Advertisement

बड़ी खबर फसल बीमा योजना लागू 2020 -FASAL BEEMA YOAJANA 2020

Advertisement
बड़ी खबर फसल बीमा योजना लागू 2020 -FASAL BEEMA YOAJANA 2020
बड़ी खबर फसल बीमा योजना लागू 2020 -FASAL BEEMA YOAJANA 2020

बड़ी खबर फसल बीमा योजना लागू 2020 -FASAL BEEMA YOAJANA 2020,किसान फसल बीमा योजना बड़ी अपडेट न्यूज़

फसल बीमा योजना

किसान को अपनी फसल को खुले आसमान के निचे तैयार करना होता है चाहे तूफान आये ,बारिश आये ओले गिरे सब मोसम में होने वाले परिवर्तनों को झेलना होता है जब कोई भी मोसम की मार फसल ख़राब हो जाये तो किसान फसल बीमा योजना के जरिये ही अपने हुए नुकसान की पूर्ति कर पाता है जिसके कारन किसान फसल बिमा योजना अपना कर अपने खाद बीज और लागत में आये हुए कर्जे को चूका पाता है

Advertisement

किसान फसल बीमा योजना

जब जब किसानो पर कर्जे केबादल मंडराने लगते है सरकारे भी

फसल बीमा योजना को अपना कर ही उनकी बड़ी मदद कर पाती हैजिसमे नियमानुसार किसान फसल को जोखिम से सुरक्षा का जिम्मा होता है जैसे किशी भी व्यक्ति का बीमा जिस तरह से भारतीय जीवन बीमा निगम करती है जिसको हम यहाँ एक उदाहरण से समझ सकते है ।

Advertisement

https://www.pmkisan.gov.in/

  • जैसे जीवन बिमा लेता है कोई भी व्यक्ति तो घटना या दुर्घटना कैसे भी
  • उस व्यक्ति की मुत्यु हो जाती हैतो उस व्यक्ति के जरिये जितने लाख रूपये का जोखिम लिया जाता है ।
  • उस के एवज मे माना की 5 लाख का बिमा लिया उस व्यक्ति ने
  • जब बात आती है की उसकी क़िस्त जो की उस व्यक्ति ने लगातार दी ।

श्रमिक वजीफा योजना 2020

  • जब उसकी बिमा चलते समय विशेस में मुत्यु हो जाती है तो जीवन बीमा की कंपनी उस व्यक्ति के नोमनी
  • नोमनी का अर्थ उसके उत्तराधिकारी जो भी हो चाहे पत्नी हो या माता पिता या बेटा बेटी
  • जिसको उस व्यक्ति ने आवेदन के समय बनाया था को बीमा का पूरा का पूरा लाभ मिलता है ।
  • जैसा की व्यक्ति ने पांच लाख का बिमा लिया था तो पुरे पांच लाख की राशि
  • नोमनी को मिल जाति है जो उसको बिमा धारक के मुत्युं प्रमाण पत्र डेथ क्लेम
  • डेथ क्लेम का फॉर्म भरने पर बिना कोई इनकम टैक्स दिए शिधा का शिधा बैंक के बचत खाते में आ जाति है ।

फसल बिमा

किसानो की आय को सरकार ने २०२२ तक डबल करने का योजना बनाया है जिसशे की अन्न दाता को पूरा पूरा लाभ मिल सके इस बात को आगे बढ़ाते हुए ही अब सरकार की केबिनेट की बैठक में भी किसान फसल बीमा योजना को पूरी सहमति दे दी है की किसान फसल बीमा करने के लिए मात्र किसान की इच्छा ही पूछी जायेगी किशी सरकारी मशीनरी की अनुमति की जरुरत नहीं होगी

जिसके कारण किसान अपनी हर फसल का बीमा करा पायेगे और बाड़ ,ओले ,तूफान ,टिड्डी दल साथ ही अनेको आने वाली प्राकृतिक आपदाओ से पूरी तरह फसल बीमा किसानो को जोखिम से बचाएगा जिसमे किसान की फसल के नष्ट होने पर किसान को नुकसान हो जाता है ।

किसान फसल बीमा लेटैस्ट अपडेट न्यूज़

किसानो को बिमा राशि का नाम मात्र का हिस्सा ही देना होता है जिसके कारन किसान की पूरी फसल का जोखिम उसका बिमा कंपनी को स्थानांतरित हो जाता है जो भी मोसम की मार के कारन किसान को हानि होती है उसकी सारी की सारी आकलन करके भरपायी करनी होती है जैसे माना की

Advertisement
  • किसान ने अपनी फसल को बोने के लिए बीज ख़रीदा 50 हजार का
  • किसान ने खाद लिया 1 लाख का
  • पानी देने के लिए बिजली बिल अदा किया 10000 रूपये का
  • साथ में काम किया और मजदूर लगाये सबको खर्चा 20 हजार अलग से
  • अपने सर्वेक्षण में पूरी लागत आदि सही सही पाती है
  • किसान ने क्रेडिट कार्ड से लोन लिया है सारे खर्चे का तो बिमा कंपनी सभी के सभी पैसो को
  • KRUSHAK को अदा कर देती है इश तरह बिमा किसानो को पूरी की पूरी क्षति की पूर्ति कर देता है ।

फसल बीमा के लाभ किसानो को एक खुशहाल जीवन जीने और खेती को करने के लिए प्रेरित करना है

फसल बीमा योजना में मिले लाभ

  • पिछले साल 5.5 करोड़ किसान बीमा योजना से जुड़े थे ।
  • 13 हजार करोड़ फसल बीमा प्रीमियम जमा किया गया ।
  • 7 हजार करोड़ के दावो का भुगतान दिया गया है ।
  • किसान कर्जे की रकम बीमा राशि में से बैंक नहीं काट पायेगे ।
  • 10 हजार किसान उत्पादक संगठनो (FPO )को बनाया जायेगा ।
  • एक लाख लोगो को कृषि से रोजगार मिलेगा ।
  • FPO को ४४९६ करोड़ की मदद दी जायेगी ।
  • इसका फायदा 50 हजार गाँव के 95 लाख किसानो को मिलेगा ।

किसान उत्पादक संगठनों (FPO ) के कार्य

  • किसानो को बीज ,उर्वरक की सलाह देगे ।
  • मशीनों की आपूर्ति करायेगे ।
  • किसानो को बाजार में फसल के भाव की जानकारी देगे ।
  • कर्ज दिलाने में मदद करेगे ।
  • कृषि से जुडा प्रशिक्षण दिलायेगे ।
  • सदस्य के रूप में छोटे छोटे किसानो को जोड़ा जायेगा ।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये किसानो को बीमा योजना के बारे मे बताया गया है जिससे की आसानी से फसल बीमा किसान करा सके समय रहते और आने वाले बारिश बाढ़ के जोखिम जो की मोशम के कारण आते है से जो फसल खराब हो जाती है जिससे किसान की कई महीने की मेहनत पर पानी फिर जाता है साथ ही जो फ़सल को तैयार करने मे खर्चा होता है उसकी भी भरपाई हो सके

सबकी जानकारी देने का एक सार्थक प्रयास किया है जिससे की किसान को फसल के नुकसान जो जो हानी होती है उससे बचाया जा सके । साथ ही किसान को जो फसल लगाते समय लोन आदि लिया उसकी भी भरपाई फसल बीमा से की जा सके ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *