आईटीआई रिज़ल्ट रीचेकिंग-ITI REULT RECHECKING METHOD 2020 , EXAM MISTAKE CHECKING,
ट्रेनिंग
आईटीआई परीक्षा जुलाई2019 मे हुई जिशमे सभी संस्था के छात्रों ने भाग लिया जैसा की हमारे एनसीवीटी बोर्ड ने सारे
आईटीआई रिज़ल्ट रीचेकिंग-ITI REULT RECHECKING METHOD 2020 , EXAM MISTAKE CHECKING,
आईटीआई परीक्षा जुलाई2019 मे हुई जिशमे सभी संस्था के छात्रों ने भाग लिया जैसा की हमारे एनसीवीटी बोर्ड ने सारे
देश मे OMR SHEET के जरिये आईटीआई की परीक्षा ली जिशमे सब ट्रेनिंग करने वाले छात्र जो की अब तक
साधारण तरह के एक्जाम देते आये ।
जैसा की आजकल कम्प्युटर का जमाना है जो काफी तरह से प्रचलन मे आ गया है जिशशे काम आसानी से और
जल्दी होने लगे है अब आईटीआई ने भी अपनी ट्रेनिंग मे एक सब्जेक्ट मे कम्प्युटर की जानकारी का जोड़ा है जिससे की
ट्रेनिंग करने वाले छात्र को भी नयी तकनीकी की मशीनों की जानकारी का मोका मिल सके और वो अच्छा से अच्छा
वेतन पा सके
एक कम्प्युटर के जरिये जाँची जाने वाली शीट है जिशमे छात्र अपना नाम और रोल नंबर भरता है साथ ही बिंदुनुमा गोलो
को नीली इंक के बॉल पेन से भरता है और प्रश्न पत्र के आन्सर को जो की OBJECTIVE TYPE मे पुछे
जाते है इनको सीरियल से करना होता है जिशमे सभी प्रश्नो हल करना होता है इशके साथ ही परीक्षा को
पारदर्शी बनाने के लिए QUESTION BOOK LET का नम्बर और सीरीज भी डालनी होती है ।
आईटीआई के छात्र ज़्यादातर अपने रोल नम्बर को सही तरीके से नहीं भर पाते है जिसके कारण क्प्म्पुटर उनकी कॉपी
चेक नहीं करता है और उनके आईटीआई का रिज़ल्ट जीरो दिखाता है ।
OMRSHEET मे सही सही गोलो को गहरा काला या नीला बतौये अनुसार करना है और साथ ही दोनों जगह
मिलाना है अंको के लिखे मे और गोलो मे एक ही अंक है या अलग अलग दोनों की जांच कर लेनी
चाहिए ताकि कम्प्युटर से जुड़ी हुई मशीन उसकी जाँच कर सके और छात्र की मेहनत बेकार न जाये उसका दिया
गया परीक्षा का मूल्यांकन सही सही हो सके ।
इशके लिए बोर्ड ने एक जाँच करने की प्रक्रिया चलायी है जिसमे छात्र को उसकी OMRSHEET की फोटोकोपी शिधे
छात्र की मेल आईडी पर भेज दी जाती है जिसमे उसकी पूरी की पूरी गलती जैसा की रोल नम्बर का गलत
भरा जाना या फिर जो गोले काले या नीले करने होते है उनका सही भरा गया है की नहीं की जानकारी आ
जाती है । आईटीआई रिज़ल्ट रीचेकिंग-ITI RESULT RECHECKING METHOD 2020
सबसे पहले छात्र को http://www.livelihoods.rajasthan.gov.in/content/livelihood/en/directorate-of-training-department.html#
पर जाना होगा लेटैस्ट NOTIFICATION मे से OMESHET की स्कैन कॉपी लेने के लिये फोरम व चालान की कॉपी को
DOWNLOAD करना होगा प्रति
सब्जेक्ट का चालान 250 रूपये का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से बनवाकर
RCVET के दिये गए पते पर अपनी मेल आईडी लगाकर भेजना
होगा एक्जाम देने वाला छात्र खुद की एक्जाम की स्केन कॉपी माँगा सकता है दूसरे छात्र की स्केन कॉपी
माँगेगा तो वह नहीं मिलेगी छात्र को अपनी मेल सही सही भरनी है ताकि उनको RCVET के जरिये भेजी गयी
मेल मिल जाये छात्र को अपने जरिये हुई गलती की जानकारी मिल सके ।
कोई भी छात्र जिसको आईटीआई की ट्रेनिंग की जानकारी की आवशयकता है को आसानी से सभी की सभी आईटीआई ट्रेनिंग की जानकारी मिल जाए इसके लिए वे देख सकते है इस वैबसाइट पर लिखा आर्टिकल जिसका नाम है आईटीआई ट्रेनिंग
जिसमे आईटीआई मे एड्मिशन कब होता है किस वैबसाइट पर जाकर छात्र अपना अपना प्रवेश के लिए फोरम भर सकते है । किस आईटीआई इंस्टीट्यूट मे भरना है जिनको सरकार के जरिये मान्यता है ।
आईटीआई ट्रेनिंग में रीचेकिंग को अब पूरी तरह से समाप्त किया गया है l उसका बड़ा कारण है की कोरोना काल के समय में अधिकांश होने वाले एग्जाम को अब ऑनलाइन कर दिया गया है l
जिसके कारण आईटीआई में होने परीक्षा को अब रीचेकिंग के दायरे से बाहर कर दिया है l जैसा की अब जो भी रिजल्ट आता है छात्र के ऑनलाइन एग्जाम के आधार पर आने लगा है जिससे की अब कोपी जांचने वाली क्रिया में होने वाली गलती की कोई भी संभावना नहीं रहती है l इसलिए यह निश्चित हो गया है की अब आईटीआई की होने वाली परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गलती नहीं होती है जिससे की छात्र की एग्जाम देने की कॉपी आदि को जांचना पड़े l