पीएम किसान सम्मान निधि 3 लाख लोन योजना -PM KISAN 3 LAKAH SCHEM 2020

pm-kisan-yojana-teen-lakh-loan
पीएम किसान सम्मान निधि 3लाख लोन योजना -PM KISAN 3 LAKAH SCHEM 2020

पीएम किसान सम्मान निधि 3लाख लोन योजना -PM ,पीएम krushak योजना ,बिना ब्याज लोन योजना

इंडिया लेटैस्ट योजना

जब से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का चलन हुआ है और किसानो के खातो मे हर

चार माह मे किसानो के बचत खातो मे 2000 -2000 रुपए के रूप मे कुल 6000 हजार रुपए आए है तब से लगभग 14 हजार किसानो ने मजदूरी करने के लिए शहर आना ही बंद कर दिया है क्योकि किसानो को इस योजना के कारण अपनी अगली फसल को बोने के लिए बीज आदि की जरूरत के लिए पैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिये आने लग गए है ।

योजना के चरण

जिसके कारण अब वे अपनी जमीन मे ही अधिक मेहनत करने लग गए है औरअपनी आमदनी को अधिक बढ़ाने के लिए किसानो को जारी किए जाने वाले किसान क्रडिट कार्ड भी अपनी अच्छी भूमिका निभा रहे है क्योकि पहले किसान बड़ी लागत की फसलों को लगाने की सोचते भी नहीं थे किन्तु जैसा की जानकारी मे आया है की अब पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकृत किसानो को बिआना ब्याज्ज के तीन लाख तक का लोन दिया जाएगा

  • किसान के पीएम किसान सम्मान निधि योजना मे पंजीकृत हो
  • किसान ने पीएम किसान योजना मे किसान क्रेडिट कार्ड फोरम भर दिया हो
  • बैंक वालों ने सभी जरूरी कागज किसान क्रेडिट कार्ड मे लगवा लिए हो ।
  • 14 दिनो मे फसल को बोने के लिए लोन राशि जारी कर दी जाएगी
  • किशि भी तरह की सर्विस चार्ज भी नहीं लिया जाएगा
  • किसान इस लोन को एक साल मे चुकता कर देता है तो कोई ब्याज भी नही लिया जायेगा ।
  • किसानो को बड़ी कर्जमाफ़ी योजना
  • बंजर भूमि से बिजली -KUSUM YOJANA 2020
  • एक देश एक बाजार नीति -Ek Desh Ek Bajar Neeti

पीएम किसान योजना

किसान के जन कल्याण के लिए सुरू की गयी योजना को किसान योजना नाम रक्खा गया है । किसानो को केसीसी योजना से जोड़कर बड़ी लोन योजना चलायी गयी ।

जिसको नाम दिया गया है बिना ब्याज लोन योजना 2020 जिसको जल्द से जल्द किसानो तक पहुचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ किसान केसीसी योजना को जोड़ दिया गया है ।क्योकि सबको मालूम है की किसान योजना मे लाभ पाने वाले किसान 14 करोड़ के आस पास है । जो अब सभी पीएम किसान सम्मान निधि मे प्ंजिकृत है । अगर बिना ब्याज के लोन मे भी 14 करोड़ किसान भाग लेते है तो खेती की पैदावार इतनी बढ़ जाएगी

PM KISAN योजना का लाभ देना ही भारत सरकार का उद्देश्य है जिसके कारण लघु किसान को प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ मिल सके l इसलिए ही सभी योजना का लाभ किसानो को पंजीकरण के जरिये ही दिया जाने लगा है l

बिना ब्याज लोन

किसान योजना को भली भाति चलाने के लिए बैंक को भी शिधा शिधा 14 दिनो मे किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के निर्देश दिये है ताकि किसान जल्द से जल्द अपनी फसल को बो सके औरबाजार मे भी फसल के जल्दी और कम लागत मे आने से आम जन को भी कम दामो मे भोजन मिल सकेगा बिना ब्याज का लोन उन किसानो पर लागू होगा की जो साल मे बैंक के अनुसार अपना सारा सारा लोन जमा करा देगे ।

पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट लिंक

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *