी आदेश दे रखे है ।
अब पीएम किसान योजना के किसान केसीसी आसानी से बनवा साकता है ।
इस पर लोन भी 1.60 लाख तक का किसान को आसानी से मिल जाता है ।
शर्त है की पर पहले से किशि भी का कोई लोन बकाया न हो ।
बनाये गए नियम सभी के लिए समान है और सरल है जिससे किसानो को लोन लेने में कोई भी परेशानी नहीं आती है।
फसल बीमा योजना पंजीकरण Kcc
किसान क्रेडिट कार्ड पर किसान को लोन देने से पहले फसल बीमा भी कराना होता है ।
जिससे की किशी भी प्रकृतिक आपदा फसल का नुकसान जाए तो उसका मुवावजा भी मिल जाता है।
कोरोना काल मे Kcc लोन
इस कोरोना वाइरस के कारण किसानो की फसल खेतो मे ही खराब हो रही है की लोक डाउन के कारण
किसान अपनी फ़सल को न तो काट प रहा है न ही बेच पा रहा है ।
जिस कारण से केसीसी लोन की किस्त जमा करने का समय तीन महीने आगे बढ़ा दिया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना मे इंकम टेक्स देने वाले किसानो को शामिल नहीं किया गया है उनको ये लाभ नहीं मिल पाता है।
Ion