
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पाँचवी किस्त जारी -2020,पीएम किसान सम्मान निधि राशि 6000/ हर 18 वर्ष के किसान को
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
सरकार ने किसानो को राहत देने के लिए बड़ी योजना चलाई जिसका नाम है प्रधानमंत्री
किसान सम्मान निधि जिसमे सीमांत किसानो यानि छोटे या लघु किसान जो छोटी छोटी जोतो से अपना घर परिवार का पालन पोषण करते है उनको शिधा लाभ देने की मंशा बनाई और इस मंशा को गत साल योजना मे बदला गया
- सीमांत किसान जो दो हेक्टर तक की भूमि रखते है उनको लघु किसान माना गया है ।
- जिनको 10000/रुपए की राशि किशि पेन्सन योजना मे नहीं मिलती है उनको पीएम किसान योजना से जोड़ा है ।
- जो एमएलए,एमपी ,मेयर ,सरकारी डॉक्टर ,वकील ,टीचर ,बड़े अधिकारी नहीं है उनको इस योजना मे जोड़ा है ।
- जिनकी भूमि उस गाँव के रिकॉर्ड मे पंजीकृत है उनको इस योजना मे जोड़ा है ।
- भूमि को लेखपाल या पटवारी ने किसान होने को नामित कर दिया है ।
- जिसका सफलतापूर्वक पीएम किसान योजना की वैबसाइट जिसका लिंक है https://www.pmkisan.gov.in/
- पंजीकरण हो चुका है उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाँचवी किस्त मे सामील किया गया है ।
पीएम किसान योजना की जानकारी
पीएम किसान योजना की तीन बड़ी उपडेट :प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाँचवी किस्त अगर किसान पंजीकृत हो गया है तो कैसे पीएम किसान योजना की तीन बड़ी अपडेट जो किसानो को लाभ योजना के नाम से बताई गयी है ।
- दस्तावेज़ व्हाट्सएप पर भेजकर पीएम सम्मान निधि का ले लाभ
- किसानो को मिलेगे 3000/ रुपए मंथली income जाने क्या है इसके नियम
- पीएम किसान सम्मान निधि मे शामिल किए गए किसानो की लिस्ट
- ब्लॉक कृषि अधिकारी ऑफिस मे पहुंची क्या है पूरी खबर जाने
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाँचवी किस्त योजना के साथ तीन बड़ी अपडेट को भी हम बताने जा रहे है की क्या है इन योजनाओ की पूरी जानकारी जिनमे किसानो को बड़ी राहत का फैसला सरकार ने लिया है ।
दस्तावेज़ व्हाट्सएप पर भेजकर पीएम सम्मान निधि का ले लाभ
आप सब जानकारी से हेरान होगे की दस्तावेजो के व्हाट्स एप के जरिये किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ कैसे मिलेगा क्या है पूरी खबर काही ये कोई अफवाह हो नहीं है जैसा की जानकारी मे आया की
- किसान जो पंजीकृत है पीएम किसान सम्मान निधि मे लेकिन उनका नाम आधारकर्ड मे गलत है ।
- उनका नाम बैंक खाते मे गलत है या पेन कार्ड मे नाम किम स्पेलिंग गलत है
- जिसके कारण सम्मान निधि खातो मे नहीं आ रही है ।
- जिन किसानो का भूमि रिकॉर्ड मे नाम अलग है या बैंक मे डिटेल गलत भर दी है खाता सख्या की
- उप कृषि निदेशक ने अपील की है की जिन किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला है ।
- वो अभिलेखो को व्हाट्स एप कर दे ताकि उनको सम्मान निधि की राशि मिल जाए
अब बात आती है की किन किसानो को अपने अभीलेख व्हाट्स एप करने है जिंनका सम्मान निधि का पैसा रुका हुआ है चाहे वो आधारकार्ड मे नाम गलत हो या गलत आधार सख्या दे दी है
या बैंक खाता गलत भर गया है तो उसमे सुधार सम्बन्धी जानकारी व्हाट्स एप नमबर पर दे दे
किनके व्हाट्स एप पर भेजने होगे अभिलेख जैसा की राष्ट्रीय बीज भंडार के प्रभारियो का नंबर जारी कर दिया है ताकि किसानो को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पाँचवी किस्त मिल सके
किसानो को मिलेगे तीन हजार income जाने क्या है नियम
किसानो को तीन हजार हर महीने मिलेगी पेन्सन क्या है नियम की जानकारी आपको बताई जा रही है जैसा की पीएम किसान योजना की बड़ी खबर है।
- 18 से 40 साल के किसानो की योजना के नाम से जानी जाती है पीएम किसान मानधन पेन्सन योजना
- इसमे किसानो को बढ़ती आयु और तंगहाली मे किसानो को 60 साल की आयु पूरी करने पर मिलेगे
- 3000 रुपए की मासिक पेन्सन के रूप मे राशि जिसको निवेश की योजना के रूप मे देखा गया।
- अब तक 19,99,319 किसान इस योजना मे पंजीकरण करा चुके है जो की सरकार के पास नामित है ।
- बीस साल निवेश योजना मे किसान और उसकी पत्नी दोनों सामील हो सकते है अपनी अपनी प्रीमियम देकर ।
- जितना किसान प्रीमियम मे निवेश करेगा उतना ही राशि सरकार भी
- इस योजना मे जोड़ देगी किसान को पेन्सन मे ।
- योजना मे किसान सामील होना चाहता है तो पंजीकरण करे दिये गए लिंक HERE
pm kisan mandhan yojana को सरकार ने 2019 मे शुरू किया ताकि बूढ़े अन्नदाता को किसी के आगे हाथ ना फैलाना पडे ।
पीएम किसान सम्मान निधि मे शामिल किए गए किसानो की लिस्ट ब्लॉक कृषि अधिकारी ऑफिस मे पहुची क्या है पूरी खबर जाने
किसानो ने अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे रजिस्टेसन कराया था सीएससी सेंटर के जरिये
उन किसानो उन किसानो की जमीनो की तस्तिक नहीं हो पायी थी जिसके कारण किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिला था
- चुकी अब किसानो की उस लिस्ट को खंड कृषि कार्यालय मे पहुंचा दिया गया है।
- इसलिए इन किसानो की जमीन की तस्तिक होना शेष है इसके लिए
- एक फोरम को खंड कार्यालय ने जारी किया है।
- जिसको किसान अपने गाँव के नंबरदार या पटवारी से तस्तिक करेगा
- योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो ने जमीन का बटवारा परिवार के सदस्य के रूप मे कर लिया था
- चुकी योजना का लाभ उन किसानो को दिया जाएगा जो 1 फरवरी 2019 सेतक जमीनके मालिक है ।
- जमीन के तसदीक के बाद फोरम को खंड कार्यालय मे जमा करना पड़ेगा जो आगे फारवर्ड किया जाएगा
पीएम किसान सम्मान निधि की पाँचवी किस्त
जमीन की तसदीक का फोरम जब कृषि अधिकारी आगे भेजेगा वेरिफिकेसन करने के बाद तो चुकी
किसान विशेष की जमीन होना प्रामाणिक हो जाएगा जिसके फल स्वरूप किसान को साल मे मिलने वाली 2000-2000 रुपए की तीन किस्त नियमित रूप से मिल जाएगी
अब किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पाँचवी किस्त तक मिल जाएगी जिसके कारण मिलने वाली किसानो को तीन बड़ी अपडेट का भी फायदा मिल जाएगा ।
पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट कैसे देखे 2020 | क्लिक |