जन आधार ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे Jan Adhar Card Gramin List 2020

जनता पहचान कार्ड
आम जन की पहचान के लिए समय समय पर पहचान कार्ड बनाया जाता है जिसके जरिये ही व्यक्ति की पहचान की जाती है जैसे की सबसे पहले भारत देश मे आमजन को सही सही पहचान देने के लिए पूर्व चुनाव आयुक्त रहे टी एन शेषन ने पहल की और आम जन का पहचान पत्र बनाने की शुरुवात हो गयी लेकिन फोटो से ही व्यक्ति की सही सही पहचान कर पाना संभव नहीं था समय के साथ इस वॉटर आईडी मे बायो मेट्रिक जानकारी को भी जोड़ा गया जिसको नाम दिया गया आधार कार्ड जन आधार ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे Jan Adhar Card Gramin List 2020
- अब चुकी समय समय पर ऑनलाइन योजनाओ का चलन बढ़ा तो जरूरत हुई भामासाह कार्ड की
- जिसमे घर की मुखिया को ही मेन आदमी मान लिया गया है ।
- अब राजस्थान की सरकार ने पहल की क्यो न एक कार्ड से ही सभी योजनाओ को आम आदमी को दे दे ।
- इस कारण से ही इस एक कार्ड की योजना की शुरू किया गया है ।
- जन आधार ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे Jan Adhar Card Gramin List 2020
- किसानो के लिये बड़ी घोषणा – Kisan Yojana Breaking News 2019
- सभी को मिले 2500 रुपए देखे लिस्ट मे नाम जानकारी
- ट्रेन यात्रा शुरू -जाना है घर ऐसे करे टिकट बुक :Train News
जनआधार कार्ड क्या है
भामासाह कार्ड के जरिये ही राजस्थान मे कोई भी चिकित्सा सुविधा नि : सुल्क ले पाते थे जैसा की जानकारी मे आया है की अब 31 मार्च 2020 के बाद से BHMASHAH CARD का चलन सभी सरकारी योजनाओ मे बंद कर दिया जाएगा
- अब पिछले साल से एक नया कार्ड सभी सरकारी योजनाओ के लिए लागू किया जाएगा
- जिसका नाम है जन आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड को राजस्थान योजना कार्ड के नाम से भी जाना जाता है ।
- इसको हम कैसे download कर सकते है इसके लिए हमको JAN-SUCHANA PORATAL पर जाना होगा
- सभी सरकारी योजनाओ का फायदा लेने के लिए ये कार्ड जरूरी है ।
- सबसे पहले दिये गए लिंक पर क्लिक करे

प्रोसेस लिस्ट Download का
जन आधार कार्ड की लिस्ट चाहे वो ग्रामीण हो या शहरी सबको दिखाये गए ऑप्शन के जरिये ही निकाला जाएगा
- जैसे ही हम लिंक पर क्लिक करेगे तो हमारे सामने ये ऑप्शन आ जाएगा
- जैसा की चित्र मे दिखाया है जब इसमे जिले का नाम भरेगे तो हम जैसे ग्रामीण की लिस्ट को download करना चाहते है ।
- हमको ग्रामीण को सिलैक्ट करना होगा इसके बाद तहसील और पंचायत समिति का चयन करना पड़ेगा
- अंत मे खोजे पर क्लिक करते ही हमारे सामने वार्ड नमबर या ब्लॉक की लिस्ट आ जाएगी
- हम जिस वार्ड /ब्लॉक मे रहते है उस पर क्लिक करेगे तो पूरे के पूरे वार्ड की लिस्ट भी खुल जाएगी
जन आधार कार्ड योजना
- इस जन आधार कार्ड की शहरी /ग्रामीण लिस्ट मे हमारा नाम ,पिता का नाम और पता भी लिखा होता है ।
- इस लिस्ट मे चुकी हमारे सभी परिवार के सदस्यो ,पड़ोसियो का नाम भी होता है।
- जिसको भी हम पूरा चेक कर सकते हैकी किस किस का नाम जन आधार कार्ड की लिस्ट मे है।
जैसा की 31 मार्च के बाद सबको जन आधार कार्ड की जरूरत पड़ने वाली है । आज ही जन आधार कार्ड को प्रिंट कर ले
- जिससे जैसा की रासन योजना ,चिकित्सा योजना ,पेन्सन योजना ,छात्र वृति योजना ,ऑनलाइन आवेदन
- मजदूरी कार्ड ,बीमा योजना ,सबसिडी योजना ,यात्रा योजना के सभी मिलने वाले सरकारी रियायतो मे आपका नाम जुड़ सके ।
- पीएम किसान सम्मान निधि पेन्सन योजना ,वृद्ध जन पेन्सन योजना का लाभ भी अपने खातो मे ले सके ।
जन आधार कार्ड कैसे प्रिंट करे -Jan Adhar Card Kaise Print Kare
आर्टिकल का उद्देशय
इस आर्टिकल से दोस्तो आसानी से गाँव का आदमी भी अपना जन आधार कार्ड को download कर सकता है साथ ही मिलने वाली सभी की सभी योजनाओ को भी ले सकता है क्योकि इस योजना से जन आधार कार्ड को प्रिंट करके आम जन उसमे भी अपना पंजीकरण कर सकता है ।
गाँव मे आम जन के आर्थिक लाभ की योजना जैसा की किसान योजना , नरेगा जॉब कार्ड की योजना का लाभ ले सकता है साथ ही फ्री चिकित्सा बीमा योजना से भी अपने परिवार को सुरक्षा दे सकता है ।