स्कॉलर्शिप न आने के कारण बड़ी खबर -Breaking News 2020,scholarship form mistake 2020 latest news
छात्रवृति योजना
भारत देश के सविधान ने हर आम और खास को आगे बढ्ने का मोका दिया है जिसमे पहला
मोका है सबको समान शिक्षा दिलाने का प्रयास चाहे वो अमीर हो चाहे गरीब हो देश ने सब समुदायो को समान रूप से आगे बढ्ने का मोका दिया है एसे मे स्कॉलर्शिप योजना भी एक गरीब तबके के छात्रों को आगे बढ्ने का मोका देने वाली योजना है जिसके जरिये छात्र अपनी पढ़ाई को बिना रोके धन की कमाई होने के बाद भी आगे करते रहते है क्योकि सरकार ने हर समुदाय के छात्रों को स्कॉलर्शिप की सुविधा दे रक्खी है ।
sc ,st ,ओबीसी बीपीएल के छात्रों को समाज कल्याण छात्रवृति देता है ।
अल्प्सख्यक को माइनारिटी के जरिये स्कॉलर्शिप मिल जाती है ।
स्कॉलर्शिप का आवेदन
जो छात्र विशेष इन केटेगरी मे आते है उनको ऑनलाइन आवेदन करना होता है जैसे की वो समुदाय विशेष से है और वजीफा चाहते है तो उनको किन किन डोकोमेंट्स की जरूरत होगी ।
सबसे पहले उनको जाति प्रमाण पत्र की जिसके जरिये वे जाति या समुदाय से जुड़े होने की पहचान कराते है ।
निवास प्रमाण पत्र जिसके कारण वे वहा के निवाशी होने की सत्यता बताते है ।
आय प्रमाण पत्र जिसके जरिये वो अपना वजीफा पाने के योग्य अपने आप को बताते है ।
आधार कार्ड जिसके जरिये वो अपनी पहचान नाम सहित बता पाते है की व्यक्ति जो स्कॉलर्शिप का आवेदन कर रहा है ।
आधार कार्ड वाला ही है कोई और नहीं है । जो उसके योग्य नहीं है ।
पिता है या नहीं की घोषणा पत्र
बैंक खाता जिसमे वो अपना वजीफा पाना चाहते है ।
दो वेध अधिकारियों के जरिये अपनी पहचान प्रमाणित करना जो सरकार से संबधित होते है
अपनी शिक्षा के प्रमाण पत्रो को दिखाना होता है ।
साथ ही अदा की जाने वाली फीस रशिदों को भी बताना होता है ।
ऑनलाइन स्कॉलर्शिप फोरम
जैसा की नाम से पता लग रहा है की हम विभाग विशेष मे स्कॉलर्शिप के फोरम का आवेदन करने जा रहे है तो सब ऊपर बताए गए डोकोमेंट्स हमारे पास होने चाहिए ।
सबसे पहले हम विभाग की वैबसाइट जैसा की समाज कल्याण की सरकारी वैबसाइट का लिंक है HERE पर क्लिक करेगे
इसके बाद पहुच जाएगे सरकारी विभाग की वैबसाइट पर उस पर चल रही सुचनाओ को देखेगे ।
यदि हमारी समझ मे कुछ नहीं आ रहा है तो हम टोल फ्री नमबर 1800 180 6127 पर कॉल कर सकते है ।
चुकी हमने अपनी sso id बना रक्खी है तो हम उसको लॉगिन करेगे ।
जिसके बाद हमारे सामने काफी डिपार्टमेंट की वैबसाइट के लोगो आ जाएगे ।
जिनको हम देखेगे की स्कॉलर्शिप का लोगो कोनसा है ।
जैसे ही हम क्लिक्क करेगे तो हमारे सामने समाज कल्याण का स्कॉलर्शिप का फोरम खुल जाएगा
जिसको हम सबको भर देगे व अपलोड किए जाने वाले डोकोमेंट्स को भी भली भाति मांगे गए सीजे मे अपलोड कर देगे ।
अंत मे सबमिट कर प्रिंट ले लेगे जिसको हमारी संस्था मे जमा करा देगे ।
जैसा की साधारणतया हम देखते है की साल में जब भी किसी भी क्लास में एडमिशन शुरू हो जाते है तो उनके स्कालरशिप का फॉर्म भी बाहरणे लगा जाता है।
लेकिन साल २०२१ में अभी भी आईटीआई के स्कालरशिप के फॉर्म पुरे नहीं भर पा रहे है इसका सबसे बड़ा कारन है की अभी तक भी आईटीआई के सभी कॉलेजों की कोर्स मेपिंग का काम पूरा नहीं किया गया है। जिसके कारन नए या पुराने छात्र जिन्होंने आईटीआई की स्कॉलरशिप का आवेदन भरने का प्रयास किया है चाहे किसी भी sso id से या किसी भी ई -मित्र कियोस्क के जरिये अभी तक फॉर्म पूरा सब्मिट नहीं हो पा रहा है।
संस्था की कोर्स मेपिंग का पूरा न होना।
बार बार आईटीआई एडमिशन की डेट का बढ़ना।
अत अब सभी छात्र जिन्होंने एडमिशन लिया है जान गए है की अब तक उनका छात्रवृति का फॉर्म क्यों नहीं भर पा रहा है।
Pingback: एलन मस्क भरने जा रहे जो टैक्स उस राशि में कितने है 0 की सख्या जाने -बड़ी खबर