Nrega Job Card List Udisa 2020 -महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा

Nrega Job Card List Udisa 2020 -महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा,नरेगा जॉब कार्ड से प्रवाशी मजदूर को लाभ व विवरण कैसे जाने

योजना का नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड
उद्देश्य 100 दिन की निश्चित मजदूरी काम देना
लाभ लोक डाउन मे रोजगार गाँव मे दिया जाना
पंजीकरण ग्राम पंचायत के जरिये
मजदूर पहचान नरेगा जॉब कार्ड सख्या कार्ड सहित

भारत देश जनसख्या की दृष्टि से विश्व मे दूसरे स्थान पर आता है इसको देखते हुये देश के नागरिकों को रोजगार देना एक बड़ा ही ज़िम्मेदारी का काम है जिससे की देशवाशी आसानी से रोजगार कर भरपेट भोजन पा सके इस उद्देशय की पूर्ति के लिए ही देश मे रोजगार देने की गारंटी का एक अधिनियम बनाया गया जिसको नरेगा नाम से जाना गया जिसमे हर आम जन जो मजदूरी कर सके 100 दिन का रोजगार देने का प्रावधान रखा गया जैसा की आम मजदूर को रोजगार दिया जा सके ।

आगे चलकर इस योजना को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम नाम 2009 मे दे दिया गया इस योजना से गरीब मजदूरो को पंजीकरण कर रोजगार देने के लिए एक जॉब कार्ड बनाया जाता है जिसको नरेगा जॉब कार्ड के नाम से जाना जाता है मजदूर के बारे मे पूरा विवरण इस कार्ड से मिल जाता है जैसा की उसका नाम पता और कब उसने अपना पंजीकरण कराया है जिसमे उसको मजदूरी करने का रिकॉर्ड भी जाना जा सकता है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

Nrega Job Card List Udisa 2020 -महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा
Nrega Job Card List Udisa 2020 -महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा
  • गरीब परिवारों मे श्रमबल को नरेगा मे पंजीकृत कर उनको गाँव मे होने वाले
  • तालाब मरम्मत और पर्यावरण सुधार जैसे काम मे मजदूरी कराई जाती है ।
  • जिससे गाँव के बेरोजगार युवा को उनके घर पर ही रोजगार मिल जाता है ।
  • खेती मे काम न रहने पर भी युवको को रोजी रोटी का काम मिल जाता है ।
  • जिससे युवा श्रमिकों का शहर की और रोजगार के लिए आगमन को रोका जा सका है ।
  • खेती कार्य न रहने पर भी ग्रामीणो को रोजगार मिल जाता है उनको आर्थिक लाभ मिलता है।

लोक डाउन मे रोजगार नरेगा से

बेरोगार श्रमिक जब इस कोरोना महामारी के कारण अपने गाँव मे पहुच रहे है जिसके कारण गाँव मे उनको रोजगार न मिलने की समस्या पैदा हो गयी है की कैसे इन श्रमिकों को रोजगार दिया जा सके कैसे इनके परिवारों को भोजन मिल पाएगा इस दिशा मे भी श्रमिकों को नरेगा योजना ने बड़ा सहारा दिया है जैसे की बड़े स्तर पर गरीब मजदूरो को पंचायत समिति मे नरेगा योजना मे पंजीकृत करके रोजगार दिया जा रहा है।

नरेगा जॉब कार्ड

मजदूर को मजदूरी करने के लिए जो पहचान पत्र जारी किया जाता है उसको नरेगा जॉब कार्ड के नाम से जाना जाता है जिसमे मजदूर का विवरण भी अंकित होता है इसको कैसे पा सकते है तो उसके लिए आपको जाना होगा नरेगा की सरकारी वैबसाइट पर जिसमे हर मजदूर का डाटा फीड रहता है।

Nrega Job Card List Udisa 2020 -महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा

नरेगा जॉब कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले नरेगा की ओफ़्फ़िसियल वैबसाइट पर https://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx कर जाएगे

जॉब कार्ड का साल के अनुसार निकालना

Nrega Job Card List Udisa 2020 -महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा
Nrega Job Card List Udisa 2020 -महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा

नरेगा योजना से लगातार गांवो मे जाने वाले श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है जिससे कोरोना महामारी मे भी श्रमिकों को कुछ हद तक रोजगार दिया जा रहा है उनको गाँव मे ही रोजगार मिल जाने से भोजन के लिए जरूरी खर्चा मिल पा रहा है । लोक डाउन मे नरेगा श्रमिकों की रोजगार की संजीवनी बन गया है क्योकि ये योजना केंद्र सरकार के जरिये चलाई जाती है इसलिए इस योजना का लाभ सभी राज्य अपने गांवो मे आने वाले प्रवाशी श्रमिकों को दे रहे है।

Nrega Job Card List Udisa 2020 -महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उड़ीसा

नरेगा मजदूरी योजना देश भर मे लागू है इस योजना मे जो भी रजिस्टेशन करा चुके श्रमिकों को पीएम आवास योजना मे भी लाभ दिया जाता है जैसा की पीएम आवास योजना मे नरेगा श्रमिक को 2.67 लाख तक की सबसिडी मिल जाती है लेकिन श्रमिक को अपना नरेगा जॉब कार्ड भी लगाना होता है सब राज्य के नरेगा श्रमिक भी इशी तरह से नया राज्य लिस्ट मे सिलैक्ट कर अपना जिला और ब्लॉक गाँव भर कर नरेगा का जॉब कार्ड download कर प्रिंट कर सकते है ।

इस आर्टिकल की मदद से आप जान गए है की narega.nic.in पर होम पेज पर जॉब कार्ड पर माऊस से क्लिक करके अपना राज्य चुन अपना अपना नरेगा जॉब कार्ड निकाला जा सकता है इस आर्टिकल को हर नरेगा श्रमिक तक शेयर करे जिससे की वे भी अपना अपना नरेगा जॉब कार्ड को download कर मिलने वाली श्रमिक योजना का लाभ ले सके ।

इस तरह से इस योजना का सबसे अधिक फायदा मिल है गांव के युवा को जिनको अपने घर पर ही रोजगार मिलने की उम्मीद बन जाती है जिससे वह शहर की भागदौड़ के आलावा अपने परिवार के साथ भी रह पाता है।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *