आईटीआई ट्रेनिंग जानकारी

iti training,INDUSTRIAL TRAINING KYA HAI ?,I.T.I की पूरी जानकारी हिन्दी मे ,आईटीआई ट्रेनिंग जानकारी

आईटीआई

आजकल देश मे बड़ी बड़ी शिक्षा के कौरस चल रहे है ऐसे मे आईटीआई का नाम भी हमारे सामने आता है तो हम नहीं जाना पाते है की आईटीआई क्या है कैसे होती है । आईटीआई ट्रेनिंग जानकारी

आईटीआई की पूरी की पूरी ट्रेनिंग ,कोन कोन कर सकता है आईटीआई की ट्रेनिंग और कोन नहीं कर सकता है आईटीआई की ट्रेनिंग ,कितने पढे लिखे कर सकते है आईटीआई ट्रेनिंग को ,कितने आयु के लोग कर सकते है कैसे होता है ट्रेनिंग का पूरा समय ,कोन कोन से काम को शिखा जाता है ,कितने समय मे शिखा जा सकता है ।iti training

  • देश मे चल रहे कारखानो मे ट्रैंड कारीगरों की आवश्यकता होती है ।
  • जिसकी पूर्ति करने के लिए देश के छत्रों को तकनीकी ज्ञान दिया जाता है ।
  • इस तकनीकी ज्ञान देने वाले कॉलेज को ही आईटीआई नाम दिया गया है ।
  • आईटीआई की पूरी ट्रेनिंग करने के लिए साल के शुरू मे आईटीआई ट्रेनिंग सेंटर मे एड्मिशन लेना होता है ।
  • आईटीआई केए ट्रेनिंग करने के लिए छात्र या
  • छात्रा की आयु कम से कम 14 साल की और 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए
  • आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार छुट मिल जाती है । जैसे की एससी ,एसटी ,ओबीसी बीपीएल ,सेनिक और विधवा महिला को
  • इसके अलावा कुछ सीट पर हंडिकेप्ट को भी तय रहती है ।
  • जैसा की हर भारतीय अपना आवेदन कर सकता है ।
  • आईटीआई ट्रेनिंग जानकारी

इस तरह से आम छात्र आसानी से आईटीआई की ट्रेनिंग ले सकता है और देश को तकनीकी देश बनाने मे मदद कर सकता है ।

आईटीआई ट्रेनिंग मेथड

  • आम आदमी 8 या दस्वी पास होना चाहिए आईटीआई मे ट्रेनिंग के लिए ।
  • किशी भी ट्रेनिंग का समय का ट्रेड के अनुसार टाइम एक साल या दो साल का तय होता है ।
  • आईटीआई मे एड्मिशन ऑनलाइन फोरम के जरिये होता है जिसका वैबसाइट लिंक है here
  • इस पर ऑनलाइन अपने आधारकार्ड से पंजीकरण करके फोरम को भरना होता है ।
  • जिसके बाद एड्मिशन फीस का चालान भी जमा करना होता है ।
  • इसके बाद फोरम को successfully submit करना पड़ता है ।

फोरम प्रिंट का कौन्शलिंग मे जमा करना

जब फोरम को ऑनलाइन आईटीआई सरकारी या निजी को select करते हुये भर देते है तो दी गयी तारीख पर सिलैक्ट की गयी ।

आईटीआई मे अपने डोकोमेंट का वेरिफिकेसन और टूसन फीस को जमा करना होता है जब फीस आदि जमा हो जाती है तो छात्र का आईटीआई का एड्मिशन होना कोनफर्म मन लिया जाता है । iti training

आईटीआई ट्रेनिंग जानकारी
आईटीआई ट्रेनिंग जानकारी

अंत मे छात्र को दी गयी डेट से आईटीआई मे क्लास लेने को आना होता है चुकी आईटीआई मे अब ट्रेनिंग करनी है और तकनीकी ज्ञान लेना है साथ ही लगाने वाले theory ,wc,ed ,es आदि की क्लास लेनी होती है जब ही कारीगर असली कारीगर बनता है ।

आईटीआई रिज़ल्ट जानकारी

जैसा की हम सभी जानते है की कोई भी ट्रेनिंग जिसमे किसी भी तरह का सर्टिफिकेट जारी किया जाता है । सबका एक्जाम लगाया जाता है जिसके बाद एक्जाम मे भाग लेने वाले सभी छात्रों का परीक्षा का परिणाम जारी किया जाता है ।

जिसको हम सभी रिज़ल्ट नाम से जानते है जैसे आईटीआई का एक्जाम चाहे वह ऑनलाइन लगे या ऑफलाइन लगे सबका आईटीआई के बोर्ड के जरिये रिज़ल्ट जारी किया जाता है ।

सबका रिज़ल्ट ncvt mis नामक वैबसाइट पर डाला जाता है जिसमे छात्र अपना रजिस्टेशन नमबर डालकर पास फ़ेल का आईटीआई परीक्षा का रिज़ल्ट जान सकता है ।

आईटीआई की परीक्षा अगस्त 2021 जानकारी

जैसा की अभी तक कोरोना की महामारी के कारण आईटीआई की परीक्षा नहीं लग पायी है जिसके कारण सभी के सभी आईटीआई की ट्रेनिंग लेने वाले ट्रेनी यानि की छात्र भी परेशान है ।

अब एक जानकारी डिजिटी भारत सरकार ,नई दिल्ली के जरिये परीक्षा फोरम भरने की दी गयी है जिसको आपको बताने जा रहे है ।

जो इस प्रकार है । सूचना दिनाँक 30 जुलाई 2021 के तहत राजकीय /प्राइवेट आईटीआई के सीबीटी परीक्षा (दिसंबर 2020 -अप्रैल 2021 )के पूरक प्रशिक्षणार्थी एव उक्त सीबीटी परीक्षा नहीं दे सके प्रसिक्षणार्थियों की सीबीटी परीक्षा दिनाँक 23/08/2021 से प्रारम्भ होगी तथा वार्षिक /डुयल / सेमेस्टर पद्धति के तहत भूतपूर्व प्रसिक्षणार्थियों की प्रयोगिक एव इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा दिनाँक 13/09/2021 से प्रारम्भ होगी ।

सीबीटी परीक्षा फोरम भरने का लिंक है https://nimionlineadmission.in/dgt/#/examfee पर निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा । आईटीआई ट्रेनिंग जानकारी

आईटीआई परीक्षा फी जमा जानकारी

जैसा की अब बारी आती है ऐसे आईटीआई ट्रेनियों की जो वार्षिक / ड्यूल /सेमेस्टर पद्धति की प्रयोगिक एव इंजीनियरिंग ड्राइंग मे भाग लेने वाले सभी आईटीआई ट्रेनी परीक्षा शुल्क परीक्षार्थी द्वारा sso id अथवा ई मित्रा कियोस्क के जरिये जमा करा सकते है ।

इस फोरम को भरने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2021 है। आईटीआई की एक्जाम के लिए अब एक परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है जिसमे अब आईटीआई ट्रेनिंग की बेक की परीक्षा 23 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी उसके बाद की परीक्षा सितमबर के महीने मे लगेगी जिसमे आईटीआई प्रकटिकल की परीक्षा दी जाएगी ।

Share this:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *