बड़ी खबर लोन किसानो को -अगर किसान है तो जाने 2020-Beaking News

बड़ी खबर लोन किसानो को -अगर किसान है तो जाने 2020-Beaking News
बड़ी खबर लोन किसानो को -अगर किसान है तो जाने 2020-Beaking News

बड़ी खबर लोन किसानो को -अगर किसान है तो जाने 2020-Beaking News ,किसान लोन 15 तरीको का लेटैस्ट न्यूज़ 2020

किसान

किसानो को खेत मे फसल लगाने के लिए पैसो की जरूरत रहती है इसकी पूर्ति के लिए किसानो

को अनेकों तरह के लोन समय समय पर दिये जाते है जिसके कारण किसान अपनी फसल को लगा सके जिसके कारण किसान फसल को गोदामो मे भी रख पाते है । जिसके कारण फसल शूरक्षित रहती है और किसान लोन मिल जाने के कारण किसानो को साहूकारों से पैसा नही लेना पड़ता है जैसे की साहूकार के पास अपनी जमीन को गिरवी नहीं रखना पड़ता है साथ ही कई बार फसल के खराब होने के कारण भी किसानो के फसल बीमा अपना लेने पर किशी तरह की हानी भी नहीं हो पाती है ।

किसानो को कोन कोन से लोन मिलते है जिनके कारण आसानी से खेती कर पाता है । जो इस प्रकार है

  • किसान क्रेडिट कार्ड लोन जिसमे किसानो को लोन मिलते है जमीन पर फसल लगाने के लिए ।
  • फ्रेम स्टोरेज सुविधाए और वेयर हाउसिंग लोन जिसमे किसानो को लोन मिल जाता है ।
  • कम्बाइन हार्वेस्टर का वित पोषण ।
  • भूमि खरीद योजना ।
  • ब्रायलर प्लस योजना ।
  • खेत संचालन रिन योजना ।
  • मत्स्य वित कार्यक्रम
  • विपणन ऋण का उत्पादन ।
  • लघु सिंचाई योजना ।
  • कृषि -व्यवसाय प्रमुख योजना ।
  • गोदाम रशिदों के खिलाफ ऋण
  • फार्म मशीनीकरण योजना ।
  • डेयरी प्लस योजना ।
  • बागवानी वित ।
  • खेत का स्वामित्व ऋण ।
  • फल ऋण ।
  • भूमि विकास योजना ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

जैसा की आजकल हमारे किसानो को जो भी योजना का फायदा मिल रहा है उसका कारण है अब किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकृत किया जा रहा है जिसके जरिये ही किसानो की अब पहचान की जा रही है उनका किसान कार्ड भी अब सभी योजनाओ के लाभ के लिए बनाने के लिए सरकार ने हाल ही मे घोषणा की है जिसके अनुसार किसानो को एक कार्ड के जरिये है पहचान मिल जाएगी और योजना जैसा की किसान योजना मे किसान लोन का जो काम है उसके लिए भी किसानो को 3 लाख का लोन आसानी से मिल जाएगा क्योकि किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे किसान क्रेडिट कार्ड भी 14 दिन मे बनाने का आदेश दे रक्खा है । जिसके कारण किसानो को आसानी से लोन मिल जाए और किसान आसानी से बोने वाली फसल के लिए पैसा प सके ।

किसान उत्पादक संघ (FTO )

राजस्थान की सरकार ने तो किसानो के लिए 10 हजार किसान उत्पादक संघ बनाने की घोषणा की है जिसमे किसनमो को नई नई ट्रेनिंग दी जाएगी की किस किस तरीके का प्रयोग किया जाए कोनसे बीज का प्रयोग किया जाए किस समय खाद दी जाएगी कोणशी दवा का उपयोग किया जाएगा कैसे किसान खेती करे की ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो । किस किस समय कोणशी फसल को बोया जाए जिससे किसान अधिक पैदावार ले सके । सरकार ने किसान की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने का तय किया है ।

इशलिए किसानो को सभी नई से नई तकनीक बताई समझाई जा रही है की किसानो को ज्यादा पैदावार कराई जा सके और उनकी आय को दोगुना किया जा सके ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *