Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 – PM AAVAS YOJANA 2020(pmay)

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 – PM AAVAS YOJANA 2020(pmay),सबको घर योजना ,pm घर योजना ,pmay 2020 ,PM AAVAS YOJANA 2020 ,आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY)

आवास योजना जैसा की सबको जरूरत होती है की अपना घर हो जिसमे हम आराम से अपना जीवन यापन कर सके किशी भी मोसम में कोई भी परेशानी नहीं हो इश उद्देश्य की पूर्ति आम आदमी से इस महंगाई के दोर में नहीं हो पाती है इसलिए प्रधानमंत्री ने आमजन की परेशानी को दूर करने के लिए एक आवास योजना चलायी जो 17 जून 2015 से लागु हो गयी जिसे सभी को घर नाम से भी जाना गया जिसमे सब लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले इसके लिए कुछ नियम बनाए जिशसे सहरी और ग्रामीण सबको PMAY का सपना साकार हो सके ।

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता की शर्ते इस प्रकार है ।

  • आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की श्रेणी जिनको (EWS) यानि तीन लाख सालाना आय
  • वाले परिवार के रूप में जाना गया ।
  • निम्न आय वर्ग (LIG) केटेगरी जिनकी सालाना इनकम 3 लाख से 6 लाख के बीच में हो
  • मध्यम आय परिवार (MIG 1 )व् (MIG 2 ) जिनका इनकम सालाना 6 लाख से 12 लाख का हो
  • महिलाये जो EWS व् LIG की श्रेणी में आती है को सामिल किया गया ।
  • इनके आलावा भी sc ,st ,obc परिवार कुछ नियमो का पालन करके इस योजना में सामिल हो सकते है ।
  • साथ ही इस योजना में भाग लेने वाले का अपना खुद का कोई मकान नहीं होना चाहिए ।
  • इनमे से किशी भी ने केंद्र या राज्य की कोई भी आवास योजना या हाउसिंग SCHEM
  • का लाभ नहीं लिया हो ।
  • आवेदक की आयु 21 साल से 50 साल के बीच में होना चाहिए ।
  • अपना आय प्रमाण पत्र देना होगा या वेतन पाते है वेतन प्रमाण पत्र देना होगा ।
  • आईटीआई ट्रेड-I.T.I Trade
  • कोरोना से बचाव कैसे हो -KORONA SAFTY

सब्सिडी कितनी मिलेगी

प्रधानमंत्री आवास योजना

जैसा की प्रधानमंत्री आवास योजना नाम से ही कोई सरकारी योजना का उल्लेख होता है इश्को दो भागो में बाटा गया है ।

PMAY -U

Advertisement

जिशको आप प्रधानमंत्री आवास योजना अर्बन के नाम से भी जाना जाता है इसमें वो सभी सहर में रहने वाले परिवारों को सामिल किया है जो अपना प्रधान मंत्री योजना में आवास का आवेदन करना चाहते है . जिश्शे की उनका अपना घर का सपना साकार हो सके जिसके आवेदन समय समय पर करवाए जाते है ।

PMAY -G

इस योजना को प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से जाना जाता है जिसको पहले के समय में इंदिरा आवास योजना के नाम से जाना जाता है २०१६ में इसका नाम बदल दिया गया ।

Advertisement

फ्री मुर्गी योजना क्या है जाने

था इसका उद्देशय सारे ग्रामीण क्षेत्रो में सबको पक्के आवास बनवाना था इसके आलावा जो आवेदक PMAY-G में ऑनलाइन मकान का आवेदन करते है उनको सरकार लोटरी सिस्टम के जरिये बने हुए मकान उपलब्ध कराती है जिश्मे उनको बैंक लोन भी 20 वर्ष के लिए मिलता है जिस पर पत्रता के अनुसार सब्सिडी बोले तो ब्याज में छुट भी दी जाती है ।

सारी योजना का मूल आधार आधारकार्ड है जिस के जरिये ही आवेदन किया जाता है जिश्शे किशी तरह के घोटाले की गुंजाईश नहीं रहती है ।

Homeservice Provider

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *