Advertisement

किसान क्रेडिट कार्ड के लोन मे मिली सोगात -31 मई तक ब्याज नहीं देना -Pm Kisan Yojana

Advertisement

किसान क्रेडिट कार्ड के लोन मे मिली सोगात -31 मई तक ब्याज नहीं देना -Pm Kisan Yojana

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

किसान क्रेडिट कार्ड के लोन मे मिली सोगात -31 मई तक ब्याज नहीं देना -Pm

Advertisement

Kisan Yojana:पीएम किसान योजना जैसा की किसानो के जीवन मे उम्मीद की किरण बन कर आई है इसमे लघु किसानो को पंजीकृत किया गया है जिसमे प्रति किसान को अपने डोकोमेंट के अपलोड करने से लेकर अब तक के समय की पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त दी जा रही है

  • पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकृत किसानो को 14 दिन मे किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर दे दिया
  • इस योजना मे किसानो को 1.60 लाख का लोन बिना किशी गारंटी के दिया गया

किसान क्रेडिट कार्ड

किसानो को बैंक के जरिये कृषि कार्यो के लिए लोन लेने के लिए एक एटीएम कार्ड के जैसा कार्ड जारी किया जाता है।

  • इस कार्ड को किसानो को उनकी भूमि के आधार पर बनाकर दिया जाता है।
  • किसान अपनी फसल को बोने मे आने वाले खर्चे को देखकर बैंक लोन जारी करता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लोन मे मिली सोगात

जैसा की किसानो को लोक डाउन होने के कारण सरकार ने पहले 31 मार्च तक किसान क्रेडिट कार्ड लोन की जमा होने वाली किस्तों को 31 मई जमा करने की छुट दी गयी थी

Advertisement

अब चुकी लोक डाउन को तीन मई तक कर दिया गया है जिसके कारण किसान को को

एक बड़ी सोगात दी जा रही है ।

  • किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानो ने लोन ले रखा है लोक डाउन के कारण
  • उसकी किस्त जमा करने मे 31 मई तक का समय दिया गया है।
  • इस लोक डाउन को कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण आगे बढ़ा दिया गया है।
  • इसलिए आरबीआई ने एक बड़ी छुट किसानो को दी है की अब मई तक का ब्याज क्रेडिट कार्ड लोन वालों से नहीं लिया जाएगा
  • जैसा की पीएम किसान सम्मान निधि मे पंजीकृत किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए थे
  • अब चुकी किसानो को इस लोन को 9 % की दर से दिया जाता है।
  • इस योजना मे किसान को सबसिडी भी दी जाती है तो किसान को लोन मात्र 4 % ब्याज पर ही पड़ता है।
  • किसानो को कार्ड पर बिना गारंटी के 1.60 लाख का लोन किसान क्रेडिट कार्ड पर दिया जाता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानो को 3 लाख तक का लोन दिया जाता है।

Pm Kisan Yojana

पीएम किसान योजना को समझने के लिए इन बिन्दुओ को पढ़ा जा सकता है ।

Advertisement
  • उनमे मई तक ब्याज नहीं लिया जाएगा इस बात को ऐसे समझ सकते है
  • की किसानो का लोन किस्त मई से तीन महीने पहले पूरी हो
  • गयी लेकिन लोक डाउन होने के कारण किसानो को
  • किस्त जमा करने के लिए 31 मई का समय भी दिया गया है।
  • इन तीन महीने का किस्त जमा करने का ब्याज भी अदा करना था
  • लेकिन आरबीआई ने किसान क्रेडिट कार्ड के लोन पर अतिरिक्त समय यानि तीन माह का ब्याज माफ कर दिया है।
किसान क्रेडिट कार्ड के लोन मे मिली सोगात -31 मई तक ब्याज नहीं देना -Pm Kisan Yojana
किसान क्रेडिट कार्ड के लोन मे मिली सोगात -31 मई तक ब्याज नहीं देना -Pm Kisan Yojana

इस आर्टिकल के जरिये किसानो को आरबीआई ने जो राहत दी है की जानकारी देने का प्रयास किया है जिससे की लोक डाउन मे किसान परेशान न हो

आर्टिकल की की जानकारी सही है इसके लिए बैंक मे भी संपर्क कर ले जिससे की किसानो को आरबीआई के आदेशो की सटीक जानकारी सके

pm kisan goverment website Link

आर्टिकल का उद्देशय

इस आर्टिकल के जरिये किसानो को आसानी से जानकारी मिल पाएगी की किस तरह से किसान सरकारी बैंक से नई नई फसल उगाने के लिए पैसा ले सकते है।

आर्टिकल के जरिये सरकार की किसान को बैंक से पैसा मिलना और लौटने के बारे में बताया गया है जिससे की किसान आसानी से बड़ी राशि को कम ब्याज पर ले सके और आसानी से लोटा भी सके जिससे की खेती करने में उसके लिए आसानी हो जाये।

Advertisement

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *