उत्तर प्रदेश पीएम आवास योजना लिस्ट -Pmay 2020

उत्तर प्रदेश पीएम आवास योजना लिस्ट -Pmay 2020,|प्रधानमंत्री आवास योजना मे अपना कैसे देखे |

पक्का मकान योजना

उत्तर प्रदेश पीएम आवास योजना लिस्ट -Pmay 2020: आजकल एक आवाज हर आम जन के मुंह से सुना जाता है की सरकार को कम से कम हर आदमी

को पक्का मकान तो बनवा देना चाहिए सरकारो के जरिये अनेकों योजनाए चलाई जाता है जिनके जरिये आम जन को राहत मिलती है अपना जीवन जीने मे जैसा की हमारी नि : शुल्क दवा योजना जिसमे हर आदमी को सरकारी हॉस्पिटल मे इलाज की सुविधा दी है।पीएम आवास योजना भी एक ही योजना है जिसके जरिये आम जन को पक्का मकान देने की

सकल्पना की गयी है जिसमे सभी जुगगी झोपड़ी वालों और कच्चे मकान वालों को शामिल किया गया

है इस योजना मे भी दो श्रेणियों मे बाटा गया है।

साल 2015 मे इस योजना को शुरू किया गया जिसका नाम रक्खा गया था इन्दिरा आवास योजना

जिसमे कच्चे मकान वाले ग्रामीणो को आर्थिक सहायता देकर पक्का मकान बनाने की पहल की जाती थी ग्रांम पंचायत के स्तर पर आवेदन करवाया जाता था जिसका वेरिफिकेसन पंचायत स्तर के कर्मचारी करते थे जिसमे ज्यादा धांधली होती थी

इस गडबड़ी को रोकने के लिए हर पात्र व्यक्ति को उसका हक देने के लिए पीएम आवास योजना को पूरी तरह से केंद्र सरकार ने ऑनलाइन कर दिया और एक सरकारी वैबसाइट के जरिये ही

पीएम आवास योजना पात्रता

जैसा की हर योजना मे शामिल किया जाने की पात्रता होती है इशी तरह से इस योजना के लिए भी पात्रता लिस्ट जारी की है जो इस प्रकार है

पीएम आवास योजना मे सबसीडी

आवेदन करने के बाद सर्वे होने के बाद मे योगी पाये जाने वाले परिवारों को केंद्र सरकार F.T.O के जरिये पात्र उम्मीदवार के बैंक खातो मे पैसे जमा किये जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट download

पीएम आवास योजना मे आवेदन करने के बाद कैसे पता लगे की जिस साल मे आवेदन किया गया था उसमे हमारा नाम आया है की नहीं उसके लिए हम pmay लिस्ट को download करेगे जिसका प्रोसेस इस तरह से है

पीएम आवास योजना सरकारी वैबसाइट

पीएम आवास योजना की लिस्ट download करने के लिए प्रोसेस

पीएम आवास योजना की सरकारी वैबसाइट क्लिक

पीएम आवास योजना

दोस्तो इस आर्टिकल मे जो आपको पीएम आवास योजाना के बारे बारे मे बताया गया है इस तरीके से आप आसानी से जान सकते है की पीएम आवास योजना मे आपका नाम लाभार्थियो मे आया है की नहीं इसके साथ ही आप अपने गाँव और शहरे के लोगो का नाम शुचि मे आना देख सकते है।

इस तरीके से देश मे पीएम आवास योजना के सभी राजयों की लिस्ट निकली जा सकती है जैसे की माना आपका कोई जानकार दूसरे जिले आया राज्य मे रहता है तो उसको भी पीएम आवास योजना की लिस्ट निकाल कर बता सकते है या फिर इस आर्टिकल को फ़ेसबूक और व्हाट्स अप के जरिये भी आप शेयर कर मदद कर सकते है जिससे की उनको भी पीएम आवास योजना मे अपना नाम कैसे निकाला जाता है पता पढ़ जाए अपने विचार कमेंट बॉक्स मे लिखकर भी बताए

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *