Advertisement

50 हजार पीएम किसान सम्मान निधि योजना -अगर किसान है जाने बड़ी खबर

Advertisement

50 हजार पीएम किसान सम्मान निधि योजना -अगर किसान है जाने बड़ी खबर,पीएम किसान योजना लोक डाउन मे कितनी राशि मिल सकती है।

50 हजार पीएम किसान सम्मान निधि योजना -अगर किसान है जाने बड़ी खबर

Pm किसान

किसानो को बढ़ी लाभ राशि मिले इसके लिए लोकडाउन मे किसानो ने पीएम किसान

Advertisement

सम्मान निधि की राशि जो की साल मे 6000 रुपए लिए है 50000 लेने के लिए क्या क्या किया है अगर आप जानना चाहती है सारी जानकारी तो इस पेज को शुरू से अंत तक पढे साथ ही इसमे जो योजना के बारे मे बताया गया है उनको भी जाने

लोकडाउन मे किसानो को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है जिसमे किसान के सामने जहा अपनी फसल को काटने को मजदूर नहीं मिल रहे है साथ ही सब्जिया जो की वो ऊंचे भाव मे दिल्ली जैसे शहर मे जाकर बेचते थे सिमाए सील किए जाने से उनको भी नहीं बेच पा रहे है

किसानो को 2.30 लाख करोड़ लोन सहकारी बैंक से -अगर किसान है तो जाने -बड़ी खबर

Advertisement
  • इस कारण से किसानो को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है की खेत मे ही फसल खराब हो रही है
  • इस सब्जी की फसल को बोने के लिए महंगे खाद बीज लिए थे
  • अब ये फसल नहीं बिकने से किसान कर्ज नहीं चुका पा रहा है।
  • किसान ने अपने किसान क्रेडिट कार्ड पर भी लोन लिया है ।
  • जिसकी भी किस्त 31 मई तक देने के लिए कहा गया है।
  • इस योजना मे किसान को लाभ मात्र साल का 6000 रुपए
  • किसान ने माना 1.60 लाख का कर्जे लिया साल का
  • इस 6000 रुपए साल से वो किसको किस्त दे किसान क्रेडिट कार्ड की या फिर जिससे बीज खरिदा है उनकी
  • या फिर बिजली के बिल को भरे जिसको उसको चुकता करने का नोटिस मिल चुका है ।
  • अब किसान करे तो क्या करे साथ ही जीवन यापन के लिए उसको घर का खर्च भी चलाना होता है।

किसानो को 50 हजार रुपए मिले पीएम किसान सम्मान निधि साल

विभन्न कृषि संगठनो ने मांग की है की किसानो को इस समस्या से निजात दिलाने के

लिए किसानो की पीएम किसान सम्मान निधि की सालाना किस्त को बढ़ा दिया जाए

  • जिसमे सबसे पहले पहल की थी स्वामीनाथन फ़ाउंडेशन ने जिसमे बताया की
  • किसान को लोक डाउन की परेशानी से बचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की सालाना किस्त को बढ़ाया जाए
  • उत्तरा खंड के जसपुर मे किसान यूनियन ने भी 4 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया है।
  • जिसमे एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन मे कहा की गन्ने का भुगतान किया जाए
  • साथ ही किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि की 50000 रुपए साल की किस्त दिलाई जाये।
  • जिससे किसानो को हुई क्षति को पूरा किया जा सके साथ ही किसान की आय दुगुनी करने के लिए इसको जरूरी बताया

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pmksny)

देश के किसानो के आर्थिक विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा मे दिसम्बर 2108 मे इस योजना की सुरुवात थी

Advertisement
  • इस योजना के अनुसार लघु किसानो को साल का 6000 रुपया देने है ।
  • जिसमे 2000-2000-2000 रुपए की तीन किस्ते चार माह के हिसाब से देने का नियम रखा है ।
  • अब चुकी किसान को इसके लिए अपने किसान होने का सबूत भी देने को कहा
  • अपनी जमीन और आधार कार्ड ,बैंक खाते और मोबाइल नमबर से
  • इस योजना मे पीएम किसान वैबसाइट पर पंजीकरण अनिवार्य किया।
  • जैसे जैसे किसान अपना पंजीकरण करते गए उनको लाभ राशि खातो मे भेजते गए
  • साथ ही जिनके पंजीकरण मे कोई तकनीकी कमी थी उसको भी किसान को किसान स्टेटस के जरिये बताया गया

पीएम किसान सम्मान निधि की शर्ते

पीएम किसान मे केवल एसे किसङ्को शामिल किया जिसके पास छोटी सिचित भूमि है जैसे की दो हेक्टर

  • जिस किसान के पास कोई भी अतिरिक्त आय का साधन नहीं है जैसे की सरकारी नोकरी या दस हजार की पेन्सन
  • जो किसान सरकार के किशि भी आय कर के दायरे मे नहीं आता है।
  • ऐसा किसान न तो कोई सरकारी वकील है न ही कोई डॉक्टर न किशी तरह का कोई कर्मचारी है ।
  • लघु किसान न कोई MLA,MP,MEYAR है पीएम किसान योजना मे आवेदन कर सकता है
  • इस योजना मे आवेदन के लिए सरकारी वैबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपना रजिस्टेशन कर सकता है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना -Pm Kisan Scheme

लोक डाउन से हुई क्षति की पूर्ति के लिए किसान को क्या क्या राहत देने चाहिए जैसा की किसान क्रेडिट कार्ड की किस्त को माफ किया जाए औए नए सिरे से लोन दिया जाए इस बात को भी किसानो के समूह ने अपने अपने स्तर से राज्य सरकारो और केंद्र सरकारो को बताने का प्रयास किया है।

50 हजार पीएम किसान सम्मान निधि योजना -अगर किसान है जाने बड़ी खबर

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल मे किसानो को लाभ दिलाने के लिए क्या क्या मांगे की है सरकार से जाने क्या किसान को लाभ दिया जा सकता है सरकार से

आर्टिकल मे किसानो के हित मे क्या क्या कदम किसान संगठन उठा रहे है जन पाएगे जिनके लागू किए जाने पर किसानो को लाभ मिल पाएगा

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *