Advertisement

अल्प संख्यक छात्र वृति योजना ऑनलाइन

Advertisement

अल्प संख्यक छात्र वृति योजना ऑनलाइन,स्कॉलर्शिप ऑनलाइन योजना ,छात्रवृति ऑनलाइन योजना

अल्प संख्यक छात्र वृति योजना ऑनलाइन

देश मे अनेकों समुदाय है जिनके अलग अलग धर्म है जो अपने अपने समुदाय मे रहते है जिसमे उनके बच्चो को देश की स्कॉलर्शिप योजना से बड़ा वजीफा मिलता है । इस योजना मे हर साल ऑनलाइन आवेदन करना होता है । अल्प संख्यक छात्र वृति योजना ऑनलाइन

Advertisement

कोन कोन ले सकता है इस योजना का फायदा और कोन नही ले सकता है योजना का लाभ इस बारे मे जानेगे इस आर्टिकल को पढ़कर जिससे की हर अल्प संख्यक इस स्कॉलर्शिप योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सके ।

  • अल्पसंख्यक कोन है कैसे उनको इस योजना से लाभ दिया गया है ।

जैसा की इस योजना मे अल्प संख्यक को जोड़ा गया है जिससे की उनके पढ़ने वाले बच्चे को महंगी शिक्षा लेने मे कोई भी परेशानी नहीं हो जैसा की मुशलिम ,सीख ,ईसाई , जैन समुदाय के लोग जो कुल देश की जनसंख्या का आकलन करे तो सख्या मे बहुत ही अल्प है ।

  • इसलिए उनको अल्पसंख्यक का दर्जा दिया गया है ।
  • उनके पढ़ने वाले बच्चो को वजीफा लाभ देकर बड़ी शिक्षा लेने मे मदद की जाती है ।

Advertisement

आईटीआई मे छात्र वृति ऑनलाइन योजना

जैसा की की नाम से ही पता पढ़ रहा है की आईटीआई मे भी यानि की इस ट्रेनिंग के लिए भी अल्प संख्यक श्रेणी के छात्र को वजीफा योजना मे शामिल किया गया है । जिससे की इस योजना का लाभ सभी अल्प संख्यक लोग लेकर तकनीकी शिक्षा ले सके और देश का तकनीकी विकास कर सके । अल्प संख्यक छात्र वृति योजना ऑनलाइन

  • आईटीआई मे स्कॉलर्शिप के आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है ।
  • जिसको आईटीआई मे प्रवेश लेने के बाद भी ऑनलाइन भरा जा सकता है ।
  • अल्प सख्यक छात्र बिना फीस की रशीद के भी इसका आवेदन कर सकता है ।

ऑनलाइन आवेदन

इस योजना मे आवेदन अल्प सख्यक विभाग के जरिये किया जाता है जिसकी वैबसाइट का लिंक क्लिक कर जा सकते है छात्र खुद आवेदन कर सकता है ।

  • आवेदन के लिए किन किन दस्तावेज़ का उपयोग होगा जो इस प्रकार है ।
  • जैसे के दस्वी की मार्क शीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • अल्प संख्यक का प्रमाण पत्र
  • रंगीन पास पोर्ट फोटो
  • संस्था की रशीद फीस जमा करने की

इनको ऑनलाइन अपलोड करना है । जिसके बाद ऑनलाइन फोरम को सबमिट कर देते है। जिसके बाद एक पंजीकरण नमबर मिल जाएगा ।

Advertisement

ऑनलाइन आवेदन कब होता है

सभी आवेदन करने वाले छात्रों के दस्वी मे 50 % अंक होना चाहिए जब ही वो अल्प सख्यक विभाग मे वजीफा का लाभ ले सकते है ।

  • जिस भी शिक्षण संस्था मे अल्प सख्यक विभाग स्कॉलर्शिप लेना होता है ।
  • उसको नेशनल स्कॉलर्शिप पोर्टल पर अपना रजिस्टेशन करना होता है ।
  • जिसके बाद एक आईडी पासवर्ड जारी किया जाता है ।
  • इसके जरिये ही जब छात्र आवेदन संस्था मे आता है तो उसको आगे फारवर्ड किया जाता है ।
  • जिससे पता चलता है की छात्र कोनसे संस्था से कोनसा कोर्ष कर रहा है ।
  • इसको करने के लिए अल्प संख्यक विभाग मे जाकर संस्था का पंजीकरण करना होता है ।
  • जिसके बाद ही संस्था को लॉगिन आईडी और पास वर्ड जारी किए जाते है ।
Scholarship Status Rajasthan -छात्रवृति जानकारी राजस्थानक्लिक here
Nrega Job Card Listक्लिक here
दो माह का राशन बिन कार्ड के मिलेगा -बड़ी खबरक्लिक here

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये सब छात्रों को बताने का प्रयास किया गया है की छात्र को आसानी से वजीफा मिल जाएगी

साथ ही संस्था भी नेशनल पोरतल पर आसानी से समय रहते अपना पंजीकरण करा सकते है जिससे की उनके पढ़ने वाले सब के सब छात्रों को ऑनलाइन फोरम भरने मे कोई भी दिक्कत नहीं हो वे आसानी से छात्रों के भरे गए फोरम को वेरीफ़ाई कर सके ।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *