Advertisement

किसान पहचान /पंजीकरण योजना लेटैस्ट न्यूज़ -किसान बड़ा लोन योजना

Advertisement
किसान पंजीकरण योजना ,किसान पहचान योजना
किसान पहचान कैसे हो लोन योजना

किसान पहचान /पंजीकरण योजना लेटैस्ट न्यूज़ -किसान बड़ा लोन योजना , किसान बिना ब्याज कृषि साधन , खाद बीज ,ट्रैक्टर कटाई मशीन

सरकारी योजना

किसानो को सरकारी योजना मे जोड़ना है लेकिन सबसे बड़ी बाधा है की किसान कोन है कोन

Advertisement

नहीं कैसे जाने ताकि समय रहते हुये उनको बड़ी से बड़ी योजना मे सामील किया जा सके जिसमे उनको लाभ देना है । जैसा की अब तक की योजनाओ मे किसानो के नाम पर लाखो करोड़ो रुपए की योजनाओ को चलाया लेकिन इस बात का पता अब तक नहीं लगा की किसानो को लाभ मिल सका है की नहीं लाखो करोड़ो रुपये योजनाओ मे खर्च किए गए लेकिन किसानो की गरीबी अब तक दूर नहीं हुई है कारण क्या है

  • कैसे पता चले की किसान कोन है जिसको की शिधा शिधा योजना का फायदा दिया जा सके
  • अन्नदाता की पहचान करने का तरीका क्या क्या अपनाया जा सके ।
  • किसान को उसका हक उसके हाथो मे दिया जा सके क्या करे इसके लिए

किसान पहचान /पंजीकरण योजना

किसानो को पचानने का सही तरीका आखिरकार निकाल लिया गया पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिये किसानो को अपनी पहचान केंद्र सरकार और राज्य सरकार को बताने के लिए क्या करना है अगर किसान है तो आपको सबसे पहले बताए गए डोकोमेंट यानि कागज को बनवाना है । मानव अधिकार आयोग शिकायत कैसे करे -COMPLAIN FILE HUMAN RIGHT COMMISION

  • सबसे पहले अपनी भूमि का खसरा नमबर और खतोनि का विवरण जाने की कितनी जमाईं आप के नामा से है और उसमे नाम क्या है ।
  • किसान है तो आपका आधार कार्ड मे नाम अपनी जमीन के कागज मे नाम के जैसा ही होना चाहिए ।
  • इसके साथ ही अपना बैंक खाता जो की बचत खाता है उसका नाम भी जमीन और आधार कार्ड की स्पेलिंग के अनुसार ही होना चाहिए ।
  • साथ ही बचत खाते मे पेनकार्ड भी लगा हो औरउसको बैंक खाते से लिंक करा देना चाहिए ।

पंजीकरण कैसे होगा अनपढ़ किसान का

अब तक अपनी योजना का फायदा नहीं ले पाता है जिसका कारण है किसान का अनपढ़ होना इस परेशानी को दूर करने के लिए किसानो को सरकार ने एक मोबाइल app से जोड़ना चाहा है जिसका नाम है पीएम किसान योजना जो हर किशि भी विडियो देखे जाने वाले मोबाइल मे download हो जाता है ।

Advertisement
  • कृषक पंजीकरण करने के लिए ही पीएम सम्मान निधि योजना को चलाया गया है।
  • अब भी किसानो की पाहुच इस योजना तक अनहि हो प रही है इसलिए किसनों को पीएम किसान app को मोबाइल के प्ले स्टोर पर लगा दिया है ।
  • जिसको किसान अपने मोबाइल पर आसानी से download कर सकते है जैसे की अन्य एपो को करते है।
  • इसको लेने के लिए किशि भी तरह का कोई भी शुल्क या रिचार्ज की जरूरत नहीं है ।
  • ये किसान एप सबको फ्री मे प्ले स्टोए से download किया जा सकता है ।
  • पीएम किसान सम्मान निधि मे किसानो को खुद ही ऑनलाइन पंजीकरण करना था ।
  • अब किसान इस योजना मे पंजीकरण अपने मोबाइल से भी पीएम किसान योजना एप से कर सकते है ।
  • पीएम किसान पंजीकरण के लिए सरकारी वैबसाइट है पीएम किसान जिसका लिंक है HERE
  • किसान को इस पर क्लिक करके पाहुचना होगा farmar corner पर जहा पर क्लिक करते ही नाय पेज खुल जाएगा
  • जिसमे NEW FRAMAER REGISTRATION पर क्लिक करते ही आधार नमबर का option खुलेगा ।
  • इसमे किसान को अपने आधार नमबर डालना है और नीचे दिये गए शब्दो को भरकर sumit करना है।
  • जिसमे click here to continue लिखा क्लिक करना है ।
  • अब अगले खुलने वाले पेज मे किसान को अपनी जमीन व बैंक खाता नंबर IFSC CODE सहित भर देना है
  • जैसे ही सबमिट करेगे तो SUCCESSFULLY का message आ जाएगा तो किसान का पंजीकरण हो गया है ।

किसान योजना बड़ा लाभ कैसे ले

किसान पहचान /पंजीकरण योजना लेटैस्ट न्यूज़ –किसान बड़ा लोन योजना जैसा की हमने सुरू मे बताया था की किसान को सरकार जल्द से जल्द बड़ा लाभ यानि किसानो की डबल आमदनी पर योजना बना रही है इसके अनुसार ही किसानो को बड़ा लोन दिया जा रहा है ।

किसानो को बड़ा लोन कैसे मिलेगा ,कोन देगा ,कब और कितने दिनो मे मिलेगा ,क्या उसका ब्याज किसानो को देना होगा की नहीं इस सब बातो की जानकारी के लिए किसानो को देखना होगा अगला लेख जो की इसके बाद मिलेगा

किसानो को बिना ब्याज लोन click

Advertisement

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *