Advertisement

किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा -Kisan Samman Nidhi Notpay

Advertisement

किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा -Kisan Samman Nidhi Notpay ,kisan nidhi money,

pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya :भारत देश को किसानो का देश कहा जाता है क्योकि (because)देश में हर जगह गाँव ढाणी में

Advertisement

किसान रहते है किसान देश की माटी को धरती माँ का दर्जा देते है क्योकि उनका मानना है की इश मिटटी के प्रताप के कारन ही हमारा जन्म हुआ है और ईश धरती माँ की गोंद में हम अन्न धान की फसल प्राप्त कर अपना जीवन यापन करते है साथ ही देश विदेशी के लोगो को भी खाने के लिए भोजन उपलब्ध करा पाते है और पूरा जीवन इशी कार्य में बिता देते है क्योकि किसान ही सब को भोजन देता है सब उधोगो को कच्चा माल देता है फिर भी उसका जीवन स्तर फटे हाल बेहाल रहता है कंगाल रहता है सर्दी गर्मी बरसात में काम करने के बावजूद भी वह साहुकारो जमीदारो सूदखोरों की कठपुतली बना रहता है क्या यह सच नहीं है pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट |नई PMAY (ग्रामीण +शहरी )सूची 2020|

किसानो को चिट फण्ड कैसे मिला

  • किसनो को फसल बोने के लिए रुपये पैसा की जरुरत रहती है।
  • उश समय फसल नहीं चलते रहने के कारन उश्के पास कोई धन नहीं होता है।
  • इशलिये एक छोटी राशि को किसान को जमीदार ,साहूकार के एक छोटी राशी
  • ऊँचे ब्याज पर लेना पड़ता है जिसशे उश्का ब्याज पर ब्याज लगता रहता है।
  • क्योकि उश्के पास हर माह साहुकारो को देने के लिए ब्याज नहीं होता है ।
  • और साहुकारो से ली गयी छोटी राशी यानि चिटफंड एक बड़ा रूप ले लेती है।
  • जिशशे किसान की आधी से ज्यादा फसल साहूकार ब्याज के रूप में ले लेता है
  • इश आम किसान से होने वाली लुट को रोकने के किसान को कुछ राशि को सहायता राशि के रूप में दी जाने लगी
  • जिशको हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुर किया था किसान सम्मान निधि योजना का नाम दिया गया था
  • जिश्के जरिये किसानो को हर चार माह में दो हजार रूपये की क़िस्त बनाकर दी जाने लगी
  • जिशको पहली दूसरी और तीसरी क़िस्त का नाम दिया गया
  • pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

किसान सम्मान निधि तीन क़िस्त में

  • कितनी राशि मिल पाई जैसे किसानो को याद हो की सबसे पहले किसानो के खातो में मात्र 2000 रूपए की राशि भेजी थी
  • फिर बाद में 2000 रूपये की दूसरी क़िस्त दी गयी
  • अब अन्त में सब नामित सीमांत किसानो को सम्मान निधि की आखिरी क़िस्त की 2000 रूपये भी आ गयी
  • इसके लिए किसानो ने क्या किया किन किसानो ने ऑनलाइन फॉर्म भरा
  • और कैसे भरा क्या क्या ड़ोको मेंट्स लगाये किनको लाभ मिला
  • और किनको नहीं मिला कैसे जाने ?इन सवालों का जवाब दिया जा रहा है।
  • pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

किसान सम्मान निधि योजना

जो भी छोटे किसन है सीमांत किसान है जिनकी सरकारी नोकरी नहीं है जो किशी MLA,MP ,या बड़े सरकारी पद पर नहीं है लाभ मिला साल के 6000 रुपये उनके खातो में सरकार ने डाले इसमें कोई बिचोलिया की भूमिका न रही जो भी सरकार ने दिया शिधा किसान के बैंक के बचत खातो में दिया https://www.pmkisan.gov.in/

Advertisement

उपर दिये गये लिन्क पर क्लीक करके आप किसान सम्मान निधि का फॉर्म भर सकते है।

  • सबसे पहले इश लिंक पर वेबसाइट खुलने के बाद आप को सामने किसान कोर्नर नाम का कलम दखाई देगा
  • उसके बाद में जब किसान कोर्नर को क्लिक किया जायेगा तो अगलाकॉलम खुलकर सामने आएगा जिसका नाम होगा
  • न्यू फार्मर राजिस्टेशन जिश पर किसान को अपनी डिटेल में आधार नंबर और अन्य मांगी गयी जानकारिया भरनी होगी
  • जब सारी जानकारिया पूरी हो जाये जैसे की जमीं न का खसरा खतोनी नम्बर तो अन्त में फॉर्म के नीचे सभी सरतो और जानकारियों की सत्यता का सपथ वाला कॉलम पर राईट का निशान क्लिक करते है आ जायेगा तो इश्के बाद में हमको सबमिट नाम से बटन नुमा आकृति पर माउस का तीर के जा कर राईट क्लिक करना होगा और हमारा फोरम सही सही भर जायेगा इश्मे हमें अपने बैंक खाता का IFSC CODE और अकाउंट नम्बर सही सही डालना या डलवाना होगा क्योकि पिछली बार कई किसानो को IFSC CODE और अकाउंट नंबर की गलती के कारन खाते में किसान सम्मान निधि की राशि नहीं आ पाई थी

तो इश तरह से किसान अपना नाम ऑनलाइन किसान सम्मान निधि की योजना से जोड़ सकते है

किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला क्यों कैसे जाने

अब बात आई की हमने बिलकुल किसान सम्मान निधि की वेबसाइट लिंक https://www.pmkisan.gov.in/ पर ही क्लिक करके किसान कोर्नर पर क्लिक करके न्यू रजिसटेशन

Advertisement
  • किसान में सारा फॉर्म के खाने एक एक करके भर दिए फिर भी मेरे बैक मेंआया
  • और किशी ई मित्र वाले से पूछा तो उशने भी काम के चलते बताने से आना कानी कर दी किसान अब पूछे तो किस्शे पूछे
  • तो अब मै बताने जा रहा हु आप सब किसानो को अचूक रामबाण उपाय जो आपकी गलती की जानकारी देगा
  • साथ ही बताएगा की कैसे की गयी गलती को सुधारकिया जाये की हमारी PM SAMMAN NIDHI की राशि हमारे खातों में आती रहे
  • तो फिर चलते है लिंक पर क्लिक करके जो ये है https://www.pmkisan.gov.in/

जैसे ही हमने इश लिंक पर क्लिक किया तो हमारे सामने हमारी

PM SAMMAN NIDHI की वेबसाइट खुल गयी अब हम फिर

किसान कोर्नर पर क्लिक किया और पहुच गए बेनेफिसियरी स्टेटस (BENIFISHIYARI STATUS)पर जहा से हम किसान अपने फार्म की कमी को पता कर सकते है।

  • आसानी से उष कमी मान लीजिये IFSC CODE की कमी थी
  • तो बैंक में जा कर उश्का पता लगा कर वो कमी पूरी करके हमारी आने वाली किसान सम्मान निधि की राशि को जारी करा सकते है।
  • इशी तरह दूसरा कारन बन सकता है हमारे अकाउंट का नम्बर जो किशी कारन से सही सही नहीं डाला गया हो
  • उसको भी किसान कोरनर के एडिट के कोलम में जाकर दुबारा सहि सही भर सकते है और आने वाली किसान सम्मान निधि की राशि को प्राप्त कर सकते है।
  • जैसे एडिट आधार में नाम IFSC ,BAINK Account ,bhumi khasara ,खतोनी सबको जरुर चेक कर ले
  • ताकि आपकी किसान सम्मान निधि की आगे आने वाली चोथी ,पांचवी ,छठी किस्तों में कोई रोड़ा न अटक पाए
  • pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि योजाना मे पंजीकरण मे हुई गलतियो को बताने समझाने का प्रयास किया है।pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा -Kisan Samman Nidhi Notpay
किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिलेगा -Kisan Samman Nidhi Notpay

अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान के विभाग से भी संपर्क किसान अधिक जानकारी ले ले ताकि समय रहते की गयी गलती को सुधारा जा सके जिससे योग्य लघु सीमांत किसानो को आसानी से पीएम किसान की किस्त मिल जाए ।

  • पीएम किसान सम्मान निधि किस्त किसान को किन किन कारणो से नहीं मिलेगी
  • किसान अपनी पीएम किसान सम्मान निधि किस्त कैसे पा सकता है पीएम किसान फोरम मे सुधार करके ।
  • पीएम किसान मोबाइल app से भी किसान बताए गए सुधार पीएम किसान फोरम मे कर सकता है ।

pm-kisan-samman-nidhi-ka-paisa-nahi-mila-karan-kya

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *