Pm Awash Yojana मे नाम देखे आधार कार्ड से,प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट मे नाम देखे आधारकार्ड से

आवास योजना
देश की असख्य जनता की रात फूट पाट पर कटती है इनमे से कुछ लोग रेल की पटरी के पास
ही परेशान होकर झुग्गी झोपड़ी बना लेते है।साथ ही गंदे माहोल मे रहने को मजबूर हो जाते है जिसके कारण उनका स्वस्थया भी खराब होने लग जाता है अनेकों बीमारिया लग जाती है। इन समस्याओ को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नाम से आवास योजना चलाई गयी Pm Awash Yojana मे नाम देखे आधार कार्ड से
- इस योजना मे आवास योजनाओ के रूप मे आवेदन करने वाले को सहायता राशि दी जाने लगी
- इस राशि के जरिये शहरी और ग्रामीण युवक जिनहोने आवेदन किया है लाभ राशि दी जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना जैसा की नाम से सोचते है हमारे प्रधान मंत्री के आवास के बारे मे
हो सकता है बात करेगे जबकि ये योजना आम बीपीएल और कम आय वाले लोगो को पक्का मकान देने की योजना है । इस योजना को भी दो भागो मे बाटा गया है ।Pm Awash Yojana मे नाम देखे आधार कार्ड से
- पीएम आवास योजना शहरी (urban )
- पीएम आवास योजाना ग्रामीण (Rural )
जैसा की जो लोग शहर मे रहते है उनको शहरी योजना मे शामिल किया गया है
- इसके तहत मिलने वाली लाभ राशि आवेदन करने वाले को दी जाती है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण (Rural )
इस योजना मे जब ग्रामीण क्षेत्र मे आवेदन किया जाता है तो उनको पीएम आवास योजना ग्रामीण मे शामिल किया जाता है और आवेदन करने वाले को सर्वे मे सही पाये जाने पर लाभ राशि दी जाती है।
योजना की शर्ते
इस योजना मे आवेदन करने के लिए आवेदक को कुछ योग्यता होना जरूरी है।Pm Awash Yojana मे नाम देखे आधार कार्ड से
- सबसे पहले उस युवका की आयु 18 साल हो हो उसके पास कोई भी पक्का मकान न हो
- इसके साथ ही उसके पास आधार कार्ड और कम आय होने का आय प्रमाण पत्र हो ।
- इसके साथ ही बीपीएल वर्ग के लोग भी आवेदन कर सकते है।
- योजना मे आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन करना होता है।
- इस योजना मे आवेदन करने की सरकारी वैबसाइट लिंक क्लिक कर सकते है।
योजना मे परिवर्तन
पीएम आवास योजना मे सबको पक्का आवास बनवाने के सन्कल्प से चलाई गयी योजना है इसमे अब बने बनाए आवास सरकार के जरिये दिये जाते है।
- योजाना मे आवेदन करने वाले को पक्का फ्लेट दिया जाने लगा है।
- जिसमे आवेदक को बैंक से लोन भी दिया जाता है ताकि 10 साल मे किस्त अदा की जा सके
- इस योजना मे आवासो की बड़ी श्रुखला बनाई जाती है।जो सर्वे और लॉटरी के जरिये अलोट किए जाते है।
- Pm Awash Yojana मे नाम देखे आधार कार्ड से
Pm Awash Yojana मे नाम देखे आधार कार्ड से
अब चुकी आवेदन कर दिया गया है पीएम आवास योजना मे तो हम कैसे पता करे की योजना के लाभार्थियो मे हमारा नाम आया है की नहीं
- इसके लिए हमको किशी बिचोलिये की जरूरत न पड़े इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन सुविधा दी है।
- सबसे पहले हम अपने पीएम आवास योजना की सरकारी वैबसाइट लिंक पर क्लिक करेगे
- जो हमको चित्र मे दिखाये पन्ने पर पहुचा देगी
- जिसमे आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर उसको सलेक्ट कर देगे
- इसके साथ ही हम आवेदक के आधारकार्ड के नमबर को लिखेगे साथ ही आधार कार्ड के नाम को भी लिखेगे
- अगले कॉलम मे दी गयी शर्तो को पढ़कर नीचे के ऑप्शन पर क्लिक कर देगे
- इसके बाद CHECK पर क्लिक करेगे तो हमारे सामने pmay की लिस्ट खुल जाएगी
- जिसमे हमारा आवेदन लाभ योजना मे शामिल किया गया है या नहीं सामने नाम सहित आ जाएगा।
Pm Awash Yojana मे नाम देखे आधार कार्ड से
इस योजना को संक्षिप्त रूप से PMAY के नाम से भी जाना गया है। दूसरे शब्दो मे आम आदमी को पक्का मकान योजना भी कहते है।
महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी ले एक क्लिक करके
दोस्तो इस योजना के जरिये भारत सरकार ने सबको पक्का आवास की सुविधा देने का प्रयास किया है और आर्टिकल के जरिये योजना को आप की जानकारी मे लाने का प्रयास किया है ।
आप भी इस आर्टिकल को शेयर कर किशी जरूरत मंद तक योजना को पहुचाए इतना सा निवेदन है आप से हमारा
नाम राकेश साहनी गाँव सढ़वाड़ा जिला दरभंगा बिहार हम लोग बहुत गरीब मजदूर हैं और ईट भट्ट मे काम करते थे बन्द हो गया है और मेरा पास पैसा भि निहि है परिवार बहुत परेशान हैं और डेली कमा के खाने वाले हैं और कोई सहायता नहीं मिला है पीऐनबी बैक है जन-धन योजना का लाभ नहीं मिला है पीऐनबी बैक है जन-धन योजना का लाभ नहीं मिला है गरीब मजदूर हैं और ईट भट्ट मे काम करते थे बन्द हो गया है और मेरा पास पैसा भि निहि है परिवार बहुत परेशान हैं और डेली कमा के खाने वाले हैं और कोई सहायता नहीं मिला है
आप श्रम विभाग में जा कर अधिकारी से मदद मांगे