किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा -Kisan Samman Nidhi Notpay

किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा -Kisan Samman Nidhi Notpay ,kisan nidhi money,

pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya :भारत देश को किसानो का देश कहा जाता है क्योकि (because)देश में हर जगह गाँव ढाणी में

किसान रहते है किसान देश की माटी को धरती माँ का दर्जा देते है क्योकि उनका मानना है की इश मिटटी के प्रताप के कारन ही हमारा जन्म हुआ है और ईश धरती माँ की गोंद में हम अन्न धान की फसल प्राप्त कर अपना जीवन यापन करते है साथ ही देश विदेशी के लोगो को भी खाने के लिए भोजन उपलब्ध करा पाते है और पूरा जीवन इशी कार्य में बिता देते है क्योकि किसान ही सब को भोजन देता है सब उधोगो को कच्चा माल देता है फिर भी उसका जीवन स्तर फटे हाल बेहाल रहता है कंगाल रहता है सर्दी गर्मी बरसात में काम करने के बावजूद भी वह साहुकारो जमीदारो सूदखोरों की कठपुतली बना रहता है क्या यह सच नहीं है pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट |नई PMAY (ग्रामीण +शहरी )सूची 2020|

किसानो को चिट फण्ड कैसे मिला

  • किसनो को फसल बोने के लिए रुपये पैसा की जरुरत रहती है।
  • उश समय फसल नहीं चलते रहने के कारन उश्के पास कोई धन नहीं होता है।
  • इशलिये एक छोटी राशि को किसान को जमीदार ,साहूकार के एक छोटी राशी
  • ऊँचे ब्याज पर लेना पड़ता है जिसशे उश्का ब्याज पर ब्याज लगता रहता है।
  • क्योकि उश्के पास हर माह साहुकारो को देने के लिए ब्याज नहीं होता है ।
  • और साहुकारो से ली गयी छोटी राशी यानि चिटफंड एक बड़ा रूप ले लेती है।
  • जिशशे किसान की आधी से ज्यादा फसल साहूकार ब्याज के रूप में ले लेता है
  • इश आम किसान से होने वाली लुट को रोकने के किसान को कुछ राशि को सहायता राशि के रूप में दी जाने लगी
  • जिशको हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुर किया था किसान सम्मान निधि योजना का नाम दिया गया था
  • जिश्के जरिये किसानो को हर चार माह में दो हजार रूपये की क़िस्त बनाकर दी जाने लगी
  • जिशको पहली दूसरी और तीसरी क़िस्त का नाम दिया गया
  • pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

किसान सम्मान निधि तीन क़िस्त में

  • कितनी राशि मिल पाई जैसे किसानो को याद हो की सबसे पहले किसानो के खातो में मात्र 2000 रूपए की राशि भेजी थी
  • फिर बाद में 2000 रूपये की दूसरी क़िस्त दी गयी
  • अब अन्त में सब नामित सीमांत किसानो को सम्मान निधि की आखिरी क़िस्त की 2000 रूपये भी आ गयी
  • इसके लिए किसानो ने क्या किया किन किसानो ने ऑनलाइन फॉर्म भरा
  • और कैसे भरा क्या क्या ड़ोको मेंट्स लगाये किनको लाभ मिला
  • और किनको नहीं मिला कैसे जाने ?इन सवालों का जवाब दिया जा रहा है।
  • pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

किसान सम्मान निधि योजना

जो भी छोटे किसन है सीमांत किसान है जिनकी सरकारी नोकरी नहीं है जो किशी MLA,MP ,या बड़े सरकारी पद पर नहीं है लाभ मिला साल के 6000 रुपये उनके खातो में सरकार ने डाले इसमें कोई बिचोलिया की भूमिका न रही जो भी सरकार ने दिया शिधा किसान के बैंक के बचत खातो में दिया https://www.pmkisan.gov.in/

उपर दिये गये लिन्क पर क्लीक करके आप किसान सम्मान निधि का फॉर्म भर सकते है।

तो इश तरह से किसान अपना नाम ऑनलाइन किसान सम्मान निधि की योजना से जोड़ सकते है

किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला क्यों कैसे जाने

अब बात आई की हमने बिलकुल किसान सम्मान निधि की वेबसाइट लिंक https://www.pmkisan.gov.in/ पर ही क्लिक करके किसान कोर्नर पर क्लिक करके न्यू रजिसटेशन

जैसे ही हमने इश लिंक पर क्लिक किया तो हमारे सामने हमारी

PM SAMMAN NIDHI की वेबसाइट खुल गयी अब हम फिर

किसान कोर्नर पर क्लिक किया और पहुच गए बेनेफिसियरी स्टेटस (BENIFISHIYARI STATUS)पर जहा से हम किसान अपने फार्म की कमी को पता कर सकते है।

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि योजाना मे पंजीकरण मे हुई गलतियो को बताने समझाने का प्रयास किया है।pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा -Kisan Samman Nidhi Notpay
किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा -Kisan Samman Nidhi Notpay

अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान के विभाग से भी संपर्क किसान अधिक जानकारी ले ले ताकि समय रहते की गयी गलती को सुधारा जा सके जिससे योग्य लघु सीमांत किसानो को आसानी से पीएम किसान की किस्त मिल जाए ।

pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *