फ्री मोबाइल योजना -FREE MOBILE YOJANA,मुफ्त फोन योजना ,किसान फ्री मोबाइल योजना 2020 ,कृषक स्मार्ट फोन योजना ,फोन योजना 2020
किसानो को मिलेगे मोबाइल फोन फ्री मे क्या है योजना
जैसा अभी हाल ही जानकारी मे आया की अब किसानो को मोबाइल फोन के जरिये अपने फसल को बेचने की ई मंडियो का
चलन बड़ा है जिसके कारण किसानो को किशी भी दलाल की जरूरत नहीं रहेगी और उनको फोन से ही अपनी इन्कम को बढ़ाना होगा जैसा की सरकार ने भी किसानो की आय को दुगुना करने की मंशा बना रक्खी है जिसको ही तकनीकी के जरिये आगे बड़ाया जा रहा है ।
किसानो को ENAM योजना के तहत अब ई मंडियो से जोड़ा जा रहा है जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि मे किसानो को पंजीकृत किया गया था जिसमे उनको 2000-2000 रुपए के रूप मे तीन किस्त दी गयी थी
जो की किसानो को आर्थिक मदद के लिए दी गयी थी अब किसानो को अपनी अपनी फसल का अच्छा से अच्छा दाम दिलाने के लिए पीएम सम्मान निधि मे पंजीकृत किसानो को मोबाइल देने की घोषणा लाटरी के जरिये की जाएगी चुनिन्दा किसानो को नि:सुल्क मोबाइल दिये जायेगे
किसानो का लगने वाला मेला बरेली की मंडी मे14 फरवरी को लगेगा जिस किसान की सबसे ज्यादा फसल की खरीद फ़रोस्त होगों उसको पीएम किसान योजना के अनुसार फ्री मोबाइल दिया जाएगा ताकि वह अपने उत्पाद को आसानी से ई मंडियो मे बेच पाये साथ ही उनको ई मंडियो की पूरी जानकारी भी दी जाएगी जिश्शे किसान घर बैठे ही मोबाइल से ई मंडियो मे अपना अपना फसल को अच्छे भाव पर बिना दलाल के ही बेच पाये ।
किसान मेले का आयोजन
14 फरवरी को किसान मेला बरेली मे लगेगा
ई मंडी की जानकारिया किसानो को मिलेगी
सब किसानो को ई मंडी मे फसल बेचने का अवसर दिया जाएगा
फ्री मोबाइल योजना -FREE MOBILE YOJANA
इंटरनेशनल मंडी में किसानो को पहुचना है जिशसे किसान जहा पर अपने फसल को बेच पायेगे
जहा पर जयादा से जयादा भाव मिल पायेगा
किसान की आय को दुगुना करने का सपना २०२२ से पहले ही पूरा हो पायेगा .
इ मंडियों का संचालन क्यों आवश्यक है ?
जब सारे विश्व में नेट का चलन हो रहा है घर बैठे ही हम आसानी हजारो किमी दूर बैठे व्यक्ति से बात कर सकते है और
मशीनी तकनीकी ज्ञान भी ले सकते है .और तो चिकित्सा के बड़े बड़े ऑपरेशन भी इंटरनेट की मदद से दूर बैठे चिकित्सक दुसरे चिकित्सक की मदद से कर देते है
इशी तरह किसानो को भी सरकार दुसरे देश की मंडियों से जोड़ना चाहती है . क्योकि किसान जब विश्व की मंडियों से नेट के
फोन यानि समार्ट फ़ोन से जुडेगे तो उनका ताना बाना भी बनेगा .पुरे विश्व की मंडियों से हो जायेगा और जहा पर जयादा से जायदा फसल का पैसा मिलेगा वहा पर किसान अपनी फसल को बेच पायेगा .
किन किसानो को मिलेगा समार्ट फोन ?
आखिरकार हम जानने के उत्सुक होगे की जो किसान समार्ट फ़ोन का न्यूज़ सुने है जैसा की बताया गया की
pm किसान सम्मान निधि में जिनको पेंसन योजना के 6000 रूपये मिल चुके है को मिलेगा फोन की नहीं तो बात है की बरेली मेले में जिन किसानो की ज्यादा से ज्यादा फसल बिकेगी उन मेसे केवल तीन किसानो को ही समार्ट फोन मिल पायेगा .
किसान को फ्री फोन मिल जाने पर लाभ ले पाएगा
सभी मंडी की जानकारी भी ऑनलाइन ले पाएगा
फ्री मोबाइल योजना -FREE MOBILE YOJANA
आर्टिकल उद्देशय
इस आर्टिकल के जरिये जानकारी मिल जाएगी की किसान को कैसे मिल पायेगा किसान इस फ्री मोबाइल योजना का फायदा
कैसे उठा सकता है
जिसके जरिये किसान किसान मंडी की भी जानकारी ले सकता है साथ ही pm किसान योजना में भी मोबाइल से अपना पंजीकरण करा सकता है।
Give me smartphone for study
Mix out icon
Sanchor
Me ko fon ki jrurat he
Great sir ☺️👌
Great sir, dkhindinews awesome