
फ्री मुर्गी योजना 2020,free Hen schem 2020,कुपोषन मुक्त योजना 2020,इंडिया मुर्गी योजना ,
कुपोषण( फ्री मुर्गी योजना 2020)
भारत देश मे जनसख्या के ज्यादा होने के साथ पूरा भोजन न मिल पाना आम बात है जिसके चलते सबसे
ज्यादा असर बच्चो मे देखने को मिलता है जो सीधा शिधा किशी भी देश के भविष्य के लिए घातक है
जैसा की आकड़ों मे आता है की देश का एक हिस्सा आबादी का ऐसा है जिसको रहने को घर
नहीं है ।
विश्व संगठन के लेख
जैसा की बड़े बड़े देशो के जरिये जब छोटे छोटे देशो के संशाधनों पर अधिकार कर लिया जाता है तो
उनके निवाशियों को गुलामो का जीवन जीना होता है या फिर भूखे प्यासे रहने के कारण
वो कुपोषण का शिकार हो जाते है ईश बात को विश्व मे चलने वाले संगठनो ने जग जाहीर
किया है ।
भारत देश मे कुपोषण का कारण
https://dkhindinews.com/बुढ़ापा-पेन्सन-सत्यापन-मै/
देश की भोगोलिक विभिन्नता के कारण कई क्षेत्रो मे आयोडिन की कमी होती है जिशके कारण वहा पर होने वाले
बच्चो मे और रहने वाले लोगो मे आयोडिन की कमी मिलती है।
यानि उनमे ईश कमी के कारण आयोडिन की कमी से होने वाला रोग मिलता है । जिशकों घेघा रोग के नाम से
जानते है । इस रोग से बचना है तो नमक मे आयोडिन की पूर्ति करके होने वाले
कुपोषण को रोकने का प्रयास किया जिशशे आम आदमी को आयोडिन की कमी से होने वाले रोगो से बचाया
जा सके । विशेष रूप से नवजात को कुपोषण का शिकार न होना पड़े ।
योजना और कुपोषण से मुक्ति
जैसा की समय समय पर सरकारो ने बड़ी बड़ी योजना बनाकर आम जन को कुपोषण से बचाने का प्रयाश
किया है इन्ही योजनाओ मे सामील है ।
फ्री कड़कड़ नाथ मुर्गी योजना
गुजरात की विजय रूपानी सरकार ने अपने जन चेतना अभियान मे जाना की गुजरात के परिवारों मे अत्यंत कुपोषीत
बच्चो की सख्या जो 6 महीने से 3साल के बीच है दाहोद जिले मे है जैसे 6014 और कुपोषित बच्चो की
सख्या 12512 है । इनमे 165 बच्चो को जो की अत्यंत कुपोषित है को सरकार ने
कड़क नाथमुर्गी देने का फैसला किया है । इस योजना के अनुसार सभी परिवार जो की चयनित किए गए है
उनको 10 मुरगिया एक मुर्गा और पिजरा सरकार देगी जैसा की जानकारी मे आया है की
कडकडनाथ मुर्गी दो या तीन दिनो मे अंडे देती है जो उन परिवारों केबच्चो का कुपोषण रोकने या दूर करने मे
मदद करेगे । साथ मे चारा भी दिया जाएगा सरकार ने अंडे को शाकाहार का रूप माना है ।
योजना का चलना (फ्री मुर्गी योजना 2020)
जैसा की अभी गुजरात की विजय रूपानी सरकार ने ईश योजना काखाका तैयार किया है अगर ईश
योजना मे ये प्रयोग 165 परिवारों पर सफल रहता है तो ज्यादा से ज्यादा बच्चो
को कुपोषण से मुक्ति मिल पाएगी और देश का नवजात को कुपोसन का दंश
नहीं झेलना पड़ेगा ।
मुर्गी कुपोषण रोकने मे कारगर कैसे
देश मे मुरगियों से जो अंडे मिलते उसमे विटामिन की काफीमात्रा मिल जाने से देश की सरकार ने अंडे से
बच्चो मे कुपोषण से मुक्ति को सही विकल्प माना है ईस लिए गुजरात की विजया रूपानी
सरकार ईश पर जल्द ही अमल करने जा रही है ।