Advertisement

किसानों को मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ – Pm Kisan News

Advertisement

किसानों को मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ – Pm Kisan News, kisan update, kisan scheme, kisan samman yojana, PM fasal bima yojana

किसानों को मिलेगा लाभ

किसानों को मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ: किसान हर मोसम मे अपनी फसल को तैयार करता है जिसमे सर्दी मे पाले से बचाने के लिए आगे जलाता है तो गर्मी मे फसल बचाने के लिए बार बार सिंचाई करता है ।

Advertisement
  • किसान को बारिश मे अपनी फसल को बचाने का विकल्प है ग्रीन हाउस
  • जैसा की लगभग किसानो को बैंक लोन भी दिया जाता है ग्रीन हाउस योजना मे ।
  • लेकिन जिन किसानो ने ग्रीन हाउस नहीं बनाया वो फसल के नुकसान से कैसे बचे ।

इसके लिए सरकार फसल बीमा योजना लागु की है जिससे आम किसान को फसल के ख़राब होने पर भी भरी हानि का सामना न करना पड़े।

बारिश से मुश्किल मे किसान

जैसा कि हाल ही मे बारिश हो रही है जिसके कारण किसान अपनी मेहनत से तैयार फसल की खराबी होते देख रहे है कारण है की बड़े भू भाग मे जहा पर किसानो ने गेंहू और सरसों की फसल बो दी थी अब कई बार बारिश के होने के कारण किसानो की फसल मे पानी भरा रहने के कारण पोधे पीले पड गए है और गेंहू की बलिया काली पड गयी है ।

  • इस मोसम मे होने वाली बारिश के कारण किसान की दलहन ,
  • तिलहन समेत गेंहू के लिए खराबी का कारण बनी हुई है ।
  • जिन किसानो ने बारिश से पहले सिंचाई की तो वो फसल के पौधे गिर गए है हवा के चलने से।
  • साथ ही आलू और सरसों की फसल मे पानी गिरने से नुकसान हो गया है ।
  • पकी है सरसों हो खेत मे ही निकल गयी है ।
  • एक परिवार एक नोकरी योजना

साधारणतया किसान को जो हानि होती है वो है अधिक बारिश का होना या बाढ़ या ओलावृष्टि होना जिसके कारण किसान को फसल की पूरी की पूरी हानि होती है।

Advertisement

इसलिए फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसान को किसी भी कारण से होने वाली फसल की हानि को रोकना या न होने देना रखा गया है।

किसान फसल बीमा योजना

बारिश से मुश्किल मे किसान -बड़ी खबर –Pm Kisan News जैसा की आम जानकारी है की किसान अपनी फसल का बीमा करा देता है तो फसल बीमा के तहत किसानो को बारिश से मुश्किल मे किसान होने पर होने वाली फसल बरबादी की पूर्ति को बीमा की कम्पनी भरपाई करेगी

किसानों को मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ - Pm Kisan News
किसानों को मिलेगा फसल बीमा योजना का लाभ – Pm Kisan News
  • जैसा की किसान पीएम फसल बीमा योजना की सरकारी वैबसाइट का लिंक है HERE
  • जिसके जरिये किसानो की फसल का बीमा कर दिया जाता है जैसा की सरकार उनकी बीमा किस्त भर देती है ।
  • किशि कारण जैसा की बारिश औले आदि के कारण फसल को नुकसान होता है तो किसानो को नुकसान की पूर्ति कर दी जाती है ।
  • किसान खुद भी अपनी फसल का बीमा बीमाफार्म ऑनलाइन भर सकता है और बीमा राशि जमा करा सकता है ।
  • बीमा राशि का हिसाब भी वैबसाइट से केलकुलेट कर सकता है ।
  • REPORT CROP LOSS भी देख सकता है और नुकसान का claim कर सकता है ।
  • अपने बीमा फार्म का application status भी देख सकता है ।
  • कोई तकनीकी समस्या आये उसका भी हल जान सकता है ।
  • BEEMA HELPLINE मे अपनी समस्या का समाधान भी पूछ सकता है ।

फसल बीमा योजना का पूरा पूरा लाभ किसान दिया सके इसके लिए किसान का पंजीकरण किया गया है जिससे की वाले लाभ को कोई भी अन्य बिचौलिया न ले सके।

Advertisement

यह भी पढ़े

अधिक जानकारी के क‍िसान भाई सम्‍बन्धित व‍िभाग में सम्‍पर्क करें या सम्‍बन्धित व‍िभाग की साइट पर जायें। साइट हमने आपको नीचे दी हुई हैं।

किसान को फसल बीमा जानकारी देने के लिए नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन भी किया जाता है समय समय पर न्यूज़ पेपर में भी विज्ञापन दिया जाता है।

किसान को फसल बीमा योजना के हर पहलु का लाभ मिल जाये सरकार बीमा कम्पनियो को तरह से पाबंद करती है।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *