बिना ब्याज के लोन किसानो को -बड़ी खबर -किसान है तो जाने ,किसानो को लोन बिना ब्याज के कैसे मिले
किसान
देश की जनता का आधे से ज्यादा भाग खेती बड़ी मे लगा रहता है देश मे किए जाने वाले
बिना ब्याज के लोन किसानो को -बड़ी खबर -किसान है तो जाने ,किसानो को लोन बिना ब्याज के कैसे मिले
देश की जनता का आधे से ज्यादा भाग खेती बड़ी मे लगा रहता है देश मे किए जाने वाले
रोजगारो मे किसानो के जरिये की जाने वाली खेती का बहुत बड़ा योगदान है किसानो को बिना ब्याज के लोन मिल जाए तो किसानो को बड़ा लाभ होगा इसके लिए ही पीएम किसान सम्मान निधि की योजना को चलाया गया है । बिना ब्याज के लोन योजना किसानो को अगर इस पीएम किसान योजना से पहले चल दी जाती तो संभवना थी की किसानो को जो की सीमांत किसान है योजना का लाभ मिल पाता की नहीं क्योकि किसानो के साथ जो कर्जमाफ़ी मे घोटाले सामने आए
ये योजना पिछले सालो मे चलायी गयी जिसमे किसानो को पंजीकृत किया गया 2000-2000 रुपए की तीन किस्त दी गयी हर किस्त का वेरिफिकेसन 2000 रुपए पाने वाला खुद करता था ।
जब किसान अपने गाँव के साहूकारों से बड़े ब्याज पर पैसा लेते थे तो उनको अपनी जमीन
तक गिरवी रखनी पड़ती थी अब सरकार ने एक ऐसी सटीक योजना बनाई की किसी को भी अपनी जमीन गिरवी न रखनी पड़े और फसल के कम भाव मे बिकने पर या मोसम की मार से फसल के खराब होने पर किसान की जमीन साहूकार के पास डूब न जाए
इस योजना से किसानो को लाभ मिलेगा जिसके कारण किसानो का आर्थिक स्तर भी सुधरेगा। किसान भी अधिक पैसे आ जाने पर अपने बेटे बेटी को अधिक अच्छे स्कूल मे पढ़ा सकेगा ।
देश के सभी किसानो पर जारी किया गया कृषि ऋण भी माफ कर दिया गया है जिससे किसानो को काफी राहत मिली है जो ऋण उनको पिछले फसल को उगाते समय लिया था लेकीन फसल खराब होने या किसी तरह से उसका सही सही मुल्य न मिल पाने पर किसान का कर्जा बढ़ता गया जिसके कारण किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया हुआ लोन चुका नहीं पा रहा था ।
किसान की इस समस्या को देखते हुये अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने किसान को एक बड़ी लोन की राशि को माफ किया है । जिससे किसान को अब किसी भी फसल को ऊंगाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर दुबारा से आसानी से लोन मिल पाएगा ।
इस आर्टिकल के जरिये किसानो को किस तरह से मिलेगा पैसा ये सब जानकारी देने का प्रयास किया गया है जिससे की किसान आसानी से अपनी अगली फसल के लिए लोन ले सके।
किसान को आसानी से लोन मिल जाने से किसान आसानी से महंगी से महंगी फसल को ऊंगा सकता है । जिससे किसान को किशि भी साहूकार से कोई भी पैसा ऊंचे ब्याज पर नहीं लेना होगा किसान की जो जमीन को साहू कार गिरवी रख लेता है उस प्रथा पर भी लगाम लगेगी ।