उत्तर प्रदेश किसान कर्जा माफ योजना -Kisan Breaking News,सीएम योगी किसान कर्जमाफ़ी योजना

किसान योजना
उत्तर प्रदेश किसान कर्जा माफ योजना: जैसा की देश की रीढ़ की हड्डी कहा जाने वाला किसान दिन
रात अपने मेहनत से फसलों को लहराता है जिसके दम पर ही देश के अन्य कारोबारो के लिए कच्चा माल मिल पाता है और अनेकों श्रमिकों को भी उन कल कारखानो के कारण रोजगार मिल पाता है।जैसा की किसान अपने खेत मे बीज डालने से लेकर फसल मे खाद दवा आदि देने के लिए पैसो को उधार लेता है जैसे चाहे वो अपनी जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड से लोन ले या फिर किशि अन्य जगह से हर हाल मे किसान को तो कर्ज लेना ही पड़ता है। अपनी फसल को उगाने के लिए
- उत्तर प्रदेश को अन्न का कटोरा कहा जाता है क्योकि देश मे सबसे ज्यादा गेंहू उगाये जाते है।
- जैसा की इस प्रदेश मे ज़्यादातर जनता कृषि के कार्यो से जुड़ी है यानि खेती करती है।
- उनके परिवार का पालन पोषण खेती के काम से ही होता है।
- जब मोसम की मार के कारण फसल खराब हो जाती है तो किसान कर्ज मे घिर जाता है।
किसान कर्ज माफी योजना
चुकी किसान देश की अहम कड़ी है साथ ही देश मे लगभग जनसख्या का 75 % लोग खेती बाड़ी से जुड़े कामो से ही अपना जीवन बसर करते है उत्तर प्रदेश किसान कर्जा माफ योजना -Kisan Breaking News
- किसानो के कर्जे को उतरना एक बड़ी बात बन जाती है।
- क्योकि मोसम से फसल के खराब होने पर अन्न दाता के सामने दो दरवाजे खुल जाते है की
- या तो वो अपने जमीन को कर्ज चुकाने मे बेच दे या फिर अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर ले
- साधारण भोले भाले किसान दूसरा रास्ता अपना लेते है।
- किसानो के कर्जे को अगर सरकार किशि भी योजना का नाम देकर उनके किसान ऋण को न ले तो एशि योजना को किसान कर्ज माफी योजना कहते है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कर्ज माफी योजना
जैसा की सीएम आदित्य नाथ योगी ने अपने सीएम बनते ही किसान कर्जमाफ़ी की घोषणा की
जिसमे उन्होने किसानो के एक लाख तक के ऋण को माफ करने का वादा किया था अपने शपथ समारोह मे इस योजना का नाम किसान फसल ऋण मोचन योजना रखा है जिसका सरकारी वैबसाइट लिंक HERE
- इस योजना के जरिये लघु और सीमांत किसानो का एक लाख का लोन माफ किया जा रहा है।
- इस योजना के लिए कुछ नियम बनाए गए है जिसके कारण योग्य किसान ही लाभ ले सकता है।
- योजना का पूरा विवरण और शर्ते हिन्दी इंग्लिश मे उत्तर प्रदेश किसान ऋण मोचना की सरकारी वैबसाइट पर दे रक्खा है जिसको क्लिक करके भी देख सकते है।
किसान ऋण मोचन की शर्ते
- इस योजना मे 31 मार्च 2016 से पहले जिन किसानो ने ऋण लिया है उनको योजना के पात्र माना गया है।
- लघु और सीमांत किसानो को इस योजना मे शामिल किया जिनके पास दो हेक्टर तक की भूमि है।
- जिन किसानो ने फसल ऋण योजना मे ऋण लिया था और बैंक उत्तर प्रदेश मे स्थित है।
- किसान को लोन आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार दिया हुआ होना चाहिए
- किसान के नाम ही उस भूमि का जमीन डोकोमेंट्स होना चाहिए
- ऋण मोचन का काम करने के लिए एक वैबसाइट बना दी गाय है।
- जिस पाये आए किसान ऋण माफ के मामलो को एक समिति के अधिकारियों की समीक्षा होगी
- उसके बाद लघु और सीमांत किसानो को ऋण माफ किया जाएगा
- किसान अपने किए गए ऋण माफ आवेदन की जानकारी भी किसान ऋण मोचन वैबसाइट पर जाकर ले सकता है।
दोस्तो किसानो की मदद के लिए एक लाख कर्ज माफी योजना चलाकर सीएम आदित्य नाथ योगी जी
ने बड़ी पहल की है की किसान को मोसम के कारण होने वाले खराबे के कारण किशि तरह की बड़ी समस्या का सामना न करना पड़े इस योजना को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी किसानो तक इस योजना का लाभ पाहुच सके और किसानो की आय दुगुना करने की योजना को अमल मे लाया जा सके ।
सरकारी योजनाओ के लिंक
देश मे अनेकों योजनाए चल रही है जिनको समझाने का प्रयास कुछ लिंक से किया गया है
जिनको क्लिक करके आप जान सकते है उस सभी सरकारी योजनाओ को जो इस प्रकार है
किसान कर्जा माफ योजना उत्तर प्रदेश
किसानो की कर्ज माफी का पूरा का पूरा जानकारी सरकार के किसान कर्जा माफ मोचन योजना की वैबसाइट से आर्टिकल के अनुसार लिया जा सकता है चुकी ज़्यादातर किसान ऑनलाइन किसान कर्जा माफी योजना की जानकारी नहीं ले पते है तो वो संबन्धित विभाग से भी अपनी जानकारी ले सकते है।
इस आर्टिकल को शेयर करके अपने किसान साथियो को जरूर बताए और आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स मे जरूर अपनी राय दे हमारा प्रयास किसान योजनाओ की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है।