उत्तर प्रदेश पीएम आवास योजना लिस्ट -Pmay 2020,|प्रधानमंत्री आवास योजना मे अपना कैसे देखे |
पक्का मकान योजना
उत्तर प्रदेश पीएम आवास योजना लिस्ट -Pmay 2020: आजकल एक आवाज हर आम जन के मुंह से सुना जाता है की सरकार को कम से कम हर आदमी
को पक्का मकान तो बनवा देना चाहिए सरकारो के जरिये अनेकों योजनाए चलाई जाता है जिनके जरिये आम जन को राहत मिलती है अपना जीवन जीने मे जैसा की हमारी नि : शुल्क दवा योजना जिसमे हर आदमी को सरकारी हॉस्पिटल मे इलाज की सुविधा दी है।पीएम आवास योजना भी एक ही योजना है जिसके जरिये आम जन को पक्का मकान देने की
सकल्पना की गयी है जिसमे सभी जुगगी झोपड़ी वालों और कच्चे मकान वालों को शामिल किया गया
है इस योजना मे भी दो श्रेणियों मे बाटा गया है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी (URBAN)
- प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण (RURAL )
साल 2015 मे इस योजना को शुरू किया गया जिसका नाम रक्खा गया था इन्दिरा आवास योजना
जिसमे कच्चे मकान वाले ग्रामीणो को आर्थिक सहायता देकर पक्का मकान बनाने की पहल की जाती थी ग्रांम पंचायत के स्तर पर आवेदन करवाया जाता था जिसका वेरिफिकेसन पंचायत स्तर के कर्मचारी करते थे जिसमे ज्यादा धांधली होती थी
इस गडबड़ी को रोकने के लिए हर पात्र व्यक्ति को उसका हक देने के लिए पीएम आवास योजना को पूरी तरह से केंद्र सरकार ने ऑनलाइन कर दिया और एक सरकारी वैबसाइट के जरिये ही
- इस पर आवेदन किए जाने लगे जिसके कारण आम आदमी को उसका हक मिलने लगा
- जैसा की शहरी और ग्रामीण दोनों को अलग अलग सबसिडी योजना बनाई गयी है।
पीएम आवास योजना पात्रता
जैसा की हर योजना मे शामिल किया जाने की पात्रता होती है इशी तरह से इस योजना के लिए भी पात्रता लिस्ट जारी की है जो इस प्रकार है
- मनरेगा मे काम करने वाले मजदूर जिनके पास कोई पक्का मकान न हो
- भीख मागने वाले और मेला ढोने वाले परिवार
- आदिम जन जातीय समूह
- वैधानिक रूप से मुक्त कराये बंधुआ मजदूर जिनके पास कोई पक्का मकान न हो
- बीपीएल परिवार जिंनका कच्चा मकान हो
- जो किशी तरह का आयकर नहीं देते मजदूर वर्ग
- जो किशी तरह का व्यवसाय कर नहीं देते है।
- जिन परिवारों की महीने की आय 10000 रुपए से कम हो
- वे परिवार जिनके पास लेंड लाइन फोन और रेफ्रीजरेटर नहीं हो ।
- जिस परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नोकरी मे न हो
- जिन परिवार के पास कोई भी दो पहिया या तिपहिया वाहन न हो
- जिनके पास सिचित भूमि 2.5 एकड़ से कम हो कोई कृषि उपकरण नहीं हो।
- जिनहोने अपने किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन 50000 रुपए से कम या नहीं ले रक्खा हो
पीएम आवास योजना मे सबसीडी
आवेदन करने के बाद सर्वे होने के बाद मे योगी पाये जाने वाले परिवारों को केंद्र सरकार F.T.O के जरिये पात्र उम्मीदवार के बैंक खातो मे पैसे जमा किये जाता है।
- पीएम आवास योजना ग्रामीण मे योजना की सबसिडी राशि 1.20 लाख जमा की जाती है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मे योजना की लाभ राशि 2.67 लाख जमा की जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट download
पीएम आवास योजना मे आवेदन करने के बाद कैसे पता लगे की जिस साल मे आवेदन किया गया था उसमे हमारा नाम आया है की नहीं उसके लिए हम pmay लिस्ट को download करेगे जिसका प्रोसेस इस तरह से है
- सबसे पहले पीएम आवास योजना की सरकारी वैबसाइट जिसका लिंक HERE पर क्लिक करेगे

- पीएम आवास योजना का होम पेज खुल जाएगा जिसमे REPORT नाम के ऑप्शन पर क्लिक करेगे
- उसके बाद मे beneficiary detail verificatin पर क्लिक करना है।
- उसके बाद मे एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे selection filters लिखा होगा

पीएम आवास योजना की लिस्ट download करने के लिए प्रोसेस
- सबसे पहले जिस राज्य का नाम जिसकी पीएम आवास योजना की लिस्ट download करना है select करेगे
- उसके जिले का नाम ,तहशील का नाम ,ब्लॉक /पंचयायत और गाँव का नाम भी सलेक्ट करना है।
- इसके बाद मे हमको जिस साल का लिस्ट देखना है उस साल को सलेक्ट करना है।
- अंत मे कॉलम मे क्लिक करने पर योजना का नाम भी सलेक्ट करना है जिसमे Pradhan Mantri Awas Yojana को चुनना है।
- इसके बाद खाली कॉलम आ जाएगा जिसमे तीर के निशान की तरह आए हुये सख्या को जोड़ बाकी जो भी शब्द बचे उनका लिखना है।
- अंत मे SUBMIT करना है इसके बाद पीएम आवास योजना लिस्ट 2019-20 download हो जाएगी
- जिसको download कर print कर लेना है।
पीएम आवास योजना की सरकारी वैबसाइट क्लिक
- सरकारी योजनाए जो आपको जानना जरूरी है क्लिक लिंक
- पीएम आवास योजना MP ग्रामीण लिस्ट कैसे देखे -PMAY 2020
पीएम आवास योजना
दोस्तो इस आर्टिकल मे जो आपको पीएम आवास योजाना के बारे बारे मे बताया गया है इस तरीके से आप आसानी से जान सकते है की पीएम आवास योजना मे आपका नाम लाभार्थियो मे आया है की नहीं इसके साथ ही आप अपने गाँव और शहरे के लोगो का नाम शुचि मे आना देख सकते है।
इस तरीके से देश मे पीएम आवास योजना के सभी राजयों की लिस्ट निकली जा सकती है जैसे की माना आपका कोई जानकार दूसरे जिले आया राज्य मे रहता है तो उसको भी पीएम आवास योजना की लिस्ट निकाल कर बता सकते है या फिर इस आर्टिकल को फ़ेसबूक और व्हाट्स अप के जरिये भी आप शेयर कर मदद कर सकते है जिससे की उनको भी पीएम आवास योजना मे अपना नाम कैसे निकाला जाता है पता पढ़ जाए अपने विचार कमेंट बॉक्स मे लिखकर भी बताए