Advertisement

किसानो के लिए लॉन्च किया Kisan Rath App मिलेगे ये सभी फायदे

Advertisement

किसानो के लिए लॉन्च किया Kisan Rath App मिलेगे ये सभी फायदे, किसान लोक डाउन भी बेचेगे फसल कैसे

किसानो के लिए लॉन्च किया Kisan Rath App मिलेगे ये सभी फायदे
किसानो के लिए लॉन्च किया Kisan Rath App मिलेगे ये सभी फायदे

लोकडाउन कृषक

लोकडाउन कृषक जैसा की सब को पता है लोकडाउन घटना के कारण किसान अब अपने घरो

Advertisement

मे बंदी बने है जिसके कारण अब किसान अपनी फसल को नहीं काट पा रहा है साथ ही कोरोना का संक्रामण उसके परिवार को न हो इसके लिए भी वह पूरी ईमानदारी से लोक डाउन का पालन कर रहा है।

अब सरकार के सामने एक चुनोती आ गयी की किसान को कैसे लाभित किया जा सके की उसके जरिये लोकडाउन भी न टूटे साथ ही उसकीं फसल को भी बिकवा दिया जाए

Pm Kisan Yojana Status पीएम क‍िसान सम्‍मान योजना स्‍टेटस

Advertisement
  • किसान को फसल बेचने के लिए Kisan Rath App जारी किया है।
  • जिसके जरिये किसान अब घर बैठे ही ट्रैक्टर ,ट्रक और खेती मे
  • काम आने वाली मशीनों को किराए पर बुला सकेगे
  • अपनी फसल घर बैठे ही किशी भी मंडी मे भेज सकेगे
  • जिससे लोकडाउन कारण उनका कोई भी नुकसान नहीं होगा।
  • किसान की सभी परेशानियों को इस एप से दूर किया जाना तय किया है।
  • किसान रथ App से फसल बिकेगी मंडी मे घर से

Kisan Rath App download कैसे करे

किसानो के मन मे ये प्रश्न आना स्वाभाविक है जिसके उत्तर मे बताना चाहेगे की इस App को mobile लेने

  • सबसे पहले हमको प्ले स्टोर मे जाना होगा उसमे किसान रथ अप्प टाइप करना है।
  • किसान रथ एप के download होने पर किसान नाम ,मोबाइल नमबर ,आधार कार्ड जैसी जानकारी देकर
  • पीएम किसान योजना मे अपना रजिस्टेशन करना होगा
  • जिसके बाद किसान अपनी फसल को धोने के लिए किशि भी मंडी के व्यापारी और
  • ट्रक ,ट्रैक्टर मालिक से संपर्क कर सकता है ।
  • जैसे किसान अपना रजिस्टेशन करता है उशी तरह से मंडी का व्यापारी भी इस एप मे अपना रजिस्तेशन कर सकता है
  • साथ मे ट्रक और ट्रैक्टर वाले ,खेती मशीन वाले भी काम करने लिए माल को
  • एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए अपना नाम सहित पंजीकरण कर सकते है।

Kisan Rath App के फायदे

जैसा की सरकारी एप के होने के कारण इसमे किशि के साथ भी कोई तरीके की ठगी होने या बोगस ग्राहक या किसान होने की घटना नहीं हो सकती है

  • किसान अपनी फसल को बेचने के लिए एप मे पंजीकृत सभी जगह के मंडी व्यापारियो से मोबाइल पर ही भाव का पता कर सकता है।
  • साथ व्यापारियो को भी अनेकों किसान सम्पर्क मे आ जाते है।
  • साथ मंडी के व्यापारी आने वाले माल के हिसाब से नए बेचने के ऑर्डर सकता है ।
  • एप मे पंजीकृत ट्रक ड्राईवर कितनी देर मे माल को मंडी ले आएगे इस बात का भी पता रहता है।
  • जिस तरह से औला और उबर टेक्स सेवा जनप्रिय हो गयी है सबको आने जाने का फायदा हुआ है।
  • उशी तरह से Kisan Rath App भी lokdown मे किसान को फसल बेचने का सरल साधन बन गया है।
  • साथ अनगिनत ट्रक ,ट्रैक्टर ,खेती मशीन ऑपरेटर को भी काम मिलने का प्लैटफ़ार्म बन गया है।
  • मंडी व्यापारी भी माल खरीदने से लेकर ढुलाई करने का अच्छा जरिया बन गया है ।

Kisan Rath App Download लिंक क्लिक

सरकारी योजनाओ की जानकारी क्लिक कर जाने

Advertisement

दोस्तो किसान थ एप के जो भी काम बताए है इन कामो के बारे मे आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करे जिससे की किसान जो नहीं जन पाये है Kisan Rath App की उपयोगिता को जान जाए

किस तरह से इसको मोबाइल मे download कर प्रयोग किया जा सकता है।जिससे लोक डाउन के कारण किसान परेशान न हो ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *