फ्री गैस सिलेन्डर योजना -Pm Uajjawala Yojana, तीन फ्री गैस सिलेन्डर योजना ,ujjwala yojana
गैस योजना
भारत मे स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन का नारा देश मे दिया गया है जिसके तहत सभी को एलपीजी गैस
फ्री गैस सिलेन्डर योजना -Pm Uajjawala Yojana, तीन फ्री गैस सिलेन्डर योजना ,ujjwala yojana
भारत मे स्वच्छ ईंधन बेहतर जीवन का नारा देश मे दिया गया है जिसके तहत सभी को एलपीजी गैस
का प्रयोग करना अनिवार्य करने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है जिसको नाम दिया गया है फ्री गैस सिलेन्डर योजना -Pm Uajjawala Yojana जिसको 1 मई 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने योजना को शुरू किया यह योजना को धुआ रहित ग्रामीण भारत की योजना माना गया है।
इस योजना की बड़ी विशेषता है जो की इस प्रकार है।
कोई भी योजना हो उसका फोरम भरना होता है उसके बाद डिपार्टमेन्ट विशेष के जरिये भरे गए फोरम का सत्यापन किया जाता है जिससे की पता चल सके की जो भी आवेदन करने वाला व्यक्ति है उस योजना के लाभ लेने वालों की श्रेणी मे आता है की नहीं ।
कोई भी गैस अजेंसी पर उज्ज्वला गैस योजना का आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है लेकिन गैस अजेंसी के स्त्यापन करने के बाद आवेदन करने वाले को फ्री गैस का कनैक्शन दिया जाता है ।
इसके लिए आवेदन करने वाले को सीधा सीधा गैस अजेंसी के ऑफिस अपने ओरिजनल दस्तावेज़ (डोकोमेंट्स ) लेकर जाना होता है ।
जैसा की देश मे कोरोना के संकट के चलते हुये 21 दिन का लोक डाउन कर दिया गया है जैसा की आम आदमी के सामने अपने घर को चलाने का संकट पैदा हो गया है जिसके कारण पीएम गरीब कल्याण योजना मे आम लोगो को तीन महीने का फ्री रासन देने और तीन माह तक फ्री गैस सिलेन्डर देने की घोषणा की गयी है।
इस फ्री गैस योजना मे केवल उन महिलाओ को ही शामिल किया गया है जिन्होने पहले से ही पीएम उज्जवला योजना मे अपना रजिस्टेसन किया हुआ है।
महिला को हर महीने एक 14.2 किलो का या पाँच किलो का गैस सिलेन्डर दिया जाना है जिसके लिए राहत कोश के जरिये महिला के बैंक खाते मे प्रति माह एक गैस सिलेन्डर की रीफ़ील करने की राशि डाली जाएगी
इस पर क्लिक करके हमारे सामने फोरम आ जाएगा जिसमे मोबाइल नंबर और ईमेल को डालकर जेनरेट ओटीपी करने पर मोबाइल पर OTP आयेगा जिसको डालकर भी ऑनलाइन चेक कर सकते है की आप पीएम उज्जवला योजना मे रजिस्टर्ड है की नहीं
फ्री गैस योजना मे प्रति महीने एक सिलेन्डर के पैसे महिला के बैंक खाते मे आएगे अत महिला के आए हुये गैस रीफ़ील के पैसो को गैस एजेंशी मे देने पर ही सिलेन्डर मिलेगा ।
जैसा की भारतीय महिलाओ को पहले भी फ्री गैस सिलेन्डर दिये गए जिसको लक्ष्य पूरा होने के बाद बंद कर दिया गया अब उज्ज्वला योजना 2.0 को फिर से चलाया गया है ।
जिसकी जानकारी हम अपने आर्टिकल से देने जा रहे है जैसा की हम जानते है की हमारा देश गांवो का देश है जिसमे महिलाए साधारणतया लकड़ी से जलने वाले रसोई के चूल्हे पर परिवार का खाना बनाती है । जिससे वनो का तेजी से विनाश किया जा रहा था जिसके कारण जो महिला खाना बनाती उसका स्वास्थय भी खराब हो रहा था साथ मे प्रदूषण चूल्हे के धुवा के कारण बढ़ता जा रहा है ।
घर की महिलाओ को बड़ा लाभ देते हुये अबकी बार गैस कनैक्शन के साथ मे गैस चूल्हा भी फ्री दिया जा रहा है जिससे की कोई भी महिला बाजार से चूल्हा लेने मे असमर्थ रहती उनको भी अब उज्ज्वला गैस कनैक्शन मिलने से कोई भी परेशानी नहीं आ पाएगी ।
अब तक पहली उज्जवला योजना से गरीब महिलाओ को 8 करोड़ गैस कनैक्शन दिये जा चुके है अब उज्ज्वला कनैक्शन 2.0 के जरिये महिलाओ को गैस कनैक्शन के साथ सिलेन्डर के साथ चूल्हा भी दिया जा रहा है ।
इस योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला को जिन शर्तो का पालन किया जाना है वो इस प्रकार है ।
अभी तक हम बात कर रहे थे की गैस कनैक्शन के लिए एजेंसी के ऑफिस जाना पड़ता है लेकिन ऑनलाइन अप्लाई हम अपने घर से ही कर सकते है ।
इसके लिए दिये गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्टेशन के लिए आगे बढ़ा जाता है । जिसके बाद हमारे सामने ऑप्शन आता है की आपके पास रेगुलर conection है या उज्ज्वला कनैक्शन के लिए अप्लाई करना है ।
जिसमे अपनी सारी जानकारी भरकर ओके करनी होती है यानि की अपनी आधार कार्ड व राशन कार्ड जैसा सभी अनिवार्य डोकोमेंट को लगाना होता है ।
जिसके बाद संबन्धित एजेंसी आवेदन कर्ता के डोकोमेंट की जांच करके उज्ज्वला योजना मे मिल रहे फ्री गैस कनैक्शन को जारी कर देती है और चुकी अब इस योजना मे गैस सिलेन्डर के साथ साथ फ्री गैस चूल्हा भी दिया जा रहा है ।