Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि 5th किस्त खाते मे आई -Kisan News

Advertisement

पीएम किसान सम्मान निधि 5th किस्त खाते मे आई -Kisan News,पीएम किसान योजना पाँचवी किस्त खाते मे – किसान

किसान योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना : जिसको हम आम आदमी पीएम किसान मोदी योजना के नाम से भी जानते है क्योकि पीएम मोदी ने ही दिसमबर 2018 मे किसानो की आय को दुगुना करने की मंशा से इस योजना की सुरुवात की थी क्योकि किसानो के पास अपनी फसल को बेचने के बाद कोई भी रोजगार नहीं होता है जिसके कारण किसान के हाथ मे अपना खर्चा चलाने के लिए कोई भी जरिया नहीं रहता है किसान को अपने फसल बोने के लिए भी बीज खाद के लिए पैसो की जरूरत रहती है जिसके लिए उसको अपने गाँव के साहूकार के पास ओने पोणे ब्याज पर पैसा लेना पड़ता था पीएम किसान सम्मान निधि 5th किस्त खाते मे आई -Kisan News

Advertisement
  • पीएम किसान योजना ने किसानो को साल मे 6000/ रुपये की राशि दी है ।
  • जो की 2000-2000 / की हर चार माह की किस्त के रूप मे मिलती है ।
  • इस योजना का फायदा लेने के लिए किसान खुद ही घोषणा करता है की वह लघु किसान है
  • पीएम किसान सम्मान निधि का पंजीकरण भी किसान पीएम किसान एप से घर बैठे ही कर सकता है ।

पीएम किसान योजना क्या है ?

  • जिसकी सरकारी वैबसाइट है https://www.pmkisan.gov.in/ जिस पर क्लिक करके हम FARMAR CORNER पर जाते है ।
  • जिसमे अंदर की और पर NEW FARMER RAGISTRATION पर क्लिक कर देते है जिसमे किसान आधार कार्ड के नमबर को डालता है ।
  • दिये गए फोरम मे किसान अपनी बैंक और जमीन की जानकारी को भरता है ।
  • अंत मे किसान फोरम को सबमिट करके अपना पंजीकरण नमबर ले लेता है ।

पीएम किसान सम्मान निधि किस्त कैसे मिले

किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि 5th किस्त खाते मे आई -Kisan News की जानकारी देने के लिए किसानो को पीएम किसान एप को अपने मोबाइल मे download करना होगा

  • सबसे पहले हमने अपने सिमाँत किसान होने का पंजीकरण कर दिया था पीएम किसान की वैबसाइट पर
  • जिसमे हम किशि भी सरकारी नोकरी मे नहीं है किशि पेन्सन योजना से 10 हजार की राशि नहीं ले रहे है ।
  • किशि भी एमएलए,एमपी ,मेयर के पद पर नहीं है साथ ही पंजीकृत किसान कोई सरकारी डॉक्टर ,वकील ,अधिकारी भी नहीं होना चाहिए ।
  • किसान के जमीन का मालिकाना हक भी फरवरी 2019 तक जमीन के डोकोमेंट्स मे होना चाहिए

जाने पीएम सम्मान निधि की पाँचवी किस्त खाते मे आ गयी

जैसा की हर पंजीकृत किसान बड़े ही आस लगाए है की उसका केंद्र सरकार ने पंजीकरण को ओके कर दिया है क्योकि अब तक उसके बैंक खाते मे पीएम किसान सम्मान निधि की 2000-2000/रुपए की चार किस्ते आ गयी है ।

  • किसान को अपने मोबाइल मेपीएम किसान एप को play store से download करना होगा ।
  • जैसा की पीएम किसान एप पर पीएम किसान सम्मान निधि का पूरा का पूरा डाटा यानि जानकारी मिलती है ।
  • अब बात करते है हम अपने पंजीकरण किसान नमबर की जिसके जरिये हम अपने किसान बेनेफिसरी का status जान सकेगे
  • जब मोबाइल के पीएम किसान एप मे किसान स्टेटस देखेगे तो हमको जानकारी मे आ जाएगा
  • किसान को अपने खातो मे पैसा कब कब आया है किस दिनांक को कोनसे बैंक मे आया है ।
  • किसान को पूरी जानकारी मिल जाएगी की उसके बैंक खाते मे पीएम किसान सम्मान निधि की पाँचवी किस्त आ गयी है या नहीं आई है ।
बीमारी से नोकरी जाने पर मिलेगा मुवावजाक्लिक
किसान सर्वहित योजना 2020क्लिक
पीएम किसान सम्मान निधि 5th किस्त खाते मे आई -Kisan News
पीएम किसान सम्मान निधि 5th किस्त खाते मे आई -Kisan News

इस योजना का लाभ किसान को मिलेगा जिससे किसान को आर्थिक स्तर पर बढ़ने में लाभ मिलेगा साथ ही किसान अधिक सपन्न होगा।

Advertisement

किसान सभी के सभी खेती के उपकरणों से काम करने लगेगा और उसको अपनी फसल का अधिक लाभ मिलने लगेगा।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *