1 जून से बदले राशन कार्ड के नियम ,बनवाने का ये है तरीका,एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का नियम लागू , वन नेशन वन कार्ड नियम लागू , ऑनलाइन राशन कार्ड मिलेगा सब जगह राशन

आम आदमी को रोजगार के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जाना पड़ता है जिसका सबसे
बड़ा उदाहरण हमने देखा है लोक डाउन को लेकर जिसमे किस तरह से प्रवाशी मजदूरो को अपने घर राज्यो मे लोटना पद रहा है ।
इस पलायन की बड़ी वजह क्या रही की जो पीएम गरीब कल्याण योजना के जरिये आम जन तक पहुचाने का प्रयास किया गया उसमे सरकार पूरी तरह से विफल रही क्योकि आदेशो मे हवाला दिया गया की आम आदमी के पास राशन कार्ड मे खाध्य सुरक्षा की मोहर न लगने पर भी उसको राशन दिया जाए
- जबकि लोक डाउन मे राशन केवल पंजीकृत राशन कार्ड धारको को ही मिल पाया
- जिसके कारण आम मजदूर जो मजदूरी करने बाहर के राज्यो से आया उसके पास राशन नहीं पहुचा
- जिसके कारण उसने सोचा की काम बंद हो गया है पैसा भी नहीं है अब भूखे मरने से तो अच्छा है घर चले
- इसलिए हर राज्य मे कामगारों ने अपने राज्य पैदल जाने का मन बना लिया
हालकी इस राशन वितरण प्रणाली को ऑनलाइन करने का प्रयास चालू था लेकिन ऐसे
लगभग तीन करोड़ राशन कार्ड थे जो कोरोना के लोक डाउन के समय मे भी ऑफलाइन पंजीकृत थे जिन पर राशन मिलता था इसलिए देश मे एक जून तक सब राशन कार्डो को ऑनलाइन कराने का आदेश दिया गया है ।
एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना
इस योजना को एक जून से लागू किया गया है जिसके अनुसार अब पूरे भारत देश मे एक ही राशन कार्ड मान्य होगा जिस पर सब सरकारी वितरण से जुड़ी राशन की दुकान पर गेंहू चावल दाल व अन्य समान मिल सकेगा
- एक राज्य के मजदूर जब वे दूसरे राज्य मे मजदूरी करने जाएगे तो
- वहा की राशन दुकान पर राशन मिल जाएगा
- हर जिले गाँव का राशन कार्ड ऑनलाइन हो जाएगा सारा डाटा सब राशन डीलर के पास मोजूद रहेगा
- जिसके कारण किशि भी प्रवाशी मजदूर को अपने हक का राशन लेने मे कोई भी दिक्कत नहीं आएगी
- 1 जून से बदले राशन कार्ड के नियम ,बनवाने का ये है तरीका
मजदूर को देश के हर क्षेत्र मे राशन मिल पाएगा जिससे राशन डीलर भी देने से मना नहीं कर पाएगा
रासन कार्ड ऐसे करे अप्लाई
राशन कार्ड को बनवाने के लिए पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है जैसे की https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx
- जैसा की हमको राशन कार्ड बनवाने का फोरम भरना है तो दिये गए लिंक पर
- क्लिक करके राशन फोरम को download कर ले
- इस फोरम के जरिये उत्तर प्रदेश का ही राशन कार्ड का आवेदन किया जा सकता है ।
- download किए फोरम को प्रिंट कर मांगी गयी जानकारी भर देगे
- इस भरे हुये फोरम के साथ अपने आधार कार्ड आदि डोकोमेंट भी लगा कर
- राशन डीलर या खाध्य आपूर्ति विभाग मे जमा कर देगे जिसकी रशीद भी लेगे
- इसके अलावा ऑनलाइन सीएससी सेंटर पर भी इस काम को किया जा सकता है ।
- राशन कार्ड फोरम के पंजीकरण का मैसेज भी आ जाता है
- इस आवेदन मे 5 रुपए से लेकर 45 रुपए की फीस का भी विकल्प है ।
- 30 डीनो मे संबन्धित अधिकारी अपने स्टार की राशन कार्ड की जांच कर राशन कार्ड जारी कर देता है ।
- राशन कार्ड मे कोई भी गलती मिलने पर राशन कार्ड का आवेदन रद्द करने का अधिकार भी अधिकारी को होता है ।
राशन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज़
- परिवार के मुखिया सहित सबका आधार कार्ड और रंगीन फोटो
- वॉटर कार्ड
- वॉटर लिस्ट मे नाम
- ड्राइविंग लाईसेंस
1 जून से बदले राशन कार्ड के नियम ,बनवाने का ये है तरीका