Advertisement

ऐसे करे ई -श्रमिक कार्ड का रजिस्टेशन -E-Shramik Card

Advertisement

ऐसे करे ई -श्रमिक कार्ड का रजिस्टेशन |E-Shramik Card |, किंनका बनेगा ई -श्रमिक कार्ड ,कब बनेगा ई श्रमिक कार्ड

देश में करोडो युवा है जो की निजी क्षेत्र में काम कर रहे है जिनको हम प्राइवेट काम करने वाले मजदुर के रूप में जानते है जैसा की अब तक हमने देखा है की उनकी income भी उनके जरिये किये जाने वाले काम के अनुसार होती है l

Advertisement
  • सरकार ने अभी सभी श्रमिको को पंजीकृत करने का विचार किया है l
  • इस उद्देश्य की पूर्ति को ई -श्रमिक कार्ड के जरिये पूरा करने का विचार किया है l

·  राशन कार्ड पर गेंहू कैसे चालू करे -Rashan Card Par Genhu Kaise Chalu Kare

·  लोन ले बिना गारंटी 50 हजार का जाने -Pm योजना

·  पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस जाने कैसे -2020,PMKY STATUS JANE -2020

Advertisement

·  फ़ेल होने पर छात्रवृति रिजेक्ट -छात्र है तो जरूर देखे -Breaking News 2020

ई -श्रमिक कार्ड में पंजीकृत

ई -श्रमिक कार्ड के करने के लिए पेंटर ,रिक्शा चालक ,बढाई ,शिक्षक ,कामवाली बाई ,सफाई कर्मी ,सब्जी बेचने वाली ,मोची ,देहाडी मजदुर ,रेहड़ी पटरी वाले श्रमिक ,भूमिहीन किसान ,कोचिंग में पढ़ाने वाले ,गार्ड को योग्य माना गया है l ये सभी ई -श्रमिक कार्ड योजना में अपना फॉर्म भर सकते है l

  • ड्राईवर ,
  • खान श्रमिक ,
  • कपडा धोने वाले धोबी ,
  • स्त्री करने वाले ,
  • पुताई करने वाले पेंटर ,
  • झाड़ू लगाने वाले ,
  • सब्जी बेचने वाले ,
  • कोरियर का काम करने वाले डिलीवरी मेंन ,
  • computer ऑपरेटर ,
  • खोमचा वाले ,
  • दूध डेयरी वाले श्रमिक
  • ज़ोमेटो या अन्य ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले डिलीवरी मेन
  • रेहड़ी पटरी वाले भी ई -श्रमिक कार्ड योजना में पंजीकृत है l

ई -श्रमिक कार्ड रजिस्टेशन

जैसा की ई -श्रमिक कार्ड का रजिस्टेशन के लिए ऑनलाइन कागजो की पूर्ति करनी होती है l कोंनसे कोनसे docoments के जरिये ई -श्रमिक कार्ड रजिस्टेशन किया जा सकता है l

Advertisement
  • आधार कार्ड जो मोबाइल नमबर से लिंक किया गया हो l
  • जिसके लिए E –SHRAMIK पोर्टल पर अपना आधार कार्ड नमबर भरकर अपने रजिस्टेशन को शुरू करना पड़ता है l

इसके बाद में जो आधार कार्ड का OTP आता है उसको भरकर केचप भरकर फॉर्म को भरकर सबमिट किया जाता है l जिसके बाद श्रमिक को अपना नाम पता शिक्षा मोबाइल नमबर की जानकारी भरनी होती है और उसको अपनी शेक्षणिक योग्यता के साथ भरना होता है l

श्रमिक का काम

श्रमिक को जिस काम के आधार पर अपना पंजीकरण करना होता है उसका पूरा ब्यौरा भरना होता है l साथ में उस रोजगार से जुडा अपने नियोक्ता का प्रमाण पत्र भी सलग्न करना होता है l

इसके बाद में अपनी आय का स्पष्ट ब्यौरा देने के लिए एक चार पन्ने का आय प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होता है जिससे उसकी आय की सही सही पुष्टि हो सके l

ऐसे करे ई -श्रमिक कार्ड का रजिस्टेशन |E-Shramik Card |
ऐसे करे ई -श्रमिक कार्ड का रजिस्टेशन |E-Shramik Card |
  • श्रमिक को अपने बैंक बचत खाते का पूरा ब्यौरा भी भरना होता है l
  • अंत में ई -श्रमिक कार्ड के रजिस्टेशन का फॉर्म भी पूरा भर दिया जाता है l

जैसे ही ई -श्रमिक कार्ड का फॉर्म को सबमिट किया जाता है l श्रमिक का फोटो सहित ई -श्रमिक कार्ड के रूप में जनरेट हो जाता है l जिसको डाउनलोड कर लिया जाता है l

श्रमिक परिचय

कोई भी खुला काम करने वाले मजदुर को साधारणतया श्रमिक कहा जाता है l जैसे की मकान बनाने वाले मजदुर को राज मिस्त्री या भवन निर्माण श्रमिक कहा जाता है जो भवन निर्माण श्रमिक के काम में मदद करता है उसको बेलदार नाम से जाना जाता है l इसी तरह से किसी मोटर गाड़ी को खुधाराने वाले या रीपेयरिंग करने वाले व्यक्ति को मोटर मिस्त्री के नाम से जाना जाता है l इसी तरह से वेल्डिंग करने वाले मजदुर को वेल्डर के नाम से जाना जाता है lइलेक्ट्रिक उपकरण की मरम्मत करने या सुधारने वाले कारीगर को इलेक्ट्रीशियन के श्रमिक नाम जाना जाता है l नल पाइप की फिटिंग व् मरम्मत करने वाले मजदुर को पाइप फिटर के नाम से जाना जाता है l

प्लम्बर भी पाइप फिटिंग का काम करते है इनको भी श्रमिक की श्रेणी में ही रखा गया है l

श्रमिक की कल्याणकारी योजना का लाभ पंजीकृत श्रमिक को लाभ मिलना जरुरी है l श्रमिक अधिनियम के अनुसार श्रमिक को मजदूरी मिल रही है या नहीं मिल रही है l श्रमिको के हितो के लिए भारत देश विश्व स्तर इंटरनेशनल लेबर ओर्गेनाइजेशन का भी सदस्य बना हुआ है l

श्रमिक लाभकारी योजना

ई -श्रमिक कार्ड के जरिये अब श्रमिक को श्रमिक कल्याणकारी योजना के जरिये जोड़ा जा सकता है जिससे अब सभी श्रमिको को लाभकारी योजना का लाभ मिलना संभव हो सकेगा l

जैसे की श्रमिक को निः शुल्क दवा योजना का लाभ देना इसके अलावा श्रमिक के सभी बच्चो को स्कालरशिप योजना का लाभ देना l

  • श्रमिक के काम छुट जाने पर उसको मजदूरी अधिनियम के अनुसार लाभ दिलाना l
  • कारखाना अधिनियम के अनुसार मजदुर को लाभ दिलाना l
  • श्रमिक को सही सही मजदूरी मिलना l
  • सभी श्रमिको को जन स्वास्थ्य चिकित्सा बीमा का लाभ देना l

मुख्य्मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य चिकित्सा बीमा योजना

जनाधार कार्ड के जरिये भी खुले मजदूरो को पंजीकृत किया गया है जिससे भी अब सभी मजदुर वर्ग को जिनका अब तक ई-श्रमिक कार्ड नहीं बना था फ्री में चिकित्सा सुविधा दी जा रही है l

ई -श्रमिक कार्ड के जरिये मजदुर वर्ग की सही सही पहचान की जा रही है जिसके जरिये भी कोरोना महामारी में श्रमिको के खातो में केंद्र सरकार 1000 रूपये तक भेज रही है l

  • जैसा की हाल ही में उत्तर प्रदेश ई -श्रमिक कार्ड धारको के खातो में अनुदान भेजा जा रहा है l
  • जिससे सभी श्रमिको को जनकल्याण कारी योजना का लाभ मिल पायेगा l
  • चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में श्रमिक के परिवार को 5 लाख रूपये तक का फ्री चिकित्सा बीमा मिलता है l

ई -श्रमिक कार्ड के जरिये आम श्रमिक को आगे स्कालरशिप योजना का लाभ भी मिलना शुरू हो सकेगा l

E -Shram Portal

ई -श्रमिक कार्ड बनवाना है तो हमको अपने बारे की सभी की सभी जानकारी जिस पोर्टल पर भरनी होती है उसका नाम है E-Shram Portal यानि की श्रमिक जो की असंगठित है जिसका कोई भी किसी तरह से सरक्षण या अधिकारों का लाभ देने वाला नहीं है l यानी की खुले मजदुर जिनका कोई भी निश्चित वेतनमान नहीं होता है l

अब सरकार ने मान है की श्रमिक श्रेणी का लाभ अब केवल राजमिस्त्री को नहीं देना चाहिए बल्कि जो भी देश के असंगठित मजदुर है जिनका काम कभी लगता है या कभी नहीं लगता है जो किसी भी काम को कर लेते है अपने जीवनयापन के लिए l in सभी के सभी कामगारों को एक पोर्टल पर पंजीकृत करने का समय आ गया है l जिसका नाम दिया गया है ई -श्रम पोर्टल

  • ऐसा पोर्टल जो सभी असंगठित मजदूरो को पंजीकृत करता है l
  • ऐसा पोर्टल जो सभी मजदूरो को उनको उनके काम के आधार पर पंजीकृत करता है l
  • आम मजदुर को भी उसका ई -प्रमाण पत्र तुरंत बनाकर देता हो l
  • जिसके जरिये श्रमिक को पहचान मिल पाती है l
  • ऐसा पोर्टल जिसमे मजदुर सरकार को बात सके की उसके जरिये कोनसा काम किया जा रहा है l

कोई भी सरकारी योजना जिसका लाभ मजदूरो को मिलना है पोर्टल पर बने ई -श्रमिक कार्ड से आसानी से पोर्टल जिस पर मजदुर का पंजीकरण उसके आधार कार्ड मात्र से हो जाता है जिस तरह से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में kisan का होता है l

ई-श्रम पोर्टल असंगठित मजदूरो को पंजीकृत करके उनकी काम के आधार पहचान करने का अहम साधन बन गया है l

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *