Uttarpradesh श्रमिकों को मिलेगे 1000 रुपए -Big News,मजदूरो को मिलेगे 1000-1000 रुपए बड़ी खबर

मजदूर कोरोना राहत योजना
Uttarpredesh श्रमिकों को मिलेगे 1000 रुपए -Big News : सभी देशो मे कोहराम मचा है कैसे जाने की हम बच पाएगे की
नहीं इशी शंका के चलते हुये देश की सरकार ने पूरे देश मे 21 दिन का लोक डाउन कर दिया है जिसके कारण मजदूर यानि श्रमिकों के सामने अपनी रोजी रोटी की समस्या सामने आ गयी थी
- इसको दूर करने और नगद राशि देने के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत
- सभी सभी श्रमिकों को लाभ देने का प्रयास किया गया है जो इस तरह है
- जैसा की सब जनधन खाता धारको को 500-500 रुपये दिये गए है ।
- साथ ही तीन महीने का राशन भी दिया जा रहा है ।
- बिलकुल नि शुल्क ताकि श्रमिक लोक डाउन का पालन न तोड़े ।
- जैसा की पहले भी श्रमिकों जिनमे मनरेगा श्रमिकों के खातो मे 1000–1000 रुपए डाले गए
- साथ ही जो भी पंजीकृत मनरेगा श्रमिक है ।
- उनको लिस्ट के जरिये शिधे ही खातो मे सहायता दी जा रही है ।
- इसके अलावा मनरेगा की प्रतिदिन दी जाने वाली देहाड़ी भी बड़ा दी गयी है ।
Uttarpradesh श्रमिकों को मिलेगे 1000-1000 रुपए
जैसा की श्रमिकों को और राहत देने के लिए कोरोना संकट मे सीएम आदित्य नाथ योगी ने बड़ी घोषणा की है।
- अब चुकी उत्तर प्रदेश मे कोरोना महामारी के चलते हुये सभी हॉट स्पॉट को सील कर दिया है ।
- यानि अब कोई भी व्यक्ति पूर्णतया पाबंद कर दिया है की वह केवल अपने घर मे ही रहे
- जिससे की फैला हुआ कोरोना का इनफेकसन और लोगो को संक्रमित न कर सके
- जिसके कारण मजदूरो को भी अब पूर्णतया अपने घर मे ही रहना होगा
इसलिए सीएम आदित्य नाथ योगी ने 11 लाख श्रमिकों को अब फिर से 1000-1000 रुपये की सहायता देने की घोषना कर दी है ताकि श्रमिकों को घर पर रहने पर भी आर्थिक सहायता मिलती रहे
कैसे मिलेगे श्रमिकों को पैसे
Uttarpradesh श्रमिकों को मिलेगे 1000-1000 रुपए कैसे तय होगा तो इसमे जो श्रमिक होगे वो लगभग मनरेगा श्रमिक जिनकी लिस्ट को हम इस लिंक क्लिक कर निकाल सकते है ।
- इस लिस्ट मे उत्तर प्रदेश के सभी जिले के पंजीकृत श्रमिक सामील है जो मनरेगा श्रमिक मे पंजीकृत है वो अपना जॉब कार्ड भी न्मिकल सकते है
- अपने जॉब कार्ड नाम सहित निकाल जाने पर वो ये तय कर पाएगे की मिलने वाला लाभ भी उनको मिलेगा
- प्रत्येक राज्य के श्रमिक अपने जॉब कार्ड को इन लिस्टों के जरिये निकाल सकते है।
मनरेगा की सरकारी वैबसाइट का लिंक क्लिक HERE