Pm Kisan Yojana Status उत्तर प्रदेश कैसे जाने,किसान सम्मान निधि बेनेफिसरी स्टेटस लिस्ट download , 2000 रुपए किस्त किसान खातो मे
कृषक किस्त योजना
Pm Kisan Yojana Status उत्तर प्रदेश कैसे जाने : कृषक देश की आबादी का 75 % है
अब जैसा की देश मे लोक डाउन चल रहा है तो पीएम गरीब कल्याण योजना के द्वारा किसानो के खातो मे 2000 रुपए की किस्त देने की घोषणा कर दी गयी है जिसके चलते फ़ंड ट्रान्सफर ऑर्डर का प्रयोग किया गया और किसानो के पीएम किसान सम्मान निधि किस्त को बैंक खातो मे जमा करा दिया गया है।
लेकिन कॉल डाउन के चलते हुये कैसे जाने की हमारा पीएम किसान सम्मान निधि किस्त का किसान स्टेटस
- जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि का पोर्टल अपडेट हो गया है।
- जिसमे से FARMER CORNER का ऑप्शन को हटा दिया गया है।
अब कैसे जाने की पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस क्या है इसके लिए कहा संपर्क करना होगा जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का उद्देशय ही लघु और सीमांत किसानो को आर्थिक सहायता देना है चुकी सीएम अदित्या नाथ योगी ने भी बताया है की
उत्तर प्रदेश के सभी किसानो के खातो मे पीएम किसान सम्मान निधि की राशि 2000 रुपए को भेज दिया गया है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अपडेट न्यूज़ Pm Kisan Yojana Status
कृषको को अधिक लाभ देने की योजना के नाम से जानी जाती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
जिसमे किसानो को सालाना 6000 रुपए देने के लिए किसानो को पंजीकृत होने की योजना है।
साथ 14 दिन मे किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर देने का आदेश भी जोड़ दिया गया है।
जिसमे तीन लाख रुपए तक का लोन देने का प्रावधान भी दिया गया है जो किसान के चल चलन के आधार पर है।
जैसा की किसान को शुरू मे 1.60 लाख रुपए देने की योजना है।
जिसको मय ब्याज देने पर बैंक दुसरा लोन 3 लाख तक दे सकता है।
किसान बेनेफिसरी स्टेटस कैसे जाने Pm Kisan Yojana Status
जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पीएम किसान पोर्टल को अपडेट करने पर उस पर से फार्मर कोर्नर का ऑप्शन हटा गया है।
अब चुकी अन्न दाता ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं होने के कारण और लोक डाउन होने के कारण कही पर भी आ जा नहीं सकता है अब कैसे जाने किसान अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पीएम किसान बेंने फिसरी स्टेटस
- इसके लिए किसान को अपने मोबाइल से पीएम किसान के हेल्प लाइन के नम्बर 1800 115526 पर फोन करना होगा
- सब किसान इस टोल फ्री नमबर पर कॉल कर सकते है इस पर टोल फ्री कर्मचारी बोलता है।
- जो किसान से उसके आधार कार्ड के नंबर को पूछता है। इसके अलावा मोबाइल नमबर भी पूछ सकता है।
- जब किसान अपने आधार कार्ड की सख्या बताता है तो हेल्प लाइन कर्मचारी
- किसान को उसका पीएम किसान का बेनेफिसरी स्टेटस की जानकारी दे देता है।
इस तरह कृषक अपने पीएम किसान का स्टेटस को घर बैठे ही जान सकता है साथ ही उनके पीएम किसान योजना मे कितनी किस्त जमा की जा चुकी है की जानकारी भी मिल जाने से वो 2000 रुपए की किस्त को
अपने बैंक खाते से निकालने के लिए जा सकता है।
पीएम किसान पोर्टल की वैबसाइट का सरकारी लिंक क्लिक कर जाने टोल फ्री नम्बर
सरकारी योजनाओ की जानकारी क्लिक कर जाने

दोस्तो इस आर्टिकल के जरिये हर संभव जानकारी देने की कोशिश की गयी
जिसके कारण किसानो को घर पर ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किसान स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी किसान अपने पीएम किसान सम्मान निधि मे आई है किस्तों की जानकारी कर पाएगे और लोक डाउन के कारण आ रही खर्चे की परेशानी को आने वाली पीएम किसान 2000 रुपए की किस्त से दूर कर पाएगे साथ ही
इस आर्टिकल को शेयर कर अन्य किसानो की मदद करे घर बैठे किसान बेनेफिसरी स्टेटस देखने मे ।