Advertisement

Pm Kisan Samman Nidhi 2000 रूपये खातो मे जमा -Kisan News

Advertisement

Pm Kisan Samman Nidhi 2000 रूपये खातो मे जमा -Kisan News,किसान योजना 2000 रूपये खातो मे सबके डाला

8 करोड़ किसानो को 2000 रूपये

Pm Kisan Samman Nidhi 2000 रूपये खातो मे जमा -Kisan News: जैसा की आए दिन खबर आ रही

Advertisement

है की कोरोना के कारण 21 दिन का लोक डाउन चल रहा है जिसके कारण तरह के काम धंधे बंद पड़े है आम आदमी खर्चो को लेकर परेशा है। इस कारण से किसान भी परेशा है चुकी पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की योजना चलायी थी किसानो को सालाना 6000 रूपये देने के लिए जिसके चलते किसान अपनी फसल ण चलने पर भी कुछ खर्चा पानी यानि प्रत्येक चार महीने मे 2000 रूपये ले पाते है अपने बैंक खातो मे इस योजना की अब की बार पाँचवी किस्त आने वाली है

  • पीएम किसान सम्मान निधि मे पाँचवी किस्त लगभग आकड़ों की माने तो 8 करोड़ किसानो को मिलने का है।
  • जैसा की 21 दिन का लोक डाउन हो जाने से आम जन के साथ किसान भी परेशा है।
  • इसको देखते हुये पीएम गरीब कल्याण योजाना से सबको राहत दी गयी है ।
  • चुकी पीएम किसान योजना भी आमजन किसान योजना है।
  • इसलिए इसमे मिलने वाली 2000 रूपये की किस्त को भी शामिल कर लिया गया
  • अब चुकी किसानो के बैंक खाते उनके आधार कार्ड से लिंक है इसलिए सब किसानो के खातो मे F. T.O से पैसा भेजा जा रहा है।

किसानो के खातो मे 2000 रूपये नहीं आने का कारण

जैसा की किसानो ने पीएम किसान सम्मान निधि मे अपना पंजीकरण किया है लेकिन उनके खातो मे 2000 रूपये की पाँचवी किस्त नहीं आ पायी है। कारण

  • सबसे पहला कारण हो सकता है किसान अपना आधार कार्ड को बैंक खातो मे लिंक नहीं करा पाये हो
  • जैसा की 31 मार्च लास्ट डेट थी अपना अपना आधार कार्ड को बैंक खातो से लिंक करने की संभवतया ये कारण हो सकता है।
  • दूसरा जिन किसानो ने अपना पेन कार्ड लिंक नहीं किया है
  • आधार कार्ड से तो उनकी भी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अटक सकती है।
  • 31 मार्च तक करे काम – वरना इन किसानो को नहीं मिलेगा Pm Kisan Samman Nidhi Adharcard LINK SCHEME

किसान का Bank IFSC CODE ठीक न होना

पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 रुपए की किस्त न आने का बड़ा कारण बन सकता है ।

Advertisement
  • आपकी बैंक कॉपी मे छपा गलत IFSC CODE जिसको आप बैंक मे जाकर जांच सकते है।
  • जो बैंक अधिकारी से पूछ सकते है।
  • जिसको किसान अपना फोरम मे वैबसाइट पीएम किसान क्लिक कर खोलकर ठीक कर देगा
  • तो उसकी 2000 रुपए की किस्त आ जाएगी
  • जिसमे kisan status का ऑप्शन खुल जाएगा
  • अपने आधार नंबर ,मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर भर कर GET DATA पर क्लिक करते ही
  • किसान का फोरम खुल जाएगा
  • जिसमे IFSC CODE या बैंक अकाउंट को अपडेट कर गलती सुधारी जा सकती है ।

कृषक नाम अलग अलग होना

किसान के पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 रुपए नहीं आने का बड़ा कारण किसान के आधार कार्ड मे नाम की स्पेलिंग का अलग होना

  • जैसा की किसानो का नाम ज़्यादातर देहाती होता है और उनके अनपढ़ होने के कारण
  • आधार कार्ड सेंटर पर नाम माना गील्या राम है जिसकी स्पेलिंग GEELA RAM लिख दी जाती है
  • इस अंतर के कारण बैंक का खाता गील्या राम है तो दोनों डोकोमेंट्स मे किसान का नाम मिसमेच हो जाएगा
  • जिस कारण से किसान के बैंक खाते मे पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं आ पाएगी
  • इस समस्या का निदान किसान अपने आधार कार्ड को अपडेट करना
  • यानि नाम को पुन SPELING ठीक कराकर कर सकते है ।

किसान आधार नंबर का सही ना भरना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फोरम भरते समय यदि आधार कार्ड के नंबर ठीक न भरे जाए तो भी 2000 रुपए की राशि खाते मे नहीं आ पाती है।

  • इसके लिए भी किसान को पुन अपना फोरम पीएम किसान की सरकारी वैबसाइट पर क्लिक कर खोलना होगा
  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर से अपना फोरम ओपें कर
  • सही सही आधार कार्ड के नंबर डालने होगे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

देश के लघु सीमांत किसानो के लिए चलायी जाने वाली योजना जिसको पीएम मोदी मे दिसंबर 2018 मे किसानो के लिए जारी की थी

Advertisement
  • जिसमे किसानो को प्रति चार माह मे 2000-2000 रुपए की किस्त देने की योजना है।
  • इस योजना मे उन कृषको को सामील किया गया है जो मुख्यत आय कर के दायरे मे नहीं आते है।
  • किशी सरकारी पद पर भी नही हो
  • 2 हेक्टर से ज्यादा सिचित जमीन का मालिक न हो एमएलए ,एमपी ,मेयर पद पर न हो

किसान कैसे करे सभी गलतियों को दूर

कृषक कम पढ़ा होने के कारण सभी गलतियो को पकड़ नहीं पाता है अत उसको ई मित्रा के सेंटर या

अटल सेवा केंद्र पर अपना पंजीकृत नंबर ले जा कर पीएम किसान सम्मान निधि का पूरा का पूरा फोरम चेक करा लेना चाहिए

सभी किसान अपनी पीएम किसान सम्मान निधि की समस्या का निदान कर पाये सब के सब 8 करोड़ किसानो को बिना रुकावट के 2000 रुपए की किस्त मिल जाए आर्टिकल लिखने का यही उद्देश्य है इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर कर किसानो को आने वाली समस्या का निदान करने मे सहायता करे

अन्य जरूरी योजना क्लिक कर देखे

इस आर्टिकल के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त 2000 रुपए की जानकारी देने का प्रयास किया है।

उम्मीद है इस आर्टिकल के जरिये किसानो को अपनी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आयी है या नहीं आई की जानकारी मिल जाएगे फिर भी कोई दिक्कत आती है तो पीएम किसान मोबाइल App से पीएम किसान बेनेफिसरी का स्टेटस जान सकते है।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *