आओ तुम्हें घर छोड़ दु -सोनू सूद,प्रवाशी मजदूरो को घर छोड़ने की पहल सोनू सूद के जरिये ,177 Airlift kerala Giral
प्रवाशी मजदूर घर वापशी योजना
कोरोना महामारी के चलते घर वापशी की योजना ही आम मजदूर की मूशिबत बन गयी है जिसके कारण मजदूरो को घर के लिए पैदल ही हजारो किलोमीटर की दूरी तय करनी पड रही है कारण है सबसे बड़ा यातायात के साधनो का न चलना
आम मजदूर का रोजगार तो लोड डाउन ने पहले ही छिन लिया जिसके कारण उनके पास खाने का सामान लेने के पैसे भी नहीं है जिसके कारण उनको भूखे ही पैदल अपने बच्चों के साथ चलना पड़ रहा है
- पीएम गरीब कल्याण योजना मे राशन तो दिया गया लेकिन घर जाने का कोई भी सहायता नहीं दी गयी
- जिसके कारण मजदूरो को कोई भी रास्ता नजर नहीं आया अपने घर जाने का तो बिना पैसा पैदल ही चल दिये
- साथ ही मजदूरो को रोजागर नहीं लगने के कारण समस्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है ।
- हलकी स्पेशल ट्रेन के जरिये मजदूरो को उनके राज्य मे भेजा जा रहा है ।
- लेकिन मजदूर अधिक है और ट्रेन मे बिना पंजीकरण के यात्रा नहीं कराई जा रही है ।
- जिससे हताश मजदूर भी पैदल यात्रा कर रहे है ।
प्रवाशी मजदूर का अपने घर जाने का पंजीकरण न कर पाना
हालाकी सभी राज्यो ने अपने प्रयास कर मजदूरो को बसो से पंजीकरण कर भी उनके राज्य भेजा जा रहा है।
जैसा की राजस्थान सरकार ने उत्तरप्रदेश के मजदूरो को अतिरिक्त बस लगाकर भी भेजा जिसके कारण भाड़ा आदि मे उत्तरप्रदेश सरकार ने ही दिया था
- मजदूर कम पढे लिखे है उनको पंजीकरण करने का कोई भी जानकारी नहीं है ।
- ज़्यादातर पंजीकरण मे आधार कार्ड जैसे दस्तावेज़ मांगे जा रहे है जिनके बिन पंजीकरण नहीं हो रहा है ।
- https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdl8mhZAqkkDvKS_taaBYEEBdyyrAcYAquqCvEorQFKuLaODQ/viewform
- इस लिंक से केवल झारखंड जाने का फोरम भर पाता है ।
- इस तरह ही अलग अलग राज्य का घर जाने का फोरम भी अलग अलग है ।
सोनू सूद का टिवीटर के जरिये हेल्प करना
सोनू सूद ने अपने टिवीटर अकाउंट पर ही लोगो को हेल्प मांगने की कह रहे जिसका लिंक है
- केरला से भी 169 लडकियो को ऐरलिफ्ट से भी उनके घर भिजवाया है।
- सभी राज्याओ के प्रवशी मजदूरो को भी बसो से भेज रहे है ।
सोनू सूद हेल्पलाइन मजदूरो को घर जाने के लिए
अभिनेता सोनू सूद ने एक टोल फ्री नमबर जारी किया है जिस पर कोई भी मजदूर अपने बारे मे घर जाने की जानकारी दे सकता है
- 1800 1213711 जिसको डायल कर जानकारी दे सकते है ।
- https://www.instagram.com/p/CArWTnaAwYk/?utm_source=ig_embe
इस तरह असल जिंदगी मे हीरो का रोल निभा रहे है पर्दे पर विलेन का रोल निभाने वाले सोनू सूद लोग इनकी तुलना सुषमा स्वराज से भी करने लग गए है ।
- Lok Down घर वापसी मजदूरो की -Corana News
- Pm Kisan-गाँव लोटे मजदूरो के खाते मे आयेगे पीएम किसान के 6000 रुपए जानिए कैसे
सब मजदूरो को घर पहुचाने के इस पुनीत कार्य ज्यादा से ज्यादा भाग ले और हर मजदूर तक इस आर्टिकल को शेयर कर दे
ताकि समय रहते हर आम जन को उसके घर तक पहुचाया जा सके
आओ तुम्हें घर छोड़ दु -सोनू सूद
आर्टिकल का उद्देशय

सिनेमा जगत के पर्दे पर विलेन का रोल अदा करने वाले सोनू सूद ने आम मजदूरो को किस तरह अपने जेब के पैसो से घर पहुचा दिया है
कितना बड़ा काम उन्होने आम मजदूरो के लिए किया और कर रहे है
- मजदूर कैसे पहुचे अपने गाँव सोनू सूद की मदद से
- साथ ही मजदूर आज भी उनसे अपनी घर जाने की मदद मांग सकते है ।
आम मजदुर को उसके घर तक पहुंचाने का जो काम अभिनेता सोनू सूद ने किया है वह सराहनीय है उनकी इस काम को लेकर देश भर में प्रशंसा हो रही है साथ ही वे अब रियल जिन्दंगी के हीरो के रूप में भी जाना जाने लगे है।
राशन बाटना
जैसा हाल किसी का छिपा नहीं है मजदुर का जिनके पास खाना बनाने का राशन भी नहीं है जिनको अब काफी संस्थाओ जरिये राशन दिया जा रहा है।
जैसा जैसा कोरोना महामारी के कारण लोगो का रोजगार समाप्त हो गया है उनके सामने खाने का संकट पैदा होने लगा